Satyavan Samachar

आजमगढ़ थाना कोतवाली नगर गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

पूर्व की घटना –
दिनांक- 04.09.2023 को थाना कोतवाली नगर व एटीएस वाराणसी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लोकल काल को अन्तर्राष्ट्रीय काल में परिवर्तित कर सरकार राज्सव की हानि पहुँचाने वाले अभियुक्त 1. फारूख करीम उर्फ गोल्डी पुत्र स्व0 अब्दुल करीम निवासी म0नं0 196 बाजबहादुर थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ 2. शमीम अहमद पुत्र एकलाख अहमद सा0 चिवटही थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ 3. कलीम अहमद पुत्र अली अहमद सा0 हुसामपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ 4. आसिफ उर्फ मुन्ना पुत्र मुहम्मद मुख्तार निवासी करैशनगर रामबाग थाना कोतवाली जनपद मिर्जापुर तथा 1. नदीम अहमद पुत्र इसरार अहमद सा0 गौरडीह खालसा थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र 40 वर्ष 2. दीवान बशर पुत्र दीवान नसर खान सा0 सिधारी बबुआन थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र 42 वर्ष को अलग- अलग स्थानो से भारी मात्रा में टेलिफोन एक्सचेन्ज का उपकरण बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया था। जिसमें सभी अभियुक्तों के विरूद्ध 06 अभियोग पंजीकृत किया गया।

अभियुक्तों का गिरोह है, जो अपने-अपने साथियों के भौतिक, आर्थिक एवं दुनियाबी लाभ हेतु विदेशी प्रतिबंधित एप्प से अन्तर्राष्ट्रीय काल को लोकल काल में परिवर्तित करते हुए भारत सरकार के राजस्व की काफी क्षति करते हुए अपराध कारित करते थे। जिस पर
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य के निर्देशन में अभियुक्तों के विरूद्ध 02 गैंगचार्ट तैयार कर जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ को प्रेषित किया गया था, जिनके अनुमोदन स्वरूप दिनांक- 12.12.2023 को थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 0702/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण ) अधिनियम 1986 थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ बनाम 1. फारूख करीम उर्फ गोल्डी पुत्र स्व0 अब्दुल करीम निवासी म0नं0 196 बाजबहादुर थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ 2. शमीम अहमद पुत्र एकलाख अहमद सा0 चिवटही थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ 3. कलीम अहमद पुत्र अली अहमद सा0 हुसामपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ 4. आसिफ उर्फ मुन्ना पुत्र मुहम्मद मुख्तार निवासी करैशनगर रामबाग थाना कोतवाली जनपद मिर्जापुर के पंजीकृत किया गया ।

विवेचना प्रभारी निरीक्षक सिधारी द्वारा की जा रही है । उसी क्रम में-
दिनांक- 14.12.2023 को थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 0711/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण ) अधिनियम 1986 थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ बनाम 1. नदीम अहमद पुत्र इसरार अहमद सा0 गौरडीह खालसा थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र 40 वर्ष 2. दीवान बशर पुत्र दीवान नसर खान सा0 सिधारी बबुआन थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र 42 वर्ष के पंजीकृत किया गया । विवेचना प्रभारी निरीक्षक सिधारी द्वारा की जा रही है ।

गिरफ्तारी का विवरण – दिनांक- 17.12.2023 को निरीक्षक शशि मौलि पाण्डेय मय हमराह द्वारा थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0711/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ से सम्बन्धित अभियुक्त दीवान बशर पुत्र दीवान नसर खाँन साकिनान सिधारी बबुआन थाना सिधारी आजमगढ़ उम्र 42 वर्ष को अभियुक्त के घर बबुआन से समय 17.40 बजे गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।

दिनांक- 17.12.2023 को निरीक्षक शशि मौली पाण्डेय मय हमराह द्वारा थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0702/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ से सम्बन्धित अभियुक्त फारूख करीम उर्फ गोल्डी पुत्र स्व0 अब्दुल करीम साकिन म0नं0-196 बाज बहादुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र 45 वर्ष को अभियुक्त के घर मोहल्ला बाजबहादुर से समय 21.05 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

दमोह जिले में लगातार 10 वर्षों से अवैध शराब का कारोबार कर रही महिला लीलाबाई के पास से भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पुलिस की संयुक्त छापामार कार्रवाई में में बरामद हुई दो पेटी से अधिक अवैध शराब !

जिला दमोह मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश के दमोह जिले से जहां पर हिंडोरिया थाना अंतर्गत बांदकपुर चौकी क्षेत्र के बलारपुर ग्राम में एक महिला द्वारा लगातार अवैध शराब का व्यापार किया जाता है जिसे भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा कई बार पकड़वाया गया उसी क्रम में इस बार भी भगवती मानव कल्याण संगठन के

Read More »

पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नसीरपुर में NAS रेडीनेस माड्यूल-3 एवं कक्षा -5 वीं व 8वीं बोर्ड की सत्र -2023-24 की अंक सूची का वितरण !

आज दिनांक 28-11-2024 को पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नसीरपुर में CAC महोदय श्री रामबाबू मेहरा जी के द्वारा जन शिक्षा केंद्र नसीरपुर के अन्तर्गत आने वाले सभी शासकीय प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय के सभी संस्थाप्रधानों को NAS रेडीनेस माड्यूल-3 एवं कक्षा -5 वीं एवं 8 वीं की गत वर्ष -2023-24 की अंक

Read More »

जी हां बजरंग सेवा समिति द्वारा चतुर्दश सुंदरकांड पाठ का आयोजन।

अजीतमल औरैया। अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत सी.ओ. कॉलोनी कस्बा अजीतमल में जी हां बजरंग सेवा समिति द्वारा चतुर्दश सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अशोक कुमार दुबे के निज निवास पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सनातनियो में धर्म का प्रचार प्रसार करना तथा प्रत्येक धार्मिक स्थलों पर विलुप्त होते

Read More »

सुप्रीम कोर्ट ने चुनावों के दौरान फिजिकल बैलेट सिस्टम शुरू करने की मांग वाली जनहित याचिका खारिज की।

 जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अवगत कराया कि सुप्रीम कोर्ट ने इंजीलवादी डाॅ. केए पाॅल द्वारा दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) खारिज कर दी। जिसमें भारतीय चुनावों में फिजिकल बैलेट पेपर से मतदान फिर से शुरू करने की मांग की गई थी। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति पीबी वराले की पीठ ने मामले

Read More »