अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन,कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम के पर्यवेक्षण में थाना बिधूना पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 06.11.2023 को वादी सोनम पत्नी अनिल कुमार निवासी E11/32 शाहाबाद डेयरी निकट महाराणा प्रताप चौक शाहदरा दिल्ली द्वारा तहरीर दी गयी कि दिनांक 01.11.2023 को बस से बिधूना से रूरूगंज जा रही थी । तभी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बैग से 15,000 रु0 व कुछ जेवरात चोरी कर लिये है । जिसके सम्बन्ध थाना बिधूना पर मु0अ0सं0 444/23 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-
पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम के कुशल निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री दिगम्बर कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी बिधूना श्री अशोक कुमार के नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु टीमें गठित की गयी ।
गठित टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए गस्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी करते हुये 04 अभियुक्तगण 1.आसिफ उर्फ कादी पुत्र मुन्ना कुरैसी निवासी दलेल नगर मुरादगंज थाना अजीतमल जनपद औरैया 2.अब्दुल सलाम उर्फ सलामुददीन उर्फ कन्जा पुत्र साबुददीन निवासी दलेल नगर मुरादगंज थाना अजीतमल जनपद औरैया 3.सानू उर्फ मोहम्मद शहनवाज पुत्र चाँद कस्वा कुदरकोट थाना कुदरकोट जनपद औरैया 4.मुख्तार आलम पुत्र अब्दुल करीम निवासी दलेल नगर मुरादगंज थाना अजीतमल जनपद औरैया अभियुक्तगण के कब्जे से 7590 रु0 व 08 चाँदी के सिक्के सफेद धातु, 01 जोडी तोड़िया सफेद धातु 01 मोटर साइकिल UP79 AB 0420 बरामद की गयी । बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 444/23 में धारा 411 की बढोत्तरी की गयी है तथा अभियुक्त आसिफ उर्फ कादी के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना बिधूना पर मु0अ0सं0 490/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
पूछताछ का विवरण-
अभियुक्तगण द्वारा पुलिस पूछताछ में बताया कि हम लोग बस तथा टम्पू में टप्पेवाजी कर बैगों से सोने व चाँदी का सामान पैसे आदि चोरी करके बाजार में बेच देते है हम लोगो ने दिनांक 01.11.2023 को विधूना से रुरुगंज जा रही बस में बैठी महिला के बैग से 15,000 रुपये व कुछ जेवरात चोरी किया था । जिसमें से हम लोगों ने कुछ सामान पहले बेच दिया था आज फिर बचा हुआ सामान बेचने जा रहे थे । सामान बेचकर जो पैसै मिलते है उन्हे हम आपस में बाँट लेते है । और चोरी किये पैसों से अपने शौक पूरे करते हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1.आसिफ उर्फ कादी पुत्र मुन्ना कुरैसी निवासी दलेल नगर मुरादगंज थाना अजीतमल जनपद औरैया उम्र करीब 30 वर्ष
2.अब्दुल सलाम उर्फ सलामुददीन उर्फ कन्जा पुत्र साबुददीन निवासी दलेल नगर मुरादगंज थाना अजीतमल जनपद औरैया उम्र करीब 50 वर्ष
3.सानू उर्फ मोहम्मद शहनवाज पुत्र चाँद कस्वा कुदरकोट थाना कुदरकोट जनपद औरैया उम्र करीब 32 वर्ष
4.मुख्तार आलम पुत्र अब्दुल करीम निवासी दलेल नगर मुरादगंज थाना अजीतमल जनपद औरैया उम्र करीब 52 वर्ष
पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0 444/23 धारा 379 भादवि0 थाना बिधूना जनपद औरैय
2.मु0अ0सं0 490/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बिधूना जनपद औरैया
आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण
1.आसिफ उर्फ कादी पुत्र मुन्ना कुरैसी
1.मु0अ0सं0 121/16 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना अजीतमल जनपद औरैया
2.मु0अ0सं0 805/18 धारा 3(1) गैग0 एक्ट थाना अजीतमल जनपद औरैया
3.मु0अ0सं0 28/19 धारा 406 भादवि थाना रेढर जनपद जालौन
4.मु0अ0सं0 97/19 धारा 379/411 भादवि थाना कुठोंद जनपद जालौन
5.मु0अ0सं0 273/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कुठोंद जनपद जालौन
6.मु0अ0सं0 101/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कुठोंद जनपद जालौन
7.मु0अ0सं0 100/19 धारा 307 भादवि थाना कुठोंद जनपद जालौन
2.अब्दुल सलाम उर्फ सलामुददीन उर्फ कन्जा पुत्र साबुददीन
1.मु0अ0सं0 121/19 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना अजीतमल जनपद औरैया
2.मु0अ0सं0 132/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अजीतमल जनपद औरैया
3.मु0अ0सं0 408/20 धारा 3(1) गैंग एक्ट थाना अजीतमल जनपद औरैया
4.मु0अ0सं0 234/20 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना अजीतमल जनपद औरैया
5.मु0अ0सं0 347/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अजीतमल जनपद औरैया
6.मु0अ0सं0 256/16 धारा 3/5/8 गौवध अधि थाना अजीतमल जनपद औरैया
3.सानू उर्फ मोहम्मद शहनवाज पुत्र चाँद
1.मु0अ0सं0 368/18 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना बिधूना जनपद औरैया
4.मुख्तार आलम पुत्र अब्दुल करीम
1.मु0अ0सं0 162/15 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना अजीतमल जनपद औरैया
2.मु0अ0सं0 177/16 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 व 11डी पशु क्रूरता अधि0 व 307 भादवि थाना अजीतमल जनपद औरैया
3.मु0अ0सं0 327/15 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना अजीतमल जनपद औरैया
अभियुक्तों से बरामदगी-
1.7590 रुपये
2.आठ चाँदी के सिक्के सफेद धातु
3.एक जोडी तोड़िया सफेद धातु
4.एक मोटर साइकिल UP79 AB 0420(सीज)
5.एक नाजायज तमंचा 315 बोर
6.दो जिन्दा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तार करने वाले टीम थाना बिधूना-
उ0नि0 विनोद कुमार, मु0आ0 हिमान्शू , मुं0आ0 सिध्दार्थ, का0 सर्वेन्द्र, का0 कमलेश, का0 रवि कुमार, का0 अनिल कुमार
