Satyavan Samachar

भाजपा किसान मोर्चा द्वारा नमो कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

फाइनल मैच नवलपुर की टीम 19 प्वाइंट से जीती, 10 टीमों ने किया प्रतिभाग

औरैया। भाजपा किसान मोर्चा के जिला संयोजक विशाल दुबे के नेतृत्व में स्थानीय तिलक स्टेडियम में नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के 10 टीमों (लक्ष्मणपुर, नवलपुर, अजीतमल, पूर्वा मदन सिंह, अछल्दा, आर के बी 2, सताहड़ी , आरकेवी 1 टीम, नेहरू इंटर कालेज) ने भाग लिया। जिला स्तरीय नमो कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला प्रभारी आनंद सिंह ने किया।

खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत से अधिक महत्वपूर्ण खेल भावना का होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर पूरे देश में नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कबड्डी आपस में जोड़ने का काम करती है। खेलो इंडिया योजना, जिसे युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा अपने पांच ऐसे कार्य क्षेत्रों के माध्यम से कार्यान्वित किया जा रहा है। जो ग्रामीण क्षेत्रों सहित पूरे देश में खेलों को बढ़ावा देते हैं। खेल खेलने से मनुष्य का शारीरिक विकास व मानसिक विकास होता है। खिलाड़ियों को खेल हमेशा बिना किसी द्वेष भावना के खेलना चाहिए फाइनल राउंड जीतने वाली टीम को उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ लखनऊ में टीम का करेंगे स्वागत कबड्डी प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाई दमखम विशिष्ट अतिथि आनंद सिंह जिला प्रभारी औरैया पूर्व राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत, भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री विकास भदौरिया क्षेत्रीय महामंत्री कानपुर बुंदेलखंड जिला मंत्री विवेक शुक्ला अवनीश ठाकुर आसाराम राजपूत आशीष चतुर्वेदी प्रदेश शुक्ला भूरे चौबे श्रीमती जीत कुमारी दुबे सिद्धार्थ शंकर राजेश पोरवाल अवधेश चतुर्वेदी गौरव श्रीवास्तव रामजी बाजपेई राहुल गुप्ता अवनीश राजपूत टीटू भदौरिया पंकज तिवारी सुशोभित दुबे अतुल शुक्ला अंकुर तिवारी भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के सभी पदाधिकारी रहे मौजूद प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। सिर्फ उन्हें प्रोत्साहन की आवश्यकता है। क्षेत्र के खिलाड़ियों ने पगडण्डियों व खेत की मिट्टी में खेल का अभ्यास कर देश का नाम रोशन किया है। जिला स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन से प्रतिभाओं काे प्राेत्साहन मिलता है।

रिपोर्ट, गौरव सिंह अजीतमल औरैया 

Shashank Yadav
Author: Shashank Yadav

Read More

Breaking News Azamgarh

फूलपुर/ आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील नवगत एसडीएम को ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ ने धूमधाम से आजमगढ़ जिला कार्यालय पर किया सम्मानि, सर्वप्रथम उपजिलाधिकारी

Read More »

मुख्यमंत्री की पहल से पुनर्जीवित हुई नून नदी, फिर लौटी हरियाली और पहचान।

मुख्यमंत्री की पहल से पुनर्जीवित हुई नून नदी, फिर लौटी हरियाली और पहचान एक जिला – एक नदी’ अभियान से नून नदी को मिला नया

Read More »

प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की ग्रामीणों ने की धुनाई,किया पुलिस के हवाले।

प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की ग्रामीणों ने की धुनाई,किया पुलिस के हवाले, माहुल(आजमगढ़)अहरौला थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को प्रेमिका से मिलने

Read More »