Satyavan Samachar

आधी रात में एसपी के अचानक पहुंचने से पुलिस कर्मियों का फूल रहा है हाथ पांव !

सब ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर..

तेजतर्रार नवागत पुलिस कप्तान डाॅक्टर कौस्तुभ द्वारा बीट व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से लगातार क्षेत्र भ्रमण किया जा रहा है आधी रात में अचानक बीट पर पहुंच कर ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों से जहां मुलाकात कर रहे हैं वहीं नदारत रहने वालों पर सख्त कार्यवाही भी कर रहे हैं जिससे पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है सूत्रों के अनुसार रविवार की आधी रात में पुलिस कप्तान डाॅंक्टर कौस्तुभ टाण्डा नगर क्षेत्र छज्जापुर चौंकी पर पहुंचे जहां ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर कमर बन्द कर सोते हुए मिले जिस पर पुलिस कप्तान ने कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दिया पुलिस कप्तान द्वारा ज़ुबैर चौराहा चिंतौरा चौराहा चौक घंटाघर आदि का भी औचक निरीक्षण किया बताते चलेंकि नवागत पुलिस कप्तान डाॅक्टर कौस्तुभ अपनी तेजतर्रार क्षवि के लिए पूरे प्रदेश में पहचाने जाते हैं और अपनी इसी क्षवि के अनुसार जनपद में पुलिस बीट व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए देर रात्रि में स्वयं जनपद के विभिन्न थानों के भ्रमण करते हैं विशेष बात ये है कि पुलिस कप्तान के रात्रि भ्रमण को गुप्त रखा जाता है जिसके कारण यदपि श्री कौस्तुभ कभी भी कहीं भी पहुंच कर औचक निरीक्षण करते हैं आधी रात में पुलिस कप्तान के अचानक निरीक्षण से पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मचा हुआ है

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

दमोह जिले में लगातार 10 वर्षों से अवैध शराब का कारोबार कर रही महिला लीलाबाई के पास से भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पुलिस की संयुक्त छापामार कार्रवाई में में बरामद हुई दो पेटी से अधिक अवैध शराब !

जिला दमोह मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश के दमोह जिले से जहां पर हिंडोरिया थाना अंतर्गत बांदकपुर चौकी क्षेत्र के बलारपुर ग्राम में एक महिला द्वारा लगातार अवैध शराब का व्यापार किया जाता है जिसे भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा कई बार पकड़वाया गया उसी क्रम में इस बार भी भगवती मानव कल्याण संगठन के

Read More »

पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नसीरपुर में NAS रेडीनेस माड्यूल-3 एवं कक्षा -5 वीं व 8वीं बोर्ड की सत्र -2023-24 की अंक सूची का वितरण !

आज दिनांक 28-11-2024 को पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नसीरपुर में CAC महोदय श्री रामबाबू मेहरा जी के द्वारा जन शिक्षा केंद्र नसीरपुर के अन्तर्गत आने वाले सभी शासकीय प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय के सभी संस्थाप्रधानों को NAS रेडीनेस माड्यूल-3 एवं कक्षा -5 वीं एवं 8 वीं की गत वर्ष -2023-24 की अंक

Read More »

जी हां बजरंग सेवा समिति द्वारा चतुर्दश सुंदरकांड पाठ का आयोजन।

अजीतमल औरैया। अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत सी.ओ. कॉलोनी कस्बा अजीतमल में जी हां बजरंग सेवा समिति द्वारा चतुर्दश सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अशोक कुमार दुबे के निज निवास पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सनातनियो में धर्म का प्रचार प्रसार करना तथा प्रत्येक धार्मिक स्थलों पर विलुप्त होते

Read More »

सुप्रीम कोर्ट ने चुनावों के दौरान फिजिकल बैलेट सिस्टम शुरू करने की मांग वाली जनहित याचिका खारिज की।

 जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अवगत कराया कि सुप्रीम कोर्ट ने इंजीलवादी डाॅ. केए पाॅल द्वारा दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) खारिज कर दी। जिसमें भारतीय चुनावों में फिजिकल बैलेट पेपर से मतदान फिर से शुरू करने की मांग की गई थी। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति पीबी वराले की पीठ ने मामले

Read More »