Satyavan Samachar

पांच नदियों के पवित्र संगम पंचनद धाम को तीर्थ स्थल और पर्यटन हब का दर्जा मिलने का रास्ता साफ

पंचनद पर्यटन एवम प्रवास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष की केंद्रीय पर्यटन एवम रक्षा राज्य मंत्री से महत्वपूर्ण मुलाकात पर्यटन एवम रक्षा राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र !

औरैया।

प्रदेश के ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश के और यहां तक कि संपूर्ण विश्व में एकमात्र पवित्र पांच नदियों यमुना, चंबल, सिंध, पहूज और क्वांरी के पवित्र महासंगम पंचनद धाम जो आज तक तीर्थ और पर्यटन स्थल बनने के लिए अभी तक मोहताज था लेकिन अब इसका रास्ता अब साफ होता दिखाई दे रहा है क्योंकि इसके लिए पंचनद पर्यटन एवं प्रवास ट्रस्ट के संस्थापक / राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सेंगर ने केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री से मुलाकात कर इसका रास्ता और प्रशस्ति कर दिया है।

बताते चलें की संपूर्ण विश्व में इकलौते पवित्र पांच नदियों यमुना, चंबल, सिंध, पहूज और कुंवारी के मिलन से बनने वाले पवित्र महासंगम पंचनद धाम जहां अति प्राचीन, पौराणिक, धार्मिक, एवं ऐतिहासिक स्थल महाकाल महाकालेश्वर मंदिर जहां महाभारत काल में पांडवों के अज्ञातवास के समय भीम द्वारा महाकाल की स्थापना हुई, बाबा साहब मंदिर जहां तुलसीदास जी का पदार्पण हुआ तथा वहां कुछ समय रुक कर उन्होंने महा ग्रंथ रामायण के कुुछ अंश लिखे और मंदिर के तत्कालीन महंत श्री मंजू वन को दाहिनावर्ती शंख प्रदान किया तथा पास में ही स्थित सेंगर राजघराने के किले जगम्मनपुर का देहरी रोपण कर वहां के तत्कालीन राजा को दाहिनावर्ती शंख, शालिग्राम तथा एक मुखी रुद्राक्ष भेंट किए और तो और यहीं प्रतापी दानी राजा कर्ण की कर्मस्थली कर्णखेरा जहां पर मां कर्णावती मंदिर जिनका इतिहास मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल के बराबर स्थित हरसिद्धि माता मंदिर से मिलता है जिसका इतिहास उज्जैन के तत्कालीन राजा वीर विक्रमादित्य और दानी राजा कर्ण से संबंधित है ऐसा अलौकिक स्थल आज भी संपूर्ण देश में अपना एक अलग महत्व रखता है जहां पर कार्तिक पूर्णमासी पर महास्नान पर्व और पौराणिक मेले का आयोजन होता है और तो और इस पंचनद धाम का वर्णन कई पुराणों के साथ-साथ ब्रह्म पुराण में भी मिलता हो ऐसे पवित्र धाम को आज तक तीर्थ एवं पर्यटन स्थल सरकार द्वारा घोषित किए जाने के लिए वर्तमान सरकार से क्षेत्र की जनता में काफी उत्साह था और इसे अति शीघ्र पर्यटन एवं तीर्थ स्थल सरकार द्वारा घोषित होने की आस लगाए हुए थी।

लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी आज तक यह स्थान अपनी बेबसी और तत्कालीन सरकारों की उपेक्षा का शिकार बना रहा, जबकि विगत विधानसभा चुनाव में सम्मानित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने इस पर अति शीघ्र अमल करने के लिए भी कहा था लेकिन आज इसका समय और मार्ग बहुत ही प्रशस्त हो गया है क्योंकि इसके लिए क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता एवं पंचनद पर्यटन एवं प्रवास ट्रस्ट के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सेंगर और जनपद के वरिष्ठ पत्रकार एवम लेखक स्व० श्री भगवत स्वरुप विश्नोई जिन्होंने इस क्षेत्र को हमेशा ही ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए लिखने के साथ साथ अनेकों प्रयास जारी रखे और उनके अथक परिश्रम और प्रयास से इस स्थान को और भी ख्याति मिली।

बताते चलें कि इसी के परिपेक्ष में आज अपने ट्रस्ट के उपाध्यक्ष फिल्म डायरेक्टर एस एस राजा के साथ केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री मननीय श्री अजय भट्ट जी से मुलाकात कर अपना आवेदन इस स्थान की महत्वता के प्रमाण सहित प्रदान किया जिसका संज्ञान लेते हुए माननीय मंत्री जी ने उत्तर प्रदेश के सम्माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को फैक्स द्वारा संलग्न पत्र के साथ इस क्षेत्र को अतिशीघ्र ध्यान आकर्षण कर पर्यटन एवं तीर्थ स्थल घोषित करने के लिए पत्र लिखा है इससे लगता है कि अब वह दिन दूर नहीं जब यह क्षेत्र पंचनद धाम तीर्थस्थल और पर्यटन स्थल शीघ्रातिशीघ्र घोषित होगा और आने वाले निकट भविष्य में उत्तरोत्तर समृद्धि और खुशहाली की ओर बढ़ेगा जब दूर दराज से ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी यहां आकर इस क्षेत्र को गुंजायमान कर इस क्षेत्र को समृद्धिशाली बनाने में अहम योगदान प्रदान करेंगे।

सुधिर सिंह राजपूत:

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

दमोह जिले में लगातार 10 वर्षों से अवैध शराब का कारोबार कर रही महिला लीलाबाई के पास से भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पुलिस की संयुक्त छापामार कार्रवाई में में बरामद हुई दो पेटी से अधिक अवैध शराब !

जिला दमोह मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश के दमोह जिले से जहां पर हिंडोरिया थाना अंतर्गत बांदकपुर चौकी क्षेत्र के बलारपुर ग्राम में एक महिला द्वारा लगातार अवैध शराब का व्यापार किया जाता है जिसे भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा कई बार पकड़वाया गया उसी क्रम में इस बार भी भगवती मानव कल्याण संगठन के

Read More »

पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नसीरपुर में NAS रेडीनेस माड्यूल-3 एवं कक्षा -5 वीं व 8वीं बोर्ड की सत्र -2023-24 की अंक सूची का वितरण !

आज दिनांक 28-11-2024 को पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नसीरपुर में CAC महोदय श्री रामबाबू मेहरा जी के द्वारा जन शिक्षा केंद्र नसीरपुर के अन्तर्गत आने वाले सभी शासकीय प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय के सभी संस्थाप्रधानों को NAS रेडीनेस माड्यूल-3 एवं कक्षा -5 वीं एवं 8 वीं की गत वर्ष -2023-24 की अंक

Read More »

जी हां बजरंग सेवा समिति द्वारा चतुर्दश सुंदरकांड पाठ का आयोजन।

अजीतमल औरैया। अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत सी.ओ. कॉलोनी कस्बा अजीतमल में जी हां बजरंग सेवा समिति द्वारा चतुर्दश सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अशोक कुमार दुबे के निज निवास पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सनातनियो में धर्म का प्रचार प्रसार करना तथा प्रत्येक धार्मिक स्थलों पर विलुप्त होते

Read More »

सुप्रीम कोर्ट ने चुनावों के दौरान फिजिकल बैलेट सिस्टम शुरू करने की मांग वाली जनहित याचिका खारिज की।

 जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अवगत कराया कि सुप्रीम कोर्ट ने इंजीलवादी डाॅ. केए पाॅल द्वारा दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) खारिज कर दी। जिसमें भारतीय चुनावों में फिजिकल बैलेट पेपर से मतदान फिर से शुरू करने की मांग की गई थी। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति पीबी वराले की पीठ ने मामले

Read More »