Satyavan Samachar

मुखाग्नि देकर पुलिस ने निभाया परिवार का फर्ज !

सुधिर सिंह राजपूत औरैया.

दिबियापुर: कांशीराम कॉलोनी का रहने वाला अशोक कुमार का पुलिस ने किया क्रिया कर्म । मृतक अशोक कुमार का कोई भी नहीं था पारिवारिक जन दिनांक 03/12/23 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की काशीराम कॉलोनी ब्लॉक नंबर 31/372 तीसरी मंजिल पर एक अधेड़ जिसका नाम अशोक कुमार मृतक अवस्था में पड़ा हुआ है काफी गंध आ रही है संभवतः दो या तीन दिन मृत्यु के हो चुके हैं और कमरे के अंदर से दरवाजा बंद है । मृतक का कोई भी परिवारजन नहीं था । दिबियापुर पुलिस उप निरीक्षक दिनेश कुमार, उपनिरीक्षक मुकेश कुमार, हेड कांस्टेबल उमेश यादव एवं चीता 7 मौके पर जाकर शव को कब्जे में लिया और पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए चिचौली ले गए । पोस्टमार्टम के पश्चात आज दिनांक 04/12/23 को दिबियापुर पुलिस उप निरीक्षक दिनेश कुमार, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार अवस्थी , हेड कांस्टेबल रंजीत सिंह, हेड कांस्टेबल उमेश यादव, कॉन्स्टेबल अंशु ने परिवार का फर्ज निभाते हुए दिबियापुर नहर पर स्थित मुक्तिधाम पर मृतक अशोक कुमार की चिता को अग्नि देकर विधि विधान से क्रिया कर्म किया । पुलिस के इस मानवीय कार्य को देखकर लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की !

Shashank Yadav
Author: Shashank Yadav

Read More

ऑस्ट्रेलिया, इज़राइल और भारत मिलकर तैयार करेंगे आम की उपज और गुणवत्ता बढ़ाने का रोडमैप

शनिवार को होगा ‘नेशनल डायलॉग ऑन मैंगो इंप्रूवमेंट एंड स्ट्रेटजिस’ का आयोजन लखनऊ, 20 सितंबर। शनिवार (21 सितंबर) को केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान (संबद्ध, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान) रहमानखेड़ा में आम पर होने वाली संगोष्ठी (नेशनल डायलॉग ऑन मैंगो इंप्रूवमेंट एंड स्ट्रेटजिस) में भारत, ऑस्ट्रेलिया और इज़राइल के प्रसिद्ध आम वैज्ञानिक, प्रजनक और जैव प्रौद्योगिकी

Read More »

125 टीबी मरीजों को गोद लेंगे योगी सरकार के अधिकारी !

सीएम योगी के साल 2025 तक प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने की मुहिम से जुड़े अधिकारी एसजीपीजीआई में टीबी मरीजों को गोद लेने के साथ मरीजों को वितरित करेंगे नि:क्षय पोटली लखनऊ, 20 सितंबर: सीएम योगी के प्रदेश को साल 2025 तक टीबी मुक्त करने के अभियान से अब सरकारी अधिकारी भी जुड़ने लगे हैं।

Read More »

आंध्र प्रदेश में अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने बाढ़ पीड़ितों के लिए 25 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान

अहमदाबाद। भारी बारिश के कारण बाढ़ से जूझ रहे आंध्र प्रदेश के लोगों की मदद से लिए अदाणी ग्रुप (Adani Group) की ओर से गुरुवार को 25 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया गया। अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट में लिखा आंध्र प्रदेश

Read More »

भोजन बनाने मे क्या क्या सावधानिया रखनी चाहिये !

1-सब्ज़िया धो कर काटे,और काटने के बाद न धोये। 2-नमक, टमाटर, हरा धनिया इत्यादि सब्ज़ियो मैं पकाने के बाद मिलाये 3-सब्ज़ी काट कर बहुत देर तक न रखें। 4- कटी हुई सब्ज़ियो जॉव तलना अच्छा नहीं है, एसा करने से सब्ज़ियो के पोषण तत्व नष्ट हो जाते है 5- सब्ज़ियो को पका कर उनको यथा

Read More »