Satyavan Samachar

श्री सुंदर सिंह इंटर कॉलेज रामगढ़ में आयोजित हुआ स्वर्ण जयंती समारोह!

सुधीर सिंह राजपूत औरैया संवाददाता

औरैया। श्री सुंदर सिंह इंटर कॉलेज रामगढ़ में गुरुवार को आयोजित विद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में स्कूली बच्चों ने खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये वहीं उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह का कॉलेज में बैंड बाजों के साथ स्वागत किया गया। साथ ही स्कूल के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व प्रधानाचार्य डॉ अनिरुद्ध प्रताप सिंह, प्रबंधक अरुण प्रताप सिंह व क्षेत्र पंचायत सदस्य राज्यवर्धन सिंह द्वारा संयुक्त रूप से उन्हें चांदी का मुकुट पहनाकर एवं साल उढ़ाकर सम्मानित किए जाने के साथ पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत, भाजपा जिला प्रभारी आनंद सिंह, जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता,पूर्व विधायक अरविंद प्रताप सिंह सहित अन्य अतिथियों को भी फूल मालाएं पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। बाद में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागी बच्चों को भी मुख्य अतिथियो द्वारा उपहार एवं प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा ही मानव के सर्वांगीण विकास की कुंजी है और शिक्षा के साथ संस्कार और अनुशासन भी विद्यार्थियों के लिए बहुत जरूरी है। आज के समय में बच्चों के अभिभावकों के पास बच्चों के लिए समय नहीं है ऐसे में शिक्षकों की और अधिक जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि वह बच्चों को शिक्षित करने के साथ संस्कारिक भी बनाएं। उन्होंने कहा कि व्यक्ति भले ही शिक्षित हो जाए लेकिन संस्कारों के बिना वह वास्तविक शिक्षित नहीं कहलाएगा। विधान परिषद के सभापति श्री सिंह ने कहा कि वह 45 वर्ष से राजनीति में है और तमाम बड़े पदों पर भी रह चुके हैं इसके बाद भी वह राजनीति के क्षेत्र में भी अपने को छात्र के रूप में ही मानते हैं क्योंकि जब तक छात्र बने रहेंगे तब तक सीखते रहेंगे गुरु बनकर तो गुरु घंटाल हो जाएंगे। हालांकि शिक्षकों की भी जिम्मेदारी है कि वह शिक्षा देने के साथ स्वयं भी अध्ययन का प्रयास करते रहे निश्चित रूप से वह भी सफल शिक्षक के रूप में अपनी भूमिका अदा कर सकेंगे। सभापति श्री सिंह ने कहा कि 20 वर्ष बाद वह दोबारा इस विद्यालय में आए हैं और इस विद्यालय के संस्थापक में उनके पारिवारिक जनों का भी योगदान है साथ ही इस विद्यालय ने देश व प्रदेश में जो नाम रोशन किया है उससे वह भी अपने को गौरांवित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह इस विद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति के लिए हमेशा सहयोग देने को तत्पर रहेंगे। इस मौके पर विद्यालय के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानाचार्य डॉ अनिरुद्ध प्रताप सिंह व प्रबंधक अरुण प्रताप सिंह व प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार रजक द्वारा संयुक्त रूप से सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किए जाने के साथ शिक्षकों शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की जिम्मेदारी की भी सराहना की गई। इस वार्षिकोत्सव के अवसर पर विशिष्ट अतिथि सिविल जज जूनियर डिवीजन शमशुल रहमान, उप जिलाधिकारी निशांत तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम प्रकाश यादव, विद्यालय के अध्यक्ष हर नारायण सिंह लल्लू साहब, भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ जिला संयोजक कमलेश अवस्थी, राहुल गुप्ता, नितेंद्र सिंह सेंगर, पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेश सिंह चौहान, अभय सेंगर, अजय पाल सिंह कुशवाह, विकास सिंह गौर, प्रधान अवनीश ठाकुर प्रधान अवधेश कुमार कमलेश अवस्थी, क्षेत्रीय मंत्री अवधेश शुक्ला आदि प्रमुख लोगों के साथ कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

ऑस्ट्रेलिया, इज़राइल और भारत मिलकर तैयार करेंगे आम की उपज और गुणवत्ता बढ़ाने का रोडमैप

शनिवार को होगा ‘नेशनल डायलॉग ऑन मैंगो इंप्रूवमेंट एंड स्ट्रेटजिस’ का आयोजन लखनऊ, 20 सितंबर। शनिवार (21 सितंबर) को केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान (संबद्ध, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान) रहमानखेड़ा में आम पर होने वाली संगोष्ठी (नेशनल डायलॉग ऑन मैंगो इंप्रूवमेंट एंड स्ट्रेटजिस) में भारत, ऑस्ट्रेलिया और इज़राइल के प्रसिद्ध आम वैज्ञानिक, प्रजनक और जैव प्रौद्योगिकी

Read More »

125 टीबी मरीजों को गोद लेंगे योगी सरकार के अधिकारी !

सीएम योगी के साल 2025 तक प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने की मुहिम से जुड़े अधिकारी एसजीपीजीआई में टीबी मरीजों को गोद लेने के साथ मरीजों को वितरित करेंगे नि:क्षय पोटली लखनऊ, 20 सितंबर: सीएम योगी के प्रदेश को साल 2025 तक टीबी मुक्त करने के अभियान से अब सरकारी अधिकारी भी जुड़ने लगे हैं।

Read More »

आंध्र प्रदेश में अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने बाढ़ पीड़ितों के लिए 25 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान

अहमदाबाद। भारी बारिश के कारण बाढ़ से जूझ रहे आंध्र प्रदेश के लोगों की मदद से लिए अदाणी ग्रुप (Adani Group) की ओर से गुरुवार को 25 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया गया। अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट में लिखा आंध्र प्रदेश

Read More »

भोजन बनाने मे क्या क्या सावधानिया रखनी चाहिये !

1-सब्ज़िया धो कर काटे,और काटने के बाद न धोये। 2-नमक, टमाटर, हरा धनिया इत्यादि सब्ज़ियो मैं पकाने के बाद मिलाये 3-सब्ज़ी काट कर बहुत देर तक न रखें। 4- कटी हुई सब्ज़ियो जॉव तलना अच्छा नहीं है, एसा करने से सब्ज़ियो के पोषण तत्व नष्ट हो जाते है 5- सब्ज़ियो को पका कर उनको यथा

Read More »