Satyavan Samachar

जिलाधिकारी महोद या नेहा प्रकाश जी के नेतृत्व में बैठक कर समीक्षा की और निर्देश दिए!

औरैया 12 दिसम्बर 2023 – जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में कर-करेक्तर के कार्यो की विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए सम्बंधितों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वसूली सुनिश्चित करें। इसके लिए किसी भी स्तर पर बरती गयी शिथिलता व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर, स्टांप, विद्युत देय, आबकारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व वसूली के लिए शतत प्रवर्तन कार्य किया जाये जिससे वसूली सुनिश्चित हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आर सी वसूली के दौरान यह अवश्य सुनिश्चित किया जाए कि आर सी संबंधित बकायेदार से ही वसूली जाये किसी भी दशा में कोई नाम आदि की गलतफहमी से किसी को अनावश्यक परेशानी न होने पाएं। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देश दिए कि किराए की दुकानों का नियमानुसार अनुबंध किया जाए और जहां भी दुकान की सामग्री के कारण अतिक्रमण करके आवागमन में व्यवधान पैदा किया जा रहा है उनके विरुद्ध अतिक्रमण हटवाते हुए नियमानुसार कार्यवाही करें। उन्होंने संभागीय परिवाहन अधिकारी को निर्देश दिए की कार्यालय के पास बिचौलियों को न बैठने दिया जाए तथा शासन द्वारा प्रस्तावित ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक बनाए जाने के संबंध में भूमि आदि का चिन्हांकन कराते हुए प्रक्रिया में तेजी लाएं जिससे कार्य शीघ्रता से प्रारंभ हो सके। उन्होंने सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि टीम बनाकर प्रवर्तन कार्य लगातार किया जाए जिससे नियमानुसार वसूली का लक्ष्यपूर्ण हो सके। उन्होंने उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, लेखपाल आदि को विभागीय अधिकारियों के साथ आर सी की समीक्षा हेतु बैठक करने को कहा जिससे राजस्व वसूली सुनिश्चित हो सके। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण मांगे जाने के निर्देश दिए।

उक्त के पश्चात मासिक स्टाफ की बैठक में पटलवार कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि संबंधित उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार 1, 3 व 5 वर्ष से अधिक लंबित वादों का निस्तारण तेजी के साथ सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि धारा 67 की कार्यवाही के अंतर्गत निस्तारित मामलों में की गई कार्यवाही की आख्या बैठक में साथ लाये। पट्टा वितरण में कृषि भूमि आवंटन के पट्टों व कुम्हारी कला के पट्टों का आवंटन नियमानुसार किया जाए। उन्होंने सभी संबंधितों को यह भी निर्देश दिए की वृक्षारोपण पट्टों की जांच कर आख्या उपलब्ध कराई जाए जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि कितना वृक्षारोपण किया गया है और यदि वृक्षारोपण भूमि आवंटन पर अन्य कोई कार्य किया जा रहा है तो उसका नियमानुसार निरस्तीकरण आदि की कार्यवाही सुनिश्चित कराये। उन्होंने निर्देश दिए कि कृषक दुर्घटना सहायता संबंधी पत्रावलियों में किसी भी स्तर पर विलंब न हो और सही व सुस्पष्ट आख्या संबंधित अधिकारी प्रेषित करना सुनिश्चित करें जिससे पीड़ित को समय से लाभ दिया जा सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अखिलेश कुमार, उप जिलाधिकारी अजीतमल राकेश कुमार, उप जिलाधिकारी बिधूना निशांत तिवारी, डिप्टी कलेक्टर हरिश चन्द्र, समस्त तहसीलदार, जिला आबकारी अधिकारी, अधिशाषी अभियंता विद्युत, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत सहित सम्बन्धित अधिकारी व विभिन्न पटलों के बाबू आदि उपस्थित रहे।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

लखनऊ KGMU का स्थापना दिवस आज 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्थापना दिवस में होंगे शामिल।  आज 11 बजे अटल विहारी वाजपेयी कॉन्वेंशन सेंटर में होगा कार्यक्रम।  80 प्रतिशत मेडल पर छात्राओं का कब्ज़ा।  मुख्यमंत्री मेधावियों को देंगे मेडल।  66 में 53 मेडल पर बेटियों का कब्ज़ा।  रिपोर्ट शेख फ़ैज़ूर रहमान… Author: Prashant Yadav

Read More »

नोएडा के किसानों के लिये ख़ुशख़बरी- सरकार ने ज़मीन का रेट बढ़ाया। 

किसानों से CM योगी ने संवाद किया।  CM योगी ने किया ऐलान ज़मीन का रेट 4300 रुपये प्रति वर्ग मीटर होगा,जमीन के बदले 10% भूखंड मिलेगा-CM  कंपनियों में स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा-CM  64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा मिलेगा- CM  विकास का श्रेय किसानों को जाता है – CM  अप्रैल 2025 में PM मोदी जेवर इंटरनेशनल

Read More »

मुख्यमंत्री ने सुनी जेवर के किसानों की पुकार, भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर ₹3100/वर्ग मीटर से बढ़ा कर किया ₹4300/वर्ग मीटर।

किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का भी होगा पूरा प्रंबध:मुख्यमंत्री।  मुख्यमंत्री की घोषणा से निहाल किसानों ने जय श्रीराम का नारा लगाकर जताया आभार, कहा अब यहां से अयोध्या धाम जाकर करेंगे राम लला के दर्शन।  मुख्यमंत्री योगी ने पूरी कर दी जेवर के किसानों की फरियाद,

Read More »

बहुत शानदार तरीके से पूर्ण हुआ अखिल भारतीय महा कवि सम्मेलन।

हजारों की संख्या मे पधारे श्रोतागण ने लिया अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आनंद।  राष्ट्रीय कवि राम भदावर की ओजस्वी वाणी सुन युवा श्रोताओ में जोश भर आया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हमारे पूजनीय अंकुश जी महाराज ने भी अपनी वाणी में  श्रोतागणों का संबोधन किया। और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर

Read More »