Satyavan Samachar

अपेक्षा महिला एवं बाल विकास समिति औरैया

अपेक्षा महिला एवं बाल विकास समिति औरैया द्वारा विज्ञान एवम संचार परिषद ( विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी मीडिया) नई दिल्ली के सहयोग से गांव गांव प्राकृतिक संसाधनों एवम आजीविका संरक्षण हेतु अभियान के माध्यम से समुदाय को जागरूक एवम संवेदित करने हेतु गांव गांव अभियान चलाया जा रहा ।समिति द्वारा जनपद के 35 गांव में प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण एवम महिलाओ की आजीविका संरक्षण हेतु अभियान के माध्यम से प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण का कार्य किया जा रहा है । जनपद के ग्राम बिरिया में संसाधनों के प्रति संवेदित करते हुए संदर्भ ब्यक्ति रीना पाण्डेय द्वारा बताया गया कि जल संसाधन
सिंचाई, जल निकासी तथा जल प्रबंधन
भूजल खोज, कूपों का विकास तथा लघु सिंचाई
बाढ़ नियंत्रण तथा नदी
शुष्‍क खेती सहित कृषि
वर्षा तथा सिंचित कृषि
जल ग्रस्‍न प्रबंधन
प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन
मानव संसाधन विकास का प्रबंधन बहुत आवश्यक है।
रिसोर्स पर्सन कालिन्द्री ने समुदाय को जागरूक करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि प्राकृतिक संसाधनों जैसे कि भूमि, जल, मृदा, वनस्‍पति तथा जीव जन्‍तु के प्रबंधन से है जो दोनों वर्तमान व भविष्‍य की पीढि़यों के लिए जीवन की गुणवत्‍ता को प्रभावित करने पर विशेष ध्‍यान देता है । प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन सतत् विकास, सतत् वैश्विक भूमि प्रबंधन और पर्यावरण शासन के आधार बनाता है।
बढ़ते आर्थिक, पर्यावरण, प्राकृतिक संसाधन और सामाजिक चुनौतियों का सामना करने के लिए उनकी व्‍यावसायिक उद्यमता बनाए रखने में सहायता करने के लिए प्राकृतिक संसाधनों की प्रबंधन नितांत आवश्यक है। संदर्भ ब्यक्ति धीरज सिंह ने कहा कि प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन
मृदा सर्वेक्षण तथा भूमि क्षमता मूल्‍यांकन
भूमि उपयोग योजना
जलग्रस्‍त विकास हेतु एकीकृत प्रबंधन योजना माइक्रो योजना की तैयारी
वर्षा जल संचयन तथा जल संरक्षण
प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन हेतु
बंजर भूमि विकास हेतु सरकार द्वारा कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा जिससे समुदाय में प्राकृतिक संसा धनो का प्रबंधन हो सके योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस अभियान में कालिन्द्री , मैशर , धीरज, अंकिता , विष्णु हरि सुनीता ,सोनम ,राधा रीना पाण्डेय केसहित 92 प्रतिभागियों ने भाग लिया

Shashank Yadav
Author: Shashank Yadav

Read More

प्राप्त होने वाली शिकायत का स्वयं संज्ञान लेकर स्थलीय जांच करते हुए जिलाधिकारी!

किसी भी स्तर से प्राप्त होने वाली शिकायत का स्वयं संज्ञान लेकर स्थलीय जांच करते हुए संवाद कर संस्तुष्टि पूर्ण समाधान ससमय करायें सुनिश्चित। समय से जानकारी प्राप्त होने के पश्चात भी यदि शिकायत डिफाल्टर होती है तो संबंधित के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि की जाएगी अंकित। कोई आवेदक बार-बार शिकायत के लिए परेशान होता है

Read More »

24 फरवरी से शुरू होगी यूपी बोर्ड परीक्षा, प्रशासन ने तैयारियां पूरी की।

अम्बेडकरनगर। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षा को नकलविहीन एवं सुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसी क्रम में राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, सद्दरपुर के ऑडिटोरियम हॉल में जिलाधिकारी अविनाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार

Read More »

शहीद चंद्रशेखर आज़ाद क्रिकेट प्रतियोगिता अजगैन उन्नाव।

खबर उन्नाव  16/2/2025 को खेला जाएगा फाइनल मैच दा ऑलराउंडर अजगैन व जे डी एस जलाल पुर के बीच खेला जाएगा मुकाबला बत्तीस टीमो की दौड़ में दो टीमें पहुंची फाइनल में जहां एक ओर भारी सख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना पायी जा रही है वहीं दूसरी ओर इस अवसर पर पत्रकार ग्राम

Read More »

हवाओं से प्रदेश में बदला मौसम, आने वाले दिनों में बारिश का पूर्वानुमान !

हवाओं से प्रदेश में बदला मौसम, आने वाले दिनों में बारिश का पूर्वानुमान प्रदेश में मौसम का बदलाव शुरू हो गया है। बृहस्पतिवार से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे मौसम में हल्का ठंडक का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक इसी तरह

Read More »