आजमगढ़ थाना सरायमीर
पूर्व की घटना– दिनांक 08.12.2023 को वादी मुकदमा सैफ पुत्र मो0 अकरम निवासी मुस्लिम कालोनी शिवाला पवई लाडपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया कि विजनेस में लगाने के लिए उससे 02 लाख रूपये कैस में उधार लिया था तथा उसके पास सिम कार्ड कलेशन का लगभग 46000 रूपये था जिसे झोले में रखकर अपनी मोटरसाइकिल (यू0पी0 45 पी 4279 होण्डा यूनिकार्न) से अपने बहनोई नवाज पुत्र नियाज निवासी संजरपुर के घर जा रहा था कि रास्ते में मोटर साइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने खानपुर गाँव के गेट के सामने मोटर साइकिल को ओवर टेक कर असलहा दिखाकर धमकाते हुये मेरे पास मौजूद 246000 रूपये, पर्स, मोबाईल, पर्स में मौजूद कागजात तथा मोटरसाइकिल लूट कर संजरपुर की तरफ भाग गये के सम्बन्ध मे थाना सरायमीर पर मु0अ0सं0- मु0अ0सं0 385/2023 धारा 392 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण- आज दिनांक 09.12.2023 को प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराह व उ0नि0 योगेन्द्र कुमार मय हमराह छाऊ मोड़ संजरपुर में मौजूद थे कि मुखबीर खास ने सूचना दिया कि 02 व्यक्ति अवैध असलहा व कारतूस के साथ खण्डवारी नहर पुलिया के पास मोटरसाइकिल से आ रहे है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराह व उ0नि0 योगेन्द्र कुमार मय हमराह खण्डवारी नहर पुलिया पर पहुच कर इन्तजार करने कुछ देर बाद सामने से आती हुयी मोटर साइकिल को रुकने का इशारा किये तो मोटर साइकिल सवार पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगें कि हड़बड़ाहट में मोड़ने पर फिसल गयी और दोनो व्यक्ति गिर गये। उक्त दोनो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया।
पकडें गये व्यक्तियों में पहलें व्यक्ति ने अपना नाम अब्दुर रहमान उर्फ सैफ पुत्र मो0 अकरम निवासी मुस्लिम कालोनी पवई लाड़पुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 24 वर्ष बताया। जिसकी जामा तलाशी से 01 तमंचा .315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर, कुल 1,46,000 रूपये, बरामद हुआ तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम नमाज अहमद पुत्र नियाज अहमद निवासी संजरपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 35 वर्ष बताया जिसकी जामा तलाशी से कुल 1,00,000 रूपये बरामद हुआ। मौके पर गिरी मो0सा0 को देखा गया तो उसके नम्बर प्लेट पर यू0पी0 45 पी 4279 होण्डा यूनिकार्न अंकित हैं। अभियुक्तों ने अपने ही पैसे, मोबाइल, पर्स व मोटरसाइकिल के लूट की झूठी सूचना देकर मनगढंत कहानी बनाकर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 385/23 धारा 392 भादवि0 बनाम अज्ञात में पंजीकृत कराया था।
मुकदमा उपरोक्त में वर्णित धारा 392 भादवि का लोप करते हुए अभियुक्तों के विरुध धारा 420/406/411/195/120बी भादवि0 व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी करते हुए अभियुक्तों को समय करीब 13.05 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया।
बरामदगी का विवरणः- कुल 246000 रुपया , 01 मोटर साईकिल, 01 तमंचा .315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 385/2023 धारा 420/406/411/195/120बी भादवि थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ ।
आपराधिक इतिहास- मुकदमा उपरोक्त
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1. अब्दुर रहमान उर्फ सैफ पुत्र मो0 अकरम निवासी मुस्लिम कालोनी पवई लाड़पुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 24 वर्ष
2. नमाज अहमद पुत्र नियाज अहमद निवासी संजरपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 35 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़।
2. व0उ0नि0 योगेन्द्र कुमार थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
3. उ0नि0 अखिलेश यादव थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
4. हे0का0 अरूण चौबे थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
5. का0 पवनेश प्रताप सिंह थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
6. का0 सुधांशु सिंह थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
7. का0 आशु सिद्दीकी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
8. म0का0 संजू देवी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।