Satyavan Samachar

पति-पत्नी में झगड़ा हुआ झगड़ा होने के कारण दामाद ने घर के बाहर रखा छप्पर में लगा दी आग !

औरैया संवाददाता :

औरैया अजीतमल के ग्राम पूर्व अद्वित में पति-पत्नी में झगड़ा हुआ ! झगड़ा होने के कारण दामाद ने घर के बाहर रखा छप्पर में आग लगा दी! आप उसमें कई दिनों से झगड़ा हो रहा था पति-पत्नी में इसी दौरान दमन ने नियंत्रित होकर गुस्से में आकर छप्पर में आग लगा दी! आग लगते ही आग ने अपना विकराल रूप दिखा दिया जिसके चलते आग की लपटे देख गांव के लोग मैं खलबली मच गई! वही गांव के कुछ परजनों ने पुलिस प्रशासन व दमकल टीम को सूचना दी!

प्रशासन व दमकल टीम कुछ ही देर में वहां पहुंची आग को काबू करते हुए जब तक सब राख हो गया था ! पूर्व अद्वित का निवासी शिवपाल पुत्र सुख का दामन ससुराल में आया हुआ था ! सुख का दमन अपनी पत्नी के साथ में झगड़ा कर रहा था झगड़ा करते ही अनियंत्रित गुस्सा होकर उसने बाहर रखकर छप्पर में आग लगा दी!

शिवपाल पुत्र सुख का कहना है कि बिटिया और दामाद में कहां सनी हो रही थी काफी दिनों से ! पीड़ित अंजलि ने तहरीर दी थी पति के खिलाफ पति 12 घंटे तक सलाखों के अंदर रहा उसके बाद छोड़ दिया गया ! पीड़ित महिला अंजलि शासन प्रशासन के चक्कर लगाती भगति इधर-उधर कोई कार्रवाई का हवाला नहीं देता है!  

शीशपाल और पुत्री अंजलि ने शिकायत पत्र कोतवाली में दिया था अभी तक कोई न्याय की शंका नहीं जताई गई है ! जबकि पीड़िता दर-दर की ठोकर खाती हुई भटक रही है पिता ने बताया कि सपा कार्यालय भीअपना शिकायत पत्र दिया था वहां से अभी कोई न्याय प्रक्रिया नहीं मिली है! 

जबकि मेरा कहना है कि मुझे न्याय मिलना चाहिए ! जबकि औरैया जिले से एसपी खुद एक महिला है महिला का दुख दर्द नहीं समझ पा रही है!    

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आगरा ने ज्ञापन सौंपा, नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा, होली मिलन समारोह संपन्न।

आगरा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आगरा की जिला इकाई द्वारा सोमवार को आयोजित आवश्यक बैठक और होली मिलन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह

Read More »

शराब के ठेके पर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव ।

अम्बेडकर नगर। अहिरौली थाना क्षेत्र के प्रतापपुर चमुर्खा कटेहरी में सोमवार की दोपहर सरकारी बीयर व देशी शराब के ठेके पर एक युवक की संदिग्ध

Read More »

ड्यूटी से नदारद एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक निलंबित।

होली सुरक्षा ड्यूटी स्थल पर नदारद मिलने पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया है।होली को लेकर सभी पुलिस

Read More »

किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाला 1अभियुक्त गिरफ्तार!

थाना-रौनापारः- पूर्व की घटना/इतिहास का विवरणः- वादिनी द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक 17.12.24 को समय करीब 02.00 रात्रि में वादिनी

Read More »