Satyavan Samachar

स्कूली बस मोड़ पर हुई बेकाबू,गहरी खाई में पलटी, 26 बच्चे घायल !

सुधिर सिंह राजपूत औरैया : 

मऊ।उत्तर प्रदेश के म‌ऊ जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर मंडाव ग्राम पंचायत के मंडाव के पास शुक्रवार सुबह स्कूली छात्रों से भरी बस मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गई।हादसे में बस सवार 26 छात्र घायल हो गए।बच्चों की चीख-पुकार सुनकर दौड़े आसपास के ग्रामीणों ने बस की खिड़की तोड़कर घायल बच्चों को बाहर निकाला और सीएचसी फतेहपुर मंडाव में भर्ती कराया। हादसे के बाद चालक फरार हो गया।स्कूल पलटने की सूचना मिलने पर एसडीएम मधुबन अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हाल चाल लेने के साथ इस मामले में रामपुर पुलिस के साथ एआरटीओ के इस संबंध में ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

मिली जानकारी के अनुसार रामपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर ताल नरजा स्थित एक निजी स्कूल है।शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे रोज की तरह स्कूल की बस अलग-अलग जगहों से 26 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी।स्कूल से डेढ़ किलोमीटर फतेहपुर मंडाव ग्राम पंचायत के पुरवा मंडाव के पास मोड़ पर मुड़ते दौरान बस बेकाबू हो गई।चालक बस पर नियंत्रण पा पाता उससे पहले ही अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगभग पांच फीट गहरे खाई में पलट गई।

हादसे में स्कूल बस में सवार राघेन्द्र (13) निवासी हकारीपुर, शौर्या (9) हकारीपुर, नीतीश (13) हकारीपुर, अर्चना (16) हरियाव, अध्यपिका अनुराधा पाण्डेय (40), शिखा (15) वर्ष निवासी भठिया, दीपशिखा 16 वर्ष भठिया, प्रतिज्ञा 12 वर्ष निवासी सुल्तानीपुर, अनुष्का 17 वर्ष निवासी परदहा, अनामिका (17) जगनपुर, प्रशांत (17) निवासी परदहा, दीप्ति (16) निवासी भठिया, सोनू (13) निवासी हरियाव, शिशिर (12), आयुष (6) कुशहा नसीरपुर, आदिति (10) कुशहा नसीरपुर, प्रियांशु (16) निवासी सीधा अहिलासपुर, दिव्यांशु पाण्डेय 15 निवासी जगनपुर तथा परिचालक चंद्रभान (48) कंडक्टर बस का निवासी ढंढवल पटराव घायल हो गए।

घायलों की चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोगों ने बच्चों को बस से निकाला और घटना की सूचना रामपुर पुलिस के साथ प्रशासन को दी। मौके पर पहुंचे रामपुर एसओ ने सभी घायलों को फतेहपुर मंडाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम मधुबन अवधेश कुमार चौहान भी अस्पताल पहुंचे।उन्होंने गंभीर हालात में घायल शिक्षिका की जानकारी लेकर अपने देखरेख में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजवाया। साथ ही इस मामले की पूरी जांच करने के लिए रामपुर एसओ को दिशा निर्देश देने के साथ एआरटीओ को इस मामले में ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया।

इस हादसे के बाद उक्त विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के बीच भारी आक्रोश देखा जा रहा है। कई अभिभावकों ने स्कूल मैनेजमेंट पर लापरवाही के आरोप लगाए और कहा कि अन ट्रेंड चालकों द्वारा स्कूल वाहन चलवाए जा रहे हैं। यह हादसा भी चालक की लापरवाही से हुआ। हादसे के बाद बस ड्राइवर घायल बच्चों को मौके पर ही छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों की मदद की और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

हादसे की सूचना के बाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि फतेहपुर मंडाव शुभम सिंह भी अस्पताल पहुंचे और घायल बच्चों का हाल जाना। उन्होंने घायल बच्चों के परिजनों से भी बात की और उनके इलाज में हर प्रकार की सहायता का भरोसा दिलाया। फिलहाल सभी घायल बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

प्राप्त होने वाली शिकायत का स्वयं संज्ञान लेकर स्थलीय जांच करते हुए जिलाधिकारी!

किसी भी स्तर से प्राप्त होने वाली शिकायत का स्वयं संज्ञान लेकर स्थलीय जांच करते हुए संवाद कर संस्तुष्टि पूर्ण समाधान ससमय करायें सुनिश्चित। समय से जानकारी प्राप्त होने के पश्चात भी यदि शिकायत डिफाल्टर होती है तो संबंधित के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि की जाएगी अंकित। कोई आवेदक बार-बार शिकायत के लिए परेशान होता है

Read More »

24 फरवरी से शुरू होगी यूपी बोर्ड परीक्षा, प्रशासन ने तैयारियां पूरी की।

अम्बेडकरनगर। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षा को नकलविहीन एवं सुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसी क्रम में राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, सद्दरपुर के ऑडिटोरियम हॉल में जिलाधिकारी अविनाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार

Read More »

शहीद चंद्रशेखर आज़ाद क्रिकेट प्रतियोगिता अजगैन उन्नाव।

खबर उन्नाव  16/2/2025 को खेला जाएगा फाइनल मैच दा ऑलराउंडर अजगैन व जे डी एस जलाल पुर के बीच खेला जाएगा मुकाबला बत्तीस टीमो की दौड़ में दो टीमें पहुंची फाइनल में जहां एक ओर भारी सख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना पायी जा रही है वहीं दूसरी ओर इस अवसर पर पत्रकार ग्राम

Read More »

हवाओं से प्रदेश में बदला मौसम, आने वाले दिनों में बारिश का पूर्वानुमान !

हवाओं से प्रदेश में बदला मौसम, आने वाले दिनों में बारिश का पूर्वानुमान प्रदेश में मौसम का बदलाव शुरू हो गया है। बृहस्पतिवार से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे मौसम में हल्का ठंडक का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक इसी तरह

Read More »