Satyavan Samachar

एस0ओ0जी0/ सर्विलांस टीम औरैया व थाना कोतवाली औरैया पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से चोरी/टप्पेबाजी करने वाले अर्न्तराज्यीय गिरोह के 05 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार

कब्जे से 4,70,000 रुपये, घटना में प्रयुक्त एक कार आई10 व 01 अवैध तमंचा,01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर किये गये बरामद

अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन,कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम के पर्यवेक्षण में एस0ओ0जी0/ सर्विलांस टीम औरैया व थाना कोतवाली औरैया पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 30.08.2023 को वादी सतेन्द्र राव पुत्र रामकुमार निवासी बड़ागाँव भिविखी थाना डेरापुर जनपद कानपुर देहात द्वारा तहरीर दी कि 29.08.2023 को साईं मन्दिर के पास कुछ व्यक्तियों ने पैसे डबल करने की बात कह कर 01 लाख 40 हजार रु0 लिये और उनके बदले कागज व पन्नी में टेप से लिपटा हुआ वंडल दे दिया । प्रकरण के सम्बन्ध में थाना कोतवाली औरैया पर मु0अ0सं0 804/23 धारा 379/420 बनाम अज्ञात व दिनांक 08.12.2023 को वादी जितेन्द्र पुत्र वासुदेव निवासी बिलावा थाना अजीतमल जनपद औरैया द्वारा तहरीर दी कि भाऊपुर ओवर व्रिज के पास कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पैसे डबल करने की बात कह कर 05 लाख रु0 लिये और बदले में बन्द लिफाफा देकर चले गये । लिफाफा खोलकर देखा तो कागज के टुकड़े निकले । जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली औरैया पर मु0अ0सं0 1034/23 धारा 379/420 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-
पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम के कुशल निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री दिगम्बर कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु टीमें गठित की गयी ।
गठित टीमों द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए गस्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी करते हुये 05 अभियुक्तगण 1.योगीराज पुत्र विश्राम सिंह निवासी ग्राम उम्मेदपुर थाना सहायल जनपद औरैया 2.जयवीर सिह पुत्र रमेश चन्द्र निवासी कुरपुरा थाना विधूना जनपद औरैया 3.विक्की उर्फ सतेन्द्र पुत्र प्रेमचन्द्र निवासी शास्त्रीनगर बाबरपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया 4.आलोक कुमार पुत्र प्रेमचन्द्र निवासी ग्राम निवादा धाँधू थाना सहार जनपद औरैया 5.प्रवीण पाल पुत्र वेदप्रकाश पाल निवासी ग्राम चौकी मुस्तफाबाद थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज अभियुक्तगण के कब्जे से 4,70,000 रु0 व घटना में प्रयुक्त एक अदद आई 10 कार UP74V4218 के साथ दिनांक 08.12.2023 समय करीब 21.05 बजे दिबियापुर रोड काशीराम कॉलोनी कखावतू के पास से गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार मु0अ0सं0 804/23 व मु0अ0सं0 1034/23 में धारा 411 की बढोत्तरी की गयी । तथा अभि0 योगीराज के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली औरैया पर मु0अ0सं0 1035/23 धारा 3/25 पंजीकृत किया गया है अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

पूछताछ का विवरण-

पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया हम पाँचों व्यक्ति व संग्राम सिह पुत्र रामस्वरूप निवासी आदर्श नगर विधूना थाना विधूना जनपद औरैया जो आज हमारे साथ नहीं है, हम सभी लोग मिलकर सीधे साधे व्यक्तियों को रूपये डबल करने का लालच देकर शुरू मे थोडे बहुत असली नोट बन्द लिफाफे मे देकर बाजार में चलाने को कहते हैं तो वो बाजार मे चल जाते है जब हमारे ऊपर पूरा विश्वास हो जाता है तो उनसे बडी रकम लेकर बन्द लिफाफे के अन्दर कागज के बण्डल बनाकर उन्हे कुछ नोट असली ऊपर व नीचे लगाकर और जल्दबाजी मे देकर उनके असली नोट लेकर वहाँ से चले जाते है । दिनांक 29.08.2023 को हम सभी लोगो ने मिलकर सांई मन्दिर औरैया के पास से दो व्यक्तियों को लालच देकर उनके 1,40,000 रूपये लेकर तथा बन्द लिफाफे के अन्दर कागज के बन्डल रखकर देकर चले गये थे और हम सभी छः लोगो ने आपस बाँट लिये थे । तथा कल दिनांक 07.12.2023 को दो व्यक्तियों को इसी प्रकार लालच देकर 04 लाख रूपये लेकर बन्द लिफाफे मे कागज के बन्डल रखकर देकर चले गये थे । रुपये जो हम लोगों ने आपस मे बाँट लिये थे इसी लिये पकडे जाने के डर से हम लोग भागने का प्रयास कर रहे थे परन्तु आप लोगो ने पकड लिया ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

1.योगीराज पुत्र विश्राम सिंह निवासी ग्राम उम्मेदपुर थाना सहायल जनपद औरैया उम्र करीब 27 वर्ष
2.जयवीर सिह पुत्र रमेश चन्द्र निवासी कुरपुरा थाना विधूना जनपद औरैया उम्र करीब 40 वर्ष
3.विक्की उर्फ सतेन्द्र पुत्र प्रेमचन्द्र निवासी शास्त्रीनगर बाबरपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया उम्र करीब 29 वर्ष
4.आलोक कुमार पुत्र प्रेमचन्द्र निवासी ग्राम निवादा धाँधू थाना सहार जनपद औरैया उम्र करीब 25 वर्ष
5.प्रवीण पाल पुत्र वेदप्रकाश पाल निवासी ग्राम चौकी मुस्तफाबाद थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज उम्र करीब 20 वर्ष
पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0 804/23 धारा 379/420 थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैय
2.मु0अ0सं0 1034/23 धारा 379/420 थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया
आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण
1.मु0अ0सं0 804/23 धारा 379/420 थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैय
2.मु0अ0सं0 1034/23 धारा 379/420 थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया
अभियुक्त- योगीराज पुत्र विश्राम सिंह
1.मु0अ0सं0 804/23 धारा 379/420 थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैय
2.मु0अ0सं0 1034/23 धारा 379/420 थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया
3. मु0अ0सं0 1035/23 धारा 3/25 थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया
अभियुक्तों से बरामदगी-
1.4,70,000 रुपये
2. घटना में प्रयुक्त एक अदद आई 10 कार नं0 UP74V4218
3. एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर
4. एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
पुलिस टीम-
प्रथम टीम-
SOG प्रभारी श्री प्रवीन कुमार मय टीम
द्वितीय टीम
थाना प्रभारी कोतवाली औरैया श्री पंकज मिश्रा मय टीम
मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक औरैया

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

दमोह जिले में लगातार 10 वर्षों से अवैध शराब का कारोबार कर रही महिला लीलाबाई के पास से भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पुलिस की संयुक्त छापामार कार्रवाई में में बरामद हुई दो पेटी से अधिक अवैध शराब !

जिला दमोह मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश के दमोह जिले से जहां पर हिंडोरिया थाना अंतर्गत बांदकपुर चौकी क्षेत्र के बलारपुर ग्राम में एक महिला द्वारा लगातार अवैध शराब का व्यापार किया जाता है जिसे भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा कई बार पकड़वाया गया उसी क्रम में इस बार भी भगवती मानव कल्याण संगठन के

Read More »

पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नसीरपुर में NAS रेडीनेस माड्यूल-3 एवं कक्षा -5 वीं व 8वीं बोर्ड की सत्र -2023-24 की अंक सूची का वितरण !

आज दिनांक 28-11-2024 को पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नसीरपुर में CAC महोदय श्री रामबाबू मेहरा जी के द्वारा जन शिक्षा केंद्र नसीरपुर के अन्तर्गत आने वाले सभी शासकीय प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय के सभी संस्थाप्रधानों को NAS रेडीनेस माड्यूल-3 एवं कक्षा -5 वीं एवं 8 वीं की गत वर्ष -2023-24 की अंक

Read More »

जी हां बजरंग सेवा समिति द्वारा चतुर्दश सुंदरकांड पाठ का आयोजन।

अजीतमल औरैया। अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत सी.ओ. कॉलोनी कस्बा अजीतमल में जी हां बजरंग सेवा समिति द्वारा चतुर्दश सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अशोक कुमार दुबे के निज निवास पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सनातनियो में धर्म का प्रचार प्रसार करना तथा प्रत्येक धार्मिक स्थलों पर विलुप्त होते

Read More »

सुप्रीम कोर्ट ने चुनावों के दौरान फिजिकल बैलेट सिस्टम शुरू करने की मांग वाली जनहित याचिका खारिज की।

 जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अवगत कराया कि सुप्रीम कोर्ट ने इंजीलवादी डाॅ. केए पाॅल द्वारा दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) खारिज कर दी। जिसमें भारतीय चुनावों में फिजिकल बैलेट पेपर से मतदान फिर से शुरू करने की मांग की गई थी। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति पीबी वराले की पीठ ने मामले

Read More »