Satyavan Samachar

Breaking News Auraiya UttarPradesh

  • आज की पूरे दिन की लेटेस्ट जानकारी:

दिनांक- 10.12.2023
प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान मिशन शक्ति फेज 4.0 के तहत कम्यूनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु शक्ति दीदी (महिला बीट एवं महिला हेल्प डेस्क) के माध्यम से जनपद में विभिन्न स्थानों पर संचालित कराये गये जागरुकता कार्यक्रम।

प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान मिशन शक्ति फेज 4.0 के तहत आज दिनांक 10.12.2023 को पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारु निगम के निर्देशन में शक्ति दीदी (महिला बीट तथा महिला हेल्प डेस्क) के माध्यम से जनपद के समस्त थानों पर आउटरीच प्रोग्राम चलाकर अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत आबादी क्षेत्र, बाजारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों, स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों, मेलों एवं गांव में पहुंचकर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें महिलाओं/बालिकाओं को इंटरनेट के माध्यम से होने वाली धोखाधड़ी/ सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते समय बरतने वाली सावधानियां अपराध से बचाव व साइबर अपराध के शिकार होने की दशा में की जाने वाली कार्यवाही बालिकाओं/छात्राओं एवं महिलाओं को महिला उत्पीड़न की रोकथाम संबंधी अधिकारों एवं महिला उत्पीड़न के संबंध में पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के बारे में जागरूक किया गया, तथा प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु चलायी जा रही विभिन्न योजनाओ मुख्यमंत्री सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बैंकिंग कॉरस्पोडेंट सखी, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व राष्ट्रीय पोषण मिशन के संबंध मे विस्तृत जानकारी दी गयी साथ ही किसी भी अप्रिय घटना के बारे में संदेह होने पर निम्न नंबरों या तत्काल थाना पुलिस को सूचित करने के बारे में जागरूक किया गया।
112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1076 मा० मुख्यमंत्री हेल्पलाइन
1090 वीमेन पावर हेल्पलाइन, 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन
102 स्वास्थ सेवा, 108 एंबुलेंस सेवा,1098 चाइल्ड हेल्प लाइन

थाना कार्यालय जनसुनवाई – आज दिनांक 10.12.2023 को पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम के निर्देशन में जनपद औरैया के थाना प्रभारियों/थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने थानों पर उपस्थित होकर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा को न्याय का भरोसा दिलाते हुये गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध तरीके से न्यायोचित निस्तारण करने हेतु सर्व-सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

प्रोजेक्ट नई किरण- आज दिनांक- 10.12.2023 को पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम के निर्देशानुसार महिला थाना प्रभारी निरीक्षक रीना गौतम की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट नई किरण का आयोजन किया गया जिसमें आज 20 फाइलें दायर की गई व 05 परिवार को जो आपसी वैचारिक मतभेद की वजह से कुछ दिनो से अलग रह रहे थे एक दूसरे के साथ रहने को राजी नही थे जिसके कारण परिवार टूटने की कगार पर था जिसे समझा बुझाकर पति-पत्नी के मध्य मन मुटाव कलह को दूर कर एक साथ रहने को राजी कर परिवार से मिलाया गया। परिवार को हसी खुशी बिदा किया गया। नई किरण प्रोजेक्ट के अन्तर्गत विखरे परिवारों को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान प्रोजेक्ट नई किरण के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे ।

थाना बिधूना जनपद औरैया दिनांक 10.12.2023

थाना बिधूना पुलिस द्वारा चोरी करने वाले मुख्य अभियुक्त सहित 03 अभियुक्तों को चोरी के माल,नगदी व नाजायज तमंचे के साथ किया गिरफ्तार ।

अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन,कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम के पर्यवेक्षण में थाना बिधूना पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।

घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 06.11.2023 को वादी सोनम पत्नी अनिल कुमार निवासी E11/32 शाहाबाद डेयरी निकट महाराणा प्रताप चौक शाहदरा दिल्ली द्वारा तहरीर दी गयी कि दिनांक 01.11.2023 को बस से बिधूना से रूरूगंज जा रही थी । तभी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बैग से 15,000 रु0 व कुछ जेवरात चोरी कर लिये है । जिसके सम्बन्ध थाना बिधूना पर मु0अ0सं0 444/23 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-
पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम के कुशल निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री दिगम्बर कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी बिधूना श्री अशोक कुमार के नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु टीमें गठित की गयी ।
गठित टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए गस्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी करते हुये 04 अभियुक्तगण 1.आसिफ उर्फ कादी पुत्र मुन्ना कुरैसी निवासी दलेल नगर मुरादगंज थाना अजीतमल जनपद औरैया 2.अब्दुल सलाम उर्फ सलामुददीन उर्फ कन्जा पुत्र साबुददीन निवासी दलेल नगर मुरादगंज थाना अजीतमल जनपद औरैया 3.सानू उर्फ मोहम्मद शहनवाज पुत्र चाँद कस्वा कुदरकोट थाना कुदरकोट जनपद औरैया 4.मुख्तार आलम पुत्र अब्दुल करीम निवासी दलेल नगर मुरादगंज थाना अजीतमल जनपद औरैया अभियुक्तगण के कब्जे से 7590 रु0 व 08 चाँदी के सिक्के सफेद धातु, 01 जोडी तोड़िया सफेद धातु 01 मोटर साइकिल UP79 AB 0420 बरामद की गयी । बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 444/23 में धारा 411 की बढोत्तरी की गयी है तथा अभियुक्त आसिफ उर्फ कादी के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना बिधूना पर मु0अ0सं0 490/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
पूछताछ का विवरण-
अभियुक्तगण द्वारा पुलिस पूछताछ में बताया कि हम लोग बस तथा टम्पू में टप्पेवाजी कर बैगों से सोने व चाँदी का सामान पैसे आदि चोरी करके बाजार में बेच देते है हम लोगो ने दिनांक 01.11.2023 को विधूना से रुरुगंज जा रही बस में बैठी महिला के बैग से 15,000 रुपये व कुछ जेवरात चोरी किया था । जिसमें से हम लोगों ने कुछ सामान पहले बेच दिया था आज फिर बचा हुआ सामान बेचने जा रहे थे । सामान बेचकर जो पैसै मिलते है उन्हे हम आपस में बाँट लेते है । और चोरी किये पैसों से अपने शौक पूरे करते हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1.आसिफ उर्फ कादी पुत्र मुन्ना कुरैसी निवासी दलेल नगर मुरादगंज थाना अजीतमल जनपद औरैया उम्र करीब 30 वर्ष
2.अब्दुल सलाम उर्फ सलामुददीन उर्फ कन्जा पुत्र साबुददीन निवासी दलेल नगर मुरादगंज थाना अजीतमल जनपद औरैया उम्र करीब 50 वर्ष
3.सानू उर्फ मोहम्मद शहनवाज पुत्र चाँद कस्वा कुदरकोट थाना कुदरकोट जनपद औरैया उम्र करीब 32 वर्ष
4.मुख्तार आलम पुत्र अब्दुल करीम निवासी दलेल नगर मुरादगंज थाना अजीतमल जनपद औरैया उम्र करीब 52 वर्ष

पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0 444/23 धारा 379 भादवि0 थाना बिधूना जनपद औरैय
2.मु0अ0सं0 490/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बिधूना जनपद औरैया
आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण
1.आसिफ उर्फ कादी पुत्र मुन्ना कुरैसी
1.मु0अ0सं0 121/16 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना अजीतमल जनपद औरैया
2.मु0अ0सं0 805/18 धारा 3(1) गैग0 एक्ट थाना अजीतमल जनपद औरैया
3.मु0अ0सं0 28/19 धारा 406 भादवि थाना रेढर जनपद जालौन
4.मु0अ0सं0 97/19 धारा 379/411 भादवि थाना कुठोंद जनपद जालौन
5.मु0अ0सं0 273/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कुठोंद जनपद जालौन
6.मु0अ0सं0 101/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कुठोंद जनपद जालौन
7.मु0अ0सं0 100/19 धारा 307 भादवि थाना कुठोंद जनपद जालौन
2.अब्दुल सलाम उर्फ सलामुददीन उर्फ कन्जा पुत्र साबुददीन
1.मु0अ0सं0 121/19 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना अजीतमल जनपद औरैया
2.मु0अ0सं0 132/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अजीतमल जनपद औरैया
3.मु0अ0सं0 408/20 धारा 3(1) गैंग एक्ट थाना अजीतमल जनपद औरैया
4.मु0अ0सं0 234/20 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना अजीतमल जनपद औरैया
5.मु0अ0सं0 347/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अजीतमल जनपद औरैया
6.मु0अ0सं0 256/16 धारा 3/5/8 गौवध अधि थाना अजीतमल जनपद औरैया
3.सानू उर्फ मोहम्मद शहनवाज पुत्र चाँद
1.मु0अ0सं0 368/18 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना बिधूना जनपद औरैया
4.मुख्तार आलम पुत्र अब्दुल करीम
1.मु0अ0सं0 162/15 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना अजीतमल जनपद औरैया
2.मु0अ0सं0 177/16 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 व 11डी पशु क्रूरता अधि0 व 307 भादवि थाना अजीतमल जनपद औरैया
3.मु0अ0सं0 327/15 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना अजीतमल जनपद औरैया
अभियुक्तों से बरामदगी-
1.7590 रुपये 2.आठ चाँदी के सिक्के सफेद धातु 3.एक जोडी तोड़िया सफेद धातु 4.एक मोटर साइकिल UP79 AB 0420(सीज) 5.एक नाजायज तमंचा 315 बोर 6.दो जिन्दा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तार करने वाले टीम थाना बिधूना-
उ0नि0 विनोद कुमार, मु0आ0 हिमान्शू , मुं0आ0 सिध्दार्थ, का0 सर्वेन्द्र, का0 कमलेश, का0 रवि कुमार, का0 अनिल कुमार

वांछित अभियुक्त गिरफ्तार थाना सहायल– उ0नि0 विकास त्रिपाठी मय हमराह थाना सहायल पुलिस टीम द्वारा गस्त/चेकिंग के दौरान वांछित अभियुक्त सुनील कुमार दोहरे पुत्र सर्वेश कुमार दोहरे निवासी ग्राम मानधवन थाना सहायल जनपद औरैया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त मु0अ0सं0 200/23 धारा 354 भादवि0 व 7/8 पॉक्सो एक्ट में वांछित था।

जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों से शांति व कानून व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाले कुल 14 अभियुक्तों को धारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।

थाना दिबियापुर-
1.सत्य प्रकाश गुप्ता पुत्र प्रेमचंद्र निवासी शास्त्री नगर थाना दिबियापुर औरैया
2.ज्ञान प्रकाश गुप्ता पुत्र प्रेमचंद्र निवासी शास्त्री नगर थाना दिबियापुर जनपद औरैया

थाना बेला-
1.बीरबल पुत्र शिवदयाल निवासी करौली थाना बेला जनपद औरैया
2.फूल सिंह पुत्र रामसनेही निवासी करौली थाना बेला जनपद औरैया
3.रामबाबू पुत्र रामस्वरूप निवासी याकूबपुर थाना बेला जनपद औरैया

थाना अजीतमल-
1.शिशुपाल पुत्र पातीराम निवासी अनन्तराम थाना अजीतमल जनपद औरैया
2.विनय कुमार पुत्र शिव कुमार राजपूत निवासी हजरतपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया
3.मयंक दोहरे पुत्र जसवन्त सिंह निवासी बाँहौरा हिमांयूपुर थाना बकेवर जनपद इटावा
4.आकाश कठेरिया पुत्र जवरसिंह निवासी आर्यनगर थाना अजीतमल जनपद औरैया
5.जवर सिंह पुत्र रामनाथ कठेरिया निवासी आर्यनगर थाना अजीतमल जनपद औरैया
6.सौरब पुत्र जवर सिंह निवासी आर्यनगर थाना अजीतमल जनपद औरैया

थाना बिधूना-
1.सुदेश यादव पुत्र महन्त सिंह निवासी किशनी रोड बिधूना जिला औरैया उम्र 35 बर्ष
2.नेम सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी कन्नपुर थाना बिधूना जनपद औरैया
3.जगदीश सिंह पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी कन्नपुर थाना बिधूना जनपद औरैया

Ajay Yadav
Author: Ajay Yadav

Read More

लड़की को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार !

थाना जहानागंजः लड़की को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार पूर्व का विवरण- अवगत कराना है कि दिनांक 11/09/24 को वादिनी मुकदमा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ ने थाना जहानागंज पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 10.09.24 को समय करीब 6.30 बजे सुबह अभियुक्त अभिषेक चौधरी पुत्र सरयू चौधरी बेगूसराय बिहार द्वारा वादिनी की लड़की उम्र

Read More »

आजमगढ़ के नए जिलाधिकारी होंगे नवनीत चहल ,आजमगढ़ सहित 13 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने 13 आईएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया है। कई जिलो के डीएम बदले गए हैं। सीपी सिंह लखनऊ के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि नियुक्ति विभाग ने पारदर्शिता के तमाम दावों के बावजूद मीडिया को तबादला सूची नहीं जारी की। इससे तमाम

Read More »

मिट्टी से लदी ट्रैक्टर ट्राली के निचे दबने से 14वर्षीया बालिका की मौत !

खानजहापुर/दीदारगंज आजमगढ़।फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खानजहापुर बनतरिया गांव निवासिनी खुशी यादव 14वर्ष पुत्री मनोज यादव शनिवार सुबह जौनपुर जनपद के शाहगंज सेंट थामस इंटर कालेज गई हुई थी। खुशी क्लास 8बी की छात्रा थी स्कूल से पढ़कर साईकिल से घर वापस आ रही थी कि शाहगंज दादर बाईपास रोड पर सामने से मिट्टी से लदी

Read More »

सुभाष पालेकर कृषि /प्राकृतिक खेती का ब्लाक फूलपुर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन

दीदारगंज आजमगढ़ ब्लाक परिसर फूलपुर में शुक्रवार के दिन में दोपहर के समय प्राकृतिक खेती को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया  कार्यक्रम के दौरान देशी खाद के सम्बंधित तमाम जानकारियां दी गई वहीं दीदारगंज थाना क्षेत्र के खरसहन कला गांव निवासी महेंद्र सिंह ने विगत कई वर्षों से कृषि जगत में अपना एक

Read More »