ब्रेकिंग न्यूज औरैया
नन्हे बच्चों ने क्रिसमस व गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम मनाया जमकर की मस्तियां
पी बी आर पी अकैडमी दिबियापुर के बच्चों ने 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस और क्रिसमस डे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया
गणित ज्ञान की प्रतिभा का हुनर दिखाया वैदिक ज्ञान से लेकर गणित के महत्व पर प्रकाश डाला गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती रीना गौतम महिला थाना प्रभारी काकोर औरैया वशिष्ठ अतिथि इंडियन एंड आर्मी लेफ्टनेट सूर्यकांत मिश्रा
सर्वप्रथम मां सरस्वती मां भारती ज्ञान श्रीनिवास रामानुजन आयंगर के छायात्री समझ दीप प्रचलित कर पहचान बनाना उद्देश्य है
क्रिसमस डे के बारे में उन्होंने बताया कि इस तरह योजनाओं में बच्चोंहर धर्म त्योहारों के प्रति जानकारी रहती है एवं एक्टिव बच्चे रहते हैं
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सौरभ कश्यप प्रशांत पोरवाल संगीता दीक्षित रिचा निशारश्मि दिव्या रुचि अंजलि सुमित उन अध्यापक कर मौजूद रहे
सुधीर सिंह राजपूत
