Satyavan Samachar

अंधेरी रात में चोरों ने दो गांव को बनाया अपना शिकार

ब्रेकिंग न्यूज़ औरैया:

औरैया बिधूना कोतवाली क्षेत्र पता चौकी के क्षेत्र के गांव तरेई एवं नगर क्षेत्र गांव फक्कड़पुर देर रात हुई चोरी की घटना बढ़ते सर्दी के चलते चोरों ने गांव में धावा बोल दिया चोरी करने के बाद गांव तरई में घर के मुख्य दरवाजे से कपड़े से मुंह बांधकर भाग निकले कर ! सुबह जब गांव फक्कड़पुर का निवासी आत्म प्रकाश सोकर उठता है तब लोगों को बताता है कि मेरे घर पर चोरी हुई है

पीड़िता ने थाने में चोरी का प्रार्थना पत्र दिया घटना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है 2-थाना क्षेत्र की पता चौकी क्षेत्र गांव तरई निवासी अश्वनी कुमार पुत्र राम सिंह बाथम के घर में ! बदमाशों ने जीने के रास्ते घर में उतर गए कमरे की कुंडी खोलकर उसमें रखी अलमारी का ताला तोड़ दिया ! अश्वनी कुमार के बताने से अलमारी में रखे जेवरात जिसमें सात सोने की अंगूठी एक जोड़ी बृजबाला एक जोड़ी बाला। कमर की कजानी तीन जोड़ी पायल एक ओम 17500 नगद छोरी ने पर कर दिए !

गृह स्वामी के अनुसार लगभग 2 लाख की चोरी हुई है घटना वाली रात में अश्वनी कुमार अपनी पत्नी सीमा देवी पुत्र आर्यन घर के बाहर वाले कमरे में सो रहे थे!

सुधीर सिंह राजपूत :

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »