Satyavan Samachar

भाजपा किसान मोर्चा द्वारा नमो कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

फाइनल मैच नवलपुर की टीम 19 प्वाइंट से जीती, 10 टीमों ने किया प्रतिभाग

औरैया। भाजपा किसान मोर्चा के जिला संयोजक विशाल दुबे के नेतृत्व में स्थानीय तिलक स्टेडियम में नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के 10 टीमों (लक्ष्मणपुर, नवलपुर, अजीतमल, पूर्वा मदन सिंह, अछल्दा, आर के बी 2, सताहड़ी , आरकेवी 1 टीम, नेहरू इंटर कालेज) ने भाग लिया। जिला स्तरीय नमो कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला प्रभारी आनंद सिंह ने किया।

खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत से अधिक महत्वपूर्ण खेल भावना का होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर पूरे देश में नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कबड्डी आपस में जोड़ने का काम करती है। खेलो इंडिया योजना, जिसे युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा अपने पांच ऐसे कार्य क्षेत्रों के माध्यम से कार्यान्वित किया जा रहा है। जो ग्रामीण क्षेत्रों सहित पूरे देश में खेलों को बढ़ावा देते हैं। खेल खेलने से मनुष्य का शारीरिक विकास व मानसिक विकास होता है। खिलाड़ियों को खेल हमेशा बिना किसी द्वेष भावना के खेलना चाहिए फाइनल राउंड जीतने वाली टीम को उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ लखनऊ में टीम का करेंगे स्वागत कबड्डी प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाई दमखम विशिष्ट अतिथि आनंद सिंह जिला प्रभारी औरैया पूर्व राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत, भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री विकास भदौरिया क्षेत्रीय महामंत्री कानपुर बुंदेलखंड जिला मंत्री विवेक शुक्ला अवनीश ठाकुर आसाराम राजपूत आशीष चतुर्वेदी प्रदेश शुक्ला भूरे चौबे श्रीमती जीत कुमारी दुबे सिद्धार्थ शंकर राजेश पोरवाल अवधेश चतुर्वेदी गौरव श्रीवास्तव रामजी बाजपेई राहुल गुप्ता अवनीश राजपूत टीटू भदौरिया पंकज तिवारी सुशोभित दुबे अतुल शुक्ला अंकुर तिवारी भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के सभी पदाधिकारी रहे मौजूद प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। सिर्फ उन्हें प्रोत्साहन की आवश्यकता है। क्षेत्र के खिलाड़ियों ने पगडण्डियों व खेत की मिट्टी में खेल का अभ्यास कर देश का नाम रोशन किया है। जिला स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन से प्रतिभाओं काे प्राेत्साहन मिलता है।

रिपोर्ट, गौरव सिंह अजीतमल औरैया 

Shashank Yadav
Author: Shashank Yadav

Read More

प्रमुख भारतीय व्यवसायी अडानी की कंपनी और..??

प्रमुख भारतीय व्यवसायी अडानी की कंपनी और सहयोगियों भारत के चार राज्यों में सोलर ऊर्जा ठेका प्राप्त करने के प्रकरण को अमेरिका में अवांछित हवा देने और आरोप लगाने वाले अमरीकी जांचकर्ता CEC मुखिया गैंगस्टर ने ट्रम्प के सत्ता में वापसी निश्चित होने बाद दो साल पहले ही आज इस्तीफा दे दिया है! अमरीकी जांचकर्ता

Read More »

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का आज इकाना स्टेडियम में शो ?

लखनऊ पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का आज इकाना स्टेडियम में शो शो से पहले नगर निगम ने जारी किया इकाना स्टेडियम प्रबंधक को नोटिस स्वच्छ भारत मिशन के अनुपालन में जारी किया गया नोटिस कूड़ा प्रबंधन को लेकर जारी किया है नोटिस परिसर के अंदर सूखा व गीला कूड़ा अलग करने को लेकर नोटिस गीले

Read More »

दुल्हन लाने से पहले घर की छत पर चढ़ गए दो दूल्हे… हवा में उड़ा दिए 20 लाख

गोरखपुर। सिद्धार्थनगर में शादी का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देख आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे। यहां दो भाइयों की एक ही दिन शादी थी। लेकिन बारात निकलने से पहले दोनों ने घर की छत पर जाकर ऐसा काम किया कि नीचे भीड़ एकत्रित हो गई। ऐसा भी क्या कर डाला दोनों ने

Read More »

BJP का सिंहासन अब हिल रहा है !

BJP का सिंहासन अब हिल रहा है ! कुंदरकी के थाना अध्यक्ष, मीरापुर पुलिस अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह,डीसीपी सेंट्रल कानपुर, इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट, कर्नलगंज इंस्पेक्टर ऐसे अधिकारी सरकार के साथ मिलकर बेईमानी करवा रहे हैं.. कानपुर के कमिश्नर से बात हुई मैने कहा कम से कम कैरियर के आखिरी दौर में दाग लगवा के

Read More »