Satyavan Samachar

FOLLOW US :

 माननीय न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय प्रयागराज !

 माननीय न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय प्रयागराज /प्रशासनिक न्यायमूर्ति सत्र संभाग राम मनोहर नारायण मिश्रा के अमूल्य एवं कुशल निर्देशन में तथा माननीय जनपद न्यायाधीश ग्रीश कुमार वैश्य के कुशल नेतृत्व एवं निगरानी में जनपद न्यायालय एवं बाह्य न्यायालय बिधूना तथा जनपद औरैया के विभिन्न राजस्व न्यायालय तथा अन्य विभागों में राष्ट्रीय लोकतंत्र का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ ग्रीश कुमार वैश्य माननीय जनपद न्यायाधीश औरैया,मनराज सिंह विशेष न्यायाधीश पाक्सो तथा समस्त न्यायिक अधिकारीगण द्वारा सरस्वती वंदन तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश औरैया द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारीगण को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कर लोक अदालत को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश ग्रीश कुमार वैश्य द्वारा न्यायालय तथा लोक अदालत के अवसर पर न्यायालय परिसर में लगे बैंकों के पंडालों का निरीक्षण किया।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया श्रीमती स्वाति चंद्रा द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 14603 वादों का निस्तारण हुआ। जिसमें कुल ऋण 10056792 रुपए व 331590 रुपए के अर्थदंड की वसूली की गई व 9176352 रुपए का प्रतिकर प्रदान किया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश ग्रीश कुमार वैश्य द्वारा एक वाद निस्तारित किए गए। एमएसीटी औरैया में कुल 12 क्लेम तय कर पीड़ितों को 9040000 रुपए का प्रतिकर अवार्ड दिया। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय औरैया द्वारा 48 वाद तय किए गए। स्थाई लोक अदालत द्वारा 10 वाद, जगन्नाथ मिश्रा अध्यक्ष उपभोक्ता फॉर्म औरैया द्वारा 08 वाद, विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट मनराज सिंह द्वारा दो वाद, अपर जिला जज प्रथम विकास गोस्वामी द्वारा विद्युत अधिनियम के 153 वाद, विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट सैफ अहमद द्वारा 07 वाद, संजय सिंह अपर जिला जज द्वितीय द्वारा 9 वाद, सुनील कुमार अपर जिला जज एफटीसी द्वितीय द्वारा 10 वाद, जीवक कुमार मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट औरैया द्वारा 1234 वाद, श्रीमती निधि सिसौदिया सिविल जज सीडी औरैया द्वारा 594 वाद, तारकेश्वरी प्रसाद सिंह अपर सिविल जज सीडी द्वारा 170 वाद, दिवाकर कुमार सिविल जज सीडी /एफटीसी द्वारा 157 वाद, प्रवीण सिंह सिविल जज जूडी द्वारा 331 वाद, शालिनी त्यागी न्यायिक मजिस्ट्रेट औरैया द्वारा एक 408 वाद, श्रीमती निशा अली अपर सिविल जज जूडी/ एफटीसी/ महिलाओं के विरुद्ध अपराध औरैया द्वारा 202 वाद, सुश्री शिवानी सिंह सिविल जज जूडी /एफटीसी औरैया द्वारा 153 वाद, बाह्य न्यायालय बिधूना में तैनात शमशुल हसन सिविल जज जूड़ी बिधूना द्वारा 510 वाद निसारित किए गए। इसके अलावा राजस्व विभाग द्वारा 6419 वाद, परिवहन विभाग द्वारा 1253 वाद, सब रजिस्टार औरैया द्वारा 2567 वादों का निस्तारण किया गया। बैंकों द्वारा 218 वादों का निस्तारण कर 10056792 रुपए की बैंक ऋण वसूली की गई। भारत सरकार निगम द्वारा 91 मामले निस्तारित हुए। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 06 प्री लिटिगेशन परिवारिक वाद भी निस्तारण हुए। जनपद औरैया में 6.12.2023, 07.12. 2023 व 08.12.2023 को विशेष लोक अदालत तथा 09.12.2023 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 14809 वादों का निस्तारण किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में पूर्व राष्ट्रीय लोक अदालत से अधिक वादों का निस्तारण हुआ। ऐसा अभूतपूर्व प्रदर्शन माननीय न्यायमूर्ति राम मनोहर नारायण मिश्रा, प्रशासनिक न्यायाधीश सत्र संभाग औरैया के निर्देशन में संभव हो पाया।

सुधिर सिंह राजपूत औरैया.. 

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

निकाय से लेकर राज्य स्तर पर होगी मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना की निगरानी !

नगरीय स्थानीय निकायों के इंफ्रास्ट्रक्चर और इनकम में वृद्धि के लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध स्टेट लेवल गवर्निंग बॉडी से लेकर नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत तक गठित होंगी कमेटियां मॉनीटरिंग के साथ ही टेक्निकल एप्रेजल कमेटी करेगी प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन योजना के माध्यम से प्रदेश में शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर में एकरूपता बनाने का होगा

Read More »

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के जनरल सर्जरी डिपार्टमेंट को मिलेगी नई बिल्डिंग, 315 करोड़ रुपए की लागत से होगा निर्माण

सीएम योगी के विजन अनुसार नियोजन विभाग ने शुरू की प्रक्रिया, टर्न-की बेसिस पर ईपीसी मोड में होगा बिल्डिंग का निर्माण व विकास दो बेसमेंट व ग्राउंड फ्लोर समेत 7 मंजिला ऊंची बिल्डिंग का होगा निर्माण, 300 बेड युक्त टीचिंग हॉस्पिटल, मॉर्चरी, रोबोटिक सर्जरी सिस्टम समेत विभिन्न सुविधाओं से किया जाएगा लैस 9.62 एकड़ में

Read More »

सांसदों, विधायकों और एमएलसी से मिले योगी, तैयार होगी क्षेत्रीय विकास की कार्ययोजना !

 बीते 20 दिन में प्रदेश के 18 मंडलों के जनप्रतिनिधियों संग मुख्यमंत्री ने की विस्तार से समीक्षा बैठक लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों के बाद सीएम ने बीजेपी और एनडीए के जनप्रतिनिधियों संग की बैठक शुक्रवार को सबसे आखिर में लखनऊ मंडल के जनप्रतिनिधियों ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात अपने-अपने क्षेत्र में हो रही दिक्कतों

Read More »

संदिग्ध परिस्थितियों में घायल युवक की मौत। ग्रामीणों में बना दहशत का माहौल।

दीदारगंज- आजमगढ सोमवार 22 जुलाई की देर शाम दीदारगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी 35 वर्षीय दिलीप यादव पुत्र राजाराम यादव क्षेत्र के पल्थी बाजार के लिए मोटरसाइकिल से निकला था, जो की पल्थी – शाहगंज मार्ग पर पल्थी बाजार से पश्चिम तरफ लगभग 500 मीटर की दूरी पर लगभग रात साढ़े आठ बजे

Read More »

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com