Satyavan Samachar

आजमगढ़ थाना कोतवाली नगर गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

पूर्व की घटना –
दिनांक- 04.09.2023 को थाना कोतवाली नगर व एटीएस वाराणसी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लोकल काल को अन्तर्राष्ट्रीय काल में परिवर्तित कर सरकार राज्सव की हानि पहुँचाने वाले अभियुक्त 1. फारूख करीम उर्फ गोल्डी पुत्र स्व0 अब्दुल करीम निवासी म0नं0 196 बाजबहादुर थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ 2. शमीम अहमद पुत्र एकलाख अहमद सा0 चिवटही थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ 3. कलीम अहमद पुत्र अली अहमद सा0 हुसामपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ 4. आसिफ उर्फ मुन्ना पुत्र मुहम्मद मुख्तार निवासी करैशनगर रामबाग थाना कोतवाली जनपद मिर्जापुर तथा 1. नदीम अहमद पुत्र इसरार अहमद सा0 गौरडीह खालसा थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र 40 वर्ष 2. दीवान बशर पुत्र दीवान नसर खान सा0 सिधारी बबुआन थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र 42 वर्ष को अलग- अलग स्थानो से भारी मात्रा में टेलिफोन एक्सचेन्ज का उपकरण बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया था। जिसमें सभी अभियुक्तों के विरूद्ध 06 अभियोग पंजीकृत किया गया।

अभियुक्तों का गिरोह है, जो अपने-अपने साथियों के भौतिक, आर्थिक एवं दुनियाबी लाभ हेतु विदेशी प्रतिबंधित एप्प से अन्तर्राष्ट्रीय काल को लोकल काल में परिवर्तित करते हुए भारत सरकार के राजस्व की काफी क्षति करते हुए अपराध कारित करते थे। जिस पर
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य के निर्देशन में अभियुक्तों के विरूद्ध 02 गैंगचार्ट तैयार कर जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ को प्रेषित किया गया था, जिनके अनुमोदन स्वरूप दिनांक- 12.12.2023 को थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 0702/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण ) अधिनियम 1986 थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ बनाम 1. फारूख करीम उर्फ गोल्डी पुत्र स्व0 अब्दुल करीम निवासी म0नं0 196 बाजबहादुर थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ 2. शमीम अहमद पुत्र एकलाख अहमद सा0 चिवटही थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ 3. कलीम अहमद पुत्र अली अहमद सा0 हुसामपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ 4. आसिफ उर्फ मुन्ना पुत्र मुहम्मद मुख्तार निवासी करैशनगर रामबाग थाना कोतवाली जनपद मिर्जापुर के पंजीकृत किया गया ।

विवेचना प्रभारी निरीक्षक सिधारी द्वारा की जा रही है । उसी क्रम में-
दिनांक- 14.12.2023 को थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 0711/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण ) अधिनियम 1986 थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ बनाम 1. नदीम अहमद पुत्र इसरार अहमद सा0 गौरडीह खालसा थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र 40 वर्ष 2. दीवान बशर पुत्र दीवान नसर खान सा0 सिधारी बबुआन थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र 42 वर्ष के पंजीकृत किया गया । विवेचना प्रभारी निरीक्षक सिधारी द्वारा की जा रही है ।

गिरफ्तारी का विवरण – दिनांक- 17.12.2023 को निरीक्षक शशि मौलि पाण्डेय मय हमराह द्वारा थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0711/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ से सम्बन्धित अभियुक्त दीवान बशर पुत्र दीवान नसर खाँन साकिनान सिधारी बबुआन थाना सिधारी आजमगढ़ उम्र 42 वर्ष को अभियुक्त के घर बबुआन से समय 17.40 बजे गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।

दिनांक- 17.12.2023 को निरीक्षक शशि मौली पाण्डेय मय हमराह द्वारा थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0702/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ से सम्बन्धित अभियुक्त फारूख करीम उर्फ गोल्डी पुत्र स्व0 अब्दुल करीम साकिन म0नं0-196 बाज बहादुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र 45 वर्ष को अभियुक्त के घर मोहल्ला बाजबहादुर से समय 21.05 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

ऑस्ट्रेलिया, इज़राइल और भारत मिलकर तैयार करेंगे आम की उपज और गुणवत्ता बढ़ाने का रोडमैप

शनिवार को होगा ‘नेशनल डायलॉग ऑन मैंगो इंप्रूवमेंट एंड स्ट्रेटजिस’ का आयोजन लखनऊ, 20 सितंबर। शनिवार (21 सितंबर) को केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान (संबद्ध, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान) रहमानखेड़ा में आम पर होने वाली संगोष्ठी (नेशनल डायलॉग ऑन मैंगो इंप्रूवमेंट एंड स्ट्रेटजिस) में भारत, ऑस्ट्रेलिया और इज़राइल के प्रसिद्ध आम वैज्ञानिक, प्रजनक और जैव प्रौद्योगिकी

Read More »

125 टीबी मरीजों को गोद लेंगे योगी सरकार के अधिकारी !

सीएम योगी के साल 2025 तक प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने की मुहिम से जुड़े अधिकारी एसजीपीजीआई में टीबी मरीजों को गोद लेने के साथ मरीजों को वितरित करेंगे नि:क्षय पोटली लखनऊ, 20 सितंबर: सीएम योगी के प्रदेश को साल 2025 तक टीबी मुक्त करने के अभियान से अब सरकारी अधिकारी भी जुड़ने लगे हैं।

Read More »

आंध्र प्रदेश में अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने बाढ़ पीड़ितों के लिए 25 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान

अहमदाबाद। भारी बारिश के कारण बाढ़ से जूझ रहे आंध्र प्रदेश के लोगों की मदद से लिए अदाणी ग्रुप (Adani Group) की ओर से गुरुवार को 25 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया गया। अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट में लिखा आंध्र प्रदेश

Read More »

भोजन बनाने मे क्या क्या सावधानिया रखनी चाहिये !

1-सब्ज़िया धो कर काटे,और काटने के बाद न धोये। 2-नमक, टमाटर, हरा धनिया इत्यादि सब्ज़ियो मैं पकाने के बाद मिलाये 3-सब्ज़ी काट कर बहुत देर तक न रखें। 4- कटी हुई सब्ज़ियो जॉव तलना अच्छा नहीं है, एसा करने से सब्ज़ियो के पोषण तत्व नष्ट हो जाते है 5- सब्ज़ियो को पका कर उनको यथा

Read More »