शेखूपुर जैनपुर स्थित। प्राथमिक विद्यालय की मौजूदा हालात बहुत ही जर्जर हैं ! कई बार बच्चे इसमे बैठने से भी डरते हैं जब प्रधानाध्यापक से बात की तो उन्होंने बताया कि मैने शासन को लिखित रूप में पत्र दिया परन्तु इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई !ग्राम प्रधान क कहना हैं कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता हैं ! इस लिए शासन से कहना हैं की नया इस्टीमेट बनाकर इसको अमल में लाया जाए स्कूल भवन में मोटी मोटी दरारे आ गई है ! और जर्जर हालत में क्या सरकार कोई बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रही !
REPORT DINESH SUKLA AURAIYA