अजीतमल,औरैय। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अटसु चौकी निवासी हिमांशु पुत्र राजकुमार उम्र करीब 20 वर्ष ने गुस्से में अपने शरीर में आग लगा ली। डॉक्टर ने बताया जिसमे उसका लगभग 50 से 60 प्रतिशत शरीर जल चुका था।
पिता के अनुसार भाई बहिन के आपसी विवाद में मेरे पुत्र ने घर पर ही आग लगा ली। घायल युवक को परिजनों द्वारा 108 एंबुलेंस से सीएचसी अजीतमल लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर सैफई के लिए रेफर कर दिया।
चिकित्सकों के अनुसार युवक की हालत गंभीर बनी हुई थी।
सुधिर सिंह राजपूत औरैया: