पैसा मांगने पर दबंगो ने महिला सहित पूरे परिवार को घर मे घुसकर मारपीट की व महिला से छेड़छाड़ की
पालिका प्रतिनिधि के दबंग गुर्गे सहित हिस्ट्रीशीटर सहित अन्य लोगो ने घर मे घुसकर महिला व उसके परिजन को जान से मारने की कोशिश की पीड़ित ने उन्नाव पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई
महिला ने साल भर पहले लाखों रुपए जमीन के लिए दिए थे सालों से पैसे वापस करने के नाम पर टरका रहे थे पैसे वापस मांगने पर जान से मारने धमकी भी दे रहे थे आखिरकार पीड़ित को पैसा मांगना भारी पड़ गया दबंगों ने जमकर घर में घुसकर पीटा
अपने पैसे वापस मांगना एक दंपत्ति को पड़ा महंगा।। दबंगों ने महिला समेत पति को लात घूसों से मारा पीटा।। दबंग युवक गंगाघाट चेयरमैन का गुर्गा बताया जा रहा है
सारा मामला गंगाघाट कोतवाली की बिंदानगर चौकी का बताया जा रहा है जहां दबंग ने एक महिला और उसके पति को सिर्फ इसलिए मारा पीटा क्यों की महिला दबंग से अपने पैसे वापस मांग रही थी दबंग ने महिला से पहले अभद्रता की और छेड़खानी करने लगा जब महिला के पति ने दबंग और उसके साथी का विरोध किया तो दबंगों ने इतनी बुरी तरह से दोनो को रात 11 बजे पीटा है कि दोनो पति पत्नी अपने घर से बाहर नहीं निकल पा रहे है
मिली जानकारी के अनुसार दबंग की सेटिंग कोतवाली गंगाघाट में कुछ सिपाहियो से अच्छी खासी है और ऊक्त दबंग गंगाघाट चेयर मैन प्रतिनिधि का गुर्गा भी है जिसके चलते कई लोगों की जमीनों को हड़पना और कोतवाली में गरीबों के काम करवाने के नाम पर रुपए ऐंठना ही इस दबंग का प्रमुख पेशा है
अब देखना ये है कि क्या कोई उस गरीब महिला की मदद करेगा जिसने पाई पाई जोड़ कर इस जाल साज को दिए थे या कुछ पैसों के लिए इस जाल साज को बचाने कुछ टटपुंजिया और चुटभैया नेता सहित पुलिस प्रशासन के सिपाही इस जाल साज के पक्ष में खड़े हो जाएंगे
सारा मामला बिंदा नगर चौकी के रहमत नगर का बताया जा रहा है मामला कुछ जमीन के पैसे व बिजली के तीन लाख रुपए के लेन देन का है जिसे महिला उक्त दबंग से वापस मांग रही थी