ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर..
अम्बेडकर नगर।प्रदेश के मुखिया के निर्देश के बाद पुलिस की सख्ती देखी गई और छुटभैय्या फुटकर गांजा तस्करों को भी पकड़ा गया। प्रदेश के मुखिया ने सख्त निर्देश दिया है कि एक पत्ती भी गांजे की प्रदेश में नहीं आनी चाहिए । फिर भी पूरे जनपद में धड़ल्ले से व्यवसाय चल रहा है ,नवागत कप्तान के आने के बावजूद मुख्यालय पर ही तीन से चार केंद्र ऐसे हैं जहां से आसानी से गांजा बिक रहा है।यह किसी से छिपा भी नहीं है कि कहां बिक रहा है ? लेकिन जब पुलिस यहां से गुजरती है तो लगता है कि पुलिस की आंखें उस ओर बंद हो जाती हैं या यूं कहें की तस्कर पर इतना बड़ा संरक्षण है कि उसे किसी का डर नहीं है। अब समझना यह है कि आखिर रसूखदार वह कौन है ? अभी कुछ सप्ताह पहले ही खुले हम गांजा बेचे जाने की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी परंतु कार्यवाही सिफर रही।अगले एक से दो सप्ताह में पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर तबादले हो सकते हैं।क्या नवागत कप्तान वहीं स्थानांतरण के बावजूद कार्यमुक्त न होने वाले आरक्षियों के बारे में भी विचार करेंगे।क्या नवागत कप्तान द्वारा एक ही थाने पर लंबे समय से तैनात सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर स्तर तक के पुलिसकर्मियों व पदाधिकारियों की पोस्टिंग का कार्यकाल देखते हुए करेंगे स्थानांतरण। जनपद में तैनात फालोअरो के वेतन का भुगतान न होने के कारण परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। देखना है कि जनपद में मिल रहे अज्ञात शवों के तक तक क्या जनपद के नए कप्तान पहुंच पाएंगे। एंव विवादित थाना अध्यक्षों पर क्या करेंगे विचार।बड़ी कठिन डगर है पनघट की देखना है अम्बेडकर नगर के नए कप्तान किस डगर तक पहुंचेंगे।