Satyavan Samachar

भाजपा किसान मोर्चा द्वारा नमो कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

फाइनल मैच नवलपुर की टीम 19 प्वाइंट से जीती, 10 टीमों ने किया प्रतिभाग

औरैया। भाजपा किसान मोर्चा के जिला संयोजक विशाल दुबे के नेतृत्व में स्थानीय तिलक स्टेडियम में नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के 10 टीमों (लक्ष्मणपुर, नवलपुर, अजीतमल, पूर्वा मदन सिंह, अछल्दा, आर के बी 2, सताहड़ी , आरकेवी 1 टीम, नेहरू इंटर कालेज) ने भाग लिया। जिला स्तरीय नमो कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला प्रभारी आनंद सिंह ने किया।

खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत से अधिक महत्वपूर्ण खेल भावना का होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर पूरे देश में नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कबड्डी आपस में जोड़ने का काम करती है। खेलो इंडिया योजना, जिसे युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा अपने पांच ऐसे कार्य क्षेत्रों के माध्यम से कार्यान्वित किया जा रहा है। जो ग्रामीण क्षेत्रों सहित पूरे देश में खेलों को बढ़ावा देते हैं। खेल खेलने से मनुष्य का शारीरिक विकास व मानसिक विकास होता है। खिलाड़ियों को खेल हमेशा बिना किसी द्वेष भावना के खेलना चाहिए फाइनल राउंड जीतने वाली टीम को उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ लखनऊ में टीम का करेंगे स्वागत कबड्डी प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाई दमखम विशिष्ट अतिथि आनंद सिंह जिला प्रभारी औरैया पूर्व राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत, भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री विकास भदौरिया क्षेत्रीय महामंत्री कानपुर बुंदेलखंड जिला मंत्री विवेक शुक्ला अवनीश ठाकुर आसाराम राजपूत आशीष चतुर्वेदी प्रदेश शुक्ला भूरे चौबे श्रीमती जीत कुमारी दुबे सिद्धार्थ शंकर राजेश पोरवाल अवधेश चतुर्वेदी गौरव श्रीवास्तव रामजी बाजपेई राहुल गुप्ता अवनीश राजपूत टीटू भदौरिया पंकज तिवारी सुशोभित दुबे अतुल शुक्ला अंकुर तिवारी भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के सभी पदाधिकारी रहे मौजूद प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। सिर्फ उन्हें प्रोत्साहन की आवश्यकता है। क्षेत्र के खिलाड़ियों ने पगडण्डियों व खेत की मिट्टी में खेल का अभ्यास कर देश का नाम रोशन किया है। जिला स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन से प्रतिभाओं काे प्राेत्साहन मिलता है।

रिपोर्ट, गौरव सिंह अजीतमल औरैया 

Shashank Yadav
Author: Shashank Yadav

Read More

फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी अधिवक्ता ने सल्फास खाकर की आत्महत्या

आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी अधिवक्ता ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर लिया। सुसाइट नोट में दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता ने अपनी पत्नी को इसका जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुन्ना सिंह यादव 32 पुत्र नेमई यादव पेशे से अधिवक्ता थे। पत्नी रेनू से विवाद

Read More »

दीपावली के दिन हुआ भीषण एक्सीडेंट, महिला की मौत !

शाहगंज जौनपुर।दीपावली के दिन हुआ भीषण एक्सीडेंट आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली के अंबारी चौकी अंतर्गत खंजाहांपुर के अमनाबाद ग्राम सभा के पास शाहगंज टू आजमगढ़ रोड पर ज्ञानमती मौर्या पत्नी हरिप्रसाद मौर्य जो सजई खान जहांपुर चौक के बगल में अपना मकान बनवा कर रहते थे, इनका स्थाई घर जौनपुर जिले के करुई ग्राम

Read More »

योगी सरकार ने टीबी के खात्मे को चलाया अभियान, 11,595 टीबी रोगी चिन्हित

 योगी सरकार ने नौ से 20 सितंबर के बीच प्रदेश भर में चलाया सक्रिय टीबी रोगी खोजी अभियान अभियन में पल्मोनरी टीबी के 5381 और एक्स्ट्रा पल्मोनरी के 6214 टीबी रोगी ढूंढे़ गए लखनऊ, 31 अक्टूबर: योगी सरकार प्रदेश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है। ऐसे

Read More »

सत्यवान समाचार के ईमानदार कर्मठ शील पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ पदाधिकारीकी तरफ से क्षेत्र वासियों!

सत्यवान समाचार के ईमानदार कर्मठ शील पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ पदाधिकारीकी तरफ से क्षेत्र वासियों, शासन प्रशासन को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ “प्रकाश व प्रसन्नता” के इस पावन पर्व पर बहुत बहुत मंगल शुभकामनाएं।। धन, वैभव, यश, ऐश्वर्य के साथ दीपावली पर माँ महालक्ष्मी आपकी सुख सम्पन्नता स्वास्थ्य व हर्षोल्लास में वृद्धि करें, इन्हीं

Read More »