औरैया संवाददाता:
सामूहिक विवाह में शामिल होने आ रही लडकी की सड़क हादसे में हुई मौत, लड़की की आज सामूहिक विवाह में होनी थी शादी दिल्ली से आज सुबह ही बस से आई थी औरैया जनपद,ऑटो में बैठकर जा रही थी अपने घर!
तभी स्कूली वैन ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर !टक्कर लगने से सड़क पर पलटा आटो !
ऑटो के नीचे दबने से लड़की की गंभीर रूप से हुई घायल!
परिजन लगाते रहे एम्बुलेंस को फोन नहीं पहुंची समय पर एंबुलेंस!
अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरो ने किया मृत घोषित!
परिजनों ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप!
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गंगदासपुर के पास का मामला!
इससे अंदाज लगाया जाता है कि प्रशासन और शासन से क्या उम्मीद लगाई जा सकती है!
