Azamgarh
विकासखंड मार्टीनगंज के अंतर्गत शारदा सहायक खंड 23 से सुरहन गांव को सिंचित करने वाले माइनर में हैट न होने के कारण पानी ज्यादा आने से दर्जनों किसानों की गेहूं की फसल आलू चना मटर डूब गया किसानों ने दो दिनों से माइनर के मुहाने को बोरियों में मिट्टी भर के बांधने का काम कर रहे हैं लेकिन पानी रुक नहीं रहा है जिसके कारण बालमुकुंद तिवारी विनय शुक्ला श्याम कुमार तिवारी विनय मिश्रा आशुतो त्रिपाठी श्याम बहादुर सिंह गोपाल तिवारी की फसल पूरी तरह पानी में डूबी हुई है पानी रुकने का नाम नहीं ले रहा है जिससे किसानों को लाखों रुपए का नुकसान होने जा रहा है वही वही दालसिंगार तिवारी रामाश्रय तिवारी बालमुकुंद के दरवाजे तक पानी पहुंच रहा है जब इस संबंध में एसडीओ नहर विभाग विवेक सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सुरहन माइनर हैट बना था जो टूट गया है उसे बनाने के लिए टेंडर हुआ है गेट भी बनकर तैयार है जैसे नहर बंद होगी हैट का निर्माण कर दिया जाएगा वहीं किसानों की डूबी हुई फसल को देखने तहसील का कोई अधिकारी और कर्मचारी नहीं पहुंचा जिसके कारण किसानों में आक्रोश व्याप्त है