Satyavan Samachar

घूस लेने का वीडियो वायरल पुलिस अधीक्षक ने क्राइम इंस्पेक्टर व हेड कांस्टेबल को किया निलंबित !

ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर:

बसखारी अम्बेडकर नगर। हंसवर थाने में तैनात एक क्राइम निरीक्षक के द्वारा घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हालांकि मामले में पुलिस अधीक्षक के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए इंस्पेक्टर व एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर जांच के आदेश दे दिये गये है। मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। हंसवर थाना क्षेत्र के मुंडेरा निवासी कैलाश सोनी ने आरोप लगाया कि एक जमीनी विवाद के मामले में हरिश्चन्दर पुत्र राम रतन, शबनम पुत्री नफीस अहमद, नफीस अहमद पुत्र अज्ञात व तुफेल अहमद निवासीगण ग्राम-मुण्डेरा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज है,इस मुकदमें में वह वादी है। विवेचना हंसवर थाने के इस्पेक्टर सैफुल्लाह अहमद द्वारा की जा रही है, जो आरोपी शबनम, नफीस अहमद व तुफेल अहमद के प्रभाव में है तथा निष्पक्ष विवेचना नहीं कर रहे हैं। आरोपियों के प्रभाव में आकर विवेचक ने प्रार्थी के पत्नी के नाम बैनामाशुदा 1026 वर्ग फिट जमीन जो ग्राम मुण्डेरा में है जिस पर विवेचक द्वारा आरोपियों को कब्जा करा दिया गया।

जब हमने कब्जा हटाने के उद्देश्य से प्रार्थना पत्र दिया तो विवेचन द्वारा पचास हजार रूपये की मांग की गयी, और प्रार्थी को डरा धमकाकर विवेचक द्वारा पचीस हजार रूपया ले लिया गया और धमकी देते हैं, यदि और पैसे की व्यवस्था नहीं करोगे, तो उल्टे तुम्हे ही फंसा देंगे। शिकायतकर्ता ने विवेचना स्थान्तरित किए जानें की मांग की है। इस सन्दर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने बताया कि प्रथम दृष्टया निलंबन की कार्रवाई कर दी गई है। जांच की जा रही है। दोषी मिलने पर अन्य कार्रवाई की जाएगी।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी पन्ना व दमोह के कार्यकर्ताओं ने पकड़ी 2 पेटी अवैध शराब!

जिला दमोह मध्य प्रदेश नशामुक्ति अभियान चलाने वाले भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी पन्ना व दमोह के कार्यकर्ताओं ने बीती रात्रि 8:30 बजे के लगभग पकड़ी 2 पेटी अवैध शराब। पन्ना जिले के रैपुरा थानांतर्गत मोहन्द्रा रोड पर जरगंवा मोड़ पर पकड़ी अवैध शराब। पुलिस मौके पर पहुंची व आरोपियों के

Read More »

नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं ब्लॉक अध्यक्षों का फूल मालाओं से कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत !

जिला दमोह मध्य प्रदेश ब्लॉक स्तरीय बैठक में कार्यकर्ताओं ने एवं पदाधिकारियों ने अध्यक्षों का किया जोरदार स्वागत दमोह / हटा – भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की विशाल कार्यकर्ता मीटिंग का आयोजन 19 ,20 दिसंबर को पंच ज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम में ऋषियों के सिरमौर श्री शक्तिपुत्र जी महाराज

Read More »

महंत राजू दास द्वारा पदम् विभूषित स्व.मुलायम सिंह यादव जी के लिए की गई अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ़ हुआ ..

महंत राजू दास द्वारा पदम् विभूषित स्व.मुलायम सिंह यादव जी के लिए की गई अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ़ समाजवादी युवजन सभा महानगर आगरा द्वारा पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर श्री जे० रवीन्द्र गौड़,जी पुलिस कमिश्नर आगरा जी को प्रार्थना पत्र दिया गया और मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की आश्वासन मिला कि जांच कर कार्यवाही की

Read More »

जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति /जिला वृक्षारोपण समिति / जिला वेटलैंड समिति एवं जिला गंगा समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न !

जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति /जिला वृक्षारोपण समिति / जिला वेटलैंड समिति एवं जिला गंगा समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने सभी विभागों से वृक्षारोपण हेतु अभी से स्थान चिह्नित करने पौधों की संख्या आदि का प्लान तैयार कर प्रेषित करने

Read More »