कां0दीपू कुमार शर्मा की की गई भावभीनी बिदाई
दीदारगंज-आजमगढ
दीदारगंज थाना में तैनात कां0 दीपू कुमार शर्मा के थाना बिलरिया गंज में स्थानांतरण पर थाना दीदारगंज परिषर में बिदाई समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर पुलिस स्टाफ तथा क्षेत्रीय लोग उपस्थित होकर उन्हें फूलमालाओं से लाद कर अंगवस्त्रम भेंटकर भावभीनी बिदाई दी इस अवसर पर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कां0दीपू कुमार के उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर एस आई प्रमोद कुमार, एसआई राजीव रतन सिंह, हे0का0 संजय मौर्य, रणविजय, संजय राजभर, शम्मू,सुबास चौहान, सलीम, फरमान, राजकुमार यादव, सत्य प्रकाश चौहान सहित तमाम क्षेत्रीय संभ्रांत लोग उपस्थित थे।

आजमगढ़ थाना पवई पुलिस को गैंगस्टर एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी ।
आजमगढ़ थाना पवई पुलिस को गैंगस्टर एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी । पूर्व की घटना का विवरण वादी प्रदीप कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी








