Satyavan Samachar

अम्बेडकरनगर  2145 लाभाथियों का बनेगा पक्का घर !

सब ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर.

तेजी से काम कराकर उपभोग प्रमाण पत्र देने का निर्देश
अम्बेडकरनगर। शहरी 2145 गरीबों के पक्के आवास का सपना जल्द पूरा होने वाला है। जिला नगरीय विकास अभिकरण ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 2067 लाभार्थियों के खाते में डेढ़ लाख रुपये की दर से द्वितीय किस्त तथा 78 पात्रों के खाते में 50 हजार रुपये की दर से तृतीय किस्त का भुगतान किया है। सभी सात निकायों के पात्रों के में 31 करोड़ 39 लाख 50 हजार रुपये की रकम भेजी गई है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के पात्र परिवारों को पक्का आवास मुहैया करा रही है। दिसंबर माह के अंत तक 2145 पात्रों के पक्के आवास का सपना पूरा हो जाएगा। इनमें 78 पात्र ऐसे हैं जिन्हें अंतिम किस्त 50 हजार रुपये का भुगतान हुआ है। यह पात्र आने वाले कुछ ही दिनों में अपने पक्के आवास का सपना पूरा कर लेंगे।

2067 लाभार्थी ऐसे हैं जिन्हें द्वितीय किस्त के रूप में डेढ़ लाख रुपये का भुगतान किया गया है। उन्हें भी तेजी के साथ काम कराते हुए उपभोग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश है। एक दिन पहले डूडा की तरफ से अकरबरपुर नगर पालिका के 96, टांडा के 675, जलालपुर के 174, अशरफपुर किछौछा के 389, इल्तिफातगंज के 54, जहांगीरगंज के 299, राजेसुल्तानपुर के 380 पात्रों के खाते में द्वितीय किस्त की रकम भेजी गई है। इसके साथ ही 78 पात्रों को तीसरी किस्त उपलब्ध कराई गई है।

पात्रों ने जतायी खुशी
जलालपुर नगर की मीनाक्षी, टांडा नगर के गनपतिपुर के अवधराज, रेनू देवी आदि ने योजना के तहत धनराशि मिलने पर खुशी जतायी। कहा कि उन लोगों ने प्रथम किस्त का भुगतान मिलने के बाद बीम तक का काम पूरा करा दिया था। दूसरी किस्त मिलने का इंतजार कर रहे थे। पैसा खाते में आ गया है अब आगे का काम शुरू कराएंगे। पात्रों ने कहा कि उम्मीद है कि नए वर्ष में उन लोगों के पास भी अपना पक्का घर हो जाएगा।

तेजी से पूरा होगा आवास
पात्रों के खाते में रकम भेजने के साथ ही उन्हें तेजी से काम कराने व उपभोग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश है। समय समय पर स्थलीय निरीक्षण भी किया जा रहा है उपभोग प्रमाण पत्र देने के बाद ही अगली किस्त का भुगतान किया जाएगा।
-बीना सिंह, अधिशासी अधिकारी अकबरपुर

Shashank Yadav
Author: Shashank Yadav

Read More

दिल्ली । वक़्फ़ संशोधन विधेयक 2025 को ले कर ‘सुप्रीम’ कोर्ट ने आज मुस्लिम पक्ष को अंतरिम राहत दे दी है ।

सुप्रीम कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में स्पष्ठ तौर पे कहा है के अगली सुनवाई तक, वक्फ, जिसमें पहले से पंजीकृत या अधिसूचना के माध्यम

Read More »

मनरेगा घोटाले में माहिर निकले तकनीकी सहायक –छैलबिहारी।

मनरेगा घोटाले में माहिर निकले तकनीकी सहायक –छैलबिहारी जिला सीतापुर कि ब्लॉक सकरन की ग्राम पंचायत उमरा खुर्द में तकनीकी सहायक छैलबिहारी व रोजगार सेवक

Read More »

सरकार द्वारा CCS(pension) नियमावली मे बदलाव से पेंशनर्स मे फैला असंतोष!

देश/प्रदेश भर के लाखों पुराने पेंशनर्स हुए लामबंद! 22 अप्रैल को प्रदेश व्यापी धरना-प्रदर्शन, विरोध सभाओं की जनपदों मे तैयारी जोरों पर प्रांतीय नेताओं ने

Read More »

अभी गर्मी का मौसम अपने पूरे परवान पर भी नहीं चढ़ा है उसके पहले ही बरदह उपकेंद्र ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था चरमराने लगी !

बरदह विद्युत उपकेंद्र पर लगे हुए 5 एम.वी.ए.के ट्रांसफार्मर के टैंक में लीकेज होने के कारण लगातार तेल का रिसाव हो रहा है जिससे ग्रामीण

Read More »