ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर..
विकसित भारत संकल्प यात्रा के समारोह के दौरान भियांव विकास खण्ड के कटका नूरपुर कलां ग्राम पंचायत में उमड़ी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों की भीड़, मोदी की गारंटी का स्थलीय भौतिक सत्यापन भी होता आया नजर
संकल्प यात्रा के रथ पर लगी एलसीडी के जरिए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से जहां लोग हुए रुबरु, प्राथमिक विद्यालय नूरपुर कलां के छात्र छात्र-छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखान करते कई लघु नाटिका एवं प्रहसन तथा लोक गीतों के जरिए लोगों को किया जागरूक एवं रोमांचित
भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुनील कुमार श्रीवास्तव हेड़ मास्टर प्राथमिक विद्यालय नूरपुर कलां श्री देव यादव ग्राम प्रधान नूरपुर कलां संजय राजभार
आदि लोगों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना समेत कई अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से प्रमाण पत्र का किया गया वितरण, लाभार्थियों ने खुद योजनाओं से मिले लाभ की दी सार्वजनिक रूप से जानकारी, मोदी एवं योगी की की सराहना
बाल विकास समेत विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई थी स्टाल एवं प्रदर्शनी, समारोह में आधा दर्जन से अधिक महिलाओं की की गई गोद भराई
ने विकसित भारत के लिए अपना अपना योगदान करने के लिए दिलाया शपथ, सभी ने हाथ आगे कर ली शपथ
अंत में ग्राम प्रधान संजय राजभार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किया धन्यवाद