औरैया संवाददाता:समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित हुई | बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड , ऋण जमानुपात , प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम , मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना , एक जनपद एक उत्पाद योजना , माटीकला , वार्षिक ऋण योजना , स्वयं सहायता समहू , पी०एम० स्वानिधि योजना आदि योजनाओं की समीक्षा की | उन्होंने कहा कि सभी बैंक सरकारी योजनाओं में अधिक से अधिक ऋण वितरित करें | जिलाधिकारी जिन बैंकों का ऋण जमानुपात 40 प्रतिशत से कम है उनको 40% तक बढ़ाने हेतु एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए | उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि बैंक प्रबंधकों से आपसी समन्वय के साथ के सी सी से छूटे कृषकों की सूची साझा करते हुए अधिक से अधिक कृषकों को केसीसी की सुविधा नियमानुसार उपलब्ध कराएं, जिससे वह योजनाओं का लाभ ले सकें। डीडीएम नाबार्ड द्वारा 2024-25 हेतु संभाव्यता युक्त ऋण योजना भी लांच किया गया |
बैठक में रिज़र्व बैंक ऑफ़ इण्डिया भीम चौधरी , नाबार्ड अरुण कुमार , अग्रणी जिला प्रबंधक राजीव सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें!
दमोह जिले में लगातार 10 वर्षों से अवैध शराब का कारोबार कर रही महिला लीलाबाई के पास से भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पुलिस की संयुक्त छापामार कार्रवाई में में बरामद हुई दो पेटी से अधिक अवैध शराब !
जिला दमोह मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश के दमोह जिले से जहां पर हिंडोरिया थाना अंतर्गत बांदकपुर चौकी क्षेत्र के बलारपुर ग्राम में एक महिला द्वारा लगातार अवैध शराब का व्यापार किया जाता है जिसे भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा कई बार पकड़वाया गया उसी क्रम में इस बार भी भगवती मानव कल्याण संगठन के