Satyavan Samachar

तालाब से साँप निकलकर घरों के अंदर आ जाते है ग्रामीणों को सताता है साँपो का डर l

सुधिर सिंह राजपूत औरैया :

तालाब मे ख़डी हरी घाँस गाँव मे फैली गंदगी के बीच कैसे हारेगे संचारी रोग! 

सर्दी के मौसम मे भी नहीं कम हुए मच्छर, सफाई न होने से नालियों मे भरा पानी औऱ कीचड l

गाँव के पास बने तालाब मे ख़डी हरी घाँस ग्रामीणों के उपयोग मे नहीं है तालाब l

फफूँद l औरैया l

भाग्यनगर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत फतेहपुररामू के मजरा गाँव शाशनगण के निवासी बदतर जिंदगी गुजारने को मजबूर है, संचारी रोगों को हराने की सरकार की मंसा को पलीता लगाया जा रहा है, नालियां गंदगी से अटी पड़ी है सर्दी का मौसम आ चुका है लेकिन मच्छर बढ़ रहे है गाँव के पास बना तालाब उपयोग मे नहीं है तालाब से निकलते साँपो का डर भी ग्रामीणों को सताता है जिम्मेदारों से कहने के बाद भी कोई हल नही निकलता है l

सर्दी के मौसम की शुरुआत होने पर भी मच्छर जनित डेंगूँ जैसे जानलेवा बुखार के मरीज सरकारी औऱ प्राइवेट अस्पतालों इलाज कराते देखे जा सकते है संचारी रोगों को समाप्त कराने की सरकार की मंसा को भाग्यनगर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत फतेहपुर रामू के मजरा ग्राम शाशनगण मे पलीता लगता नजर आ रहा है गाँव मे सफाई व्यवस्था नाम मात्र को भी नहीं है नालियों मे पानी भरा है जिससे मच्छर पनप रहे है, नालियों का पानी कच्चे रास्ते पर जाने से ग्रामीणों का निकलना भी दूभर हो जाता है l ग्रामीण स्वं अपने दरवाजों के सामने गली औऱ नालियों की सफाई तो करते है लेकिन कुछ नालियाँ ऐसी है जिनकी सफाई नहीं होती है सफाई कर्मी इस गाँव मे आता नहीं है, कलस्टर मे टीम बनाकर जो सफाई कराई जाती है वह टीम भी इस गाँव मे सफाई करने नहीं पहुंचती है l

गाँव के पास एक तालाब है जो अपनी दुर्दिशा की कहानी स्वं बयां कर रहा है, तालाब मे हाथी घाँस ख़डी है, तालाब ग्रामीणों की उपयोग की बात तो दुर मवेसियों के भी उपयोग के काबिल नहीं है तालाब मे गंदगी औऱ हाथी चारा के कारण पानी का पता ही नहीं चलता है, ग्रामीण अपने जानवरों को तालाब का पानी भी नहीं पिला सकते है l ग्रामीणों का कहना है कि तालाब मे अधिक जंगल हों जाने से उसमे साँप अधिक हों गए है जो तालाब की नाली से निकलकर घरों के अंदर आ जाते है तालाब से जहां सुबिधा होना चाहिए वहां ग्रामीणों को तालाब के कारण साँपो का डर सता रहा है पडोसी गावों मे साँपो के घरों के अंदर घुसने की इतनी घटनायें नहीं होती है जितनी गाँव शाशनगण मे होती है l ग्रामीणों ने ग्राम सचिव औऱ प्रधान से कहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है l ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से समस्या के समाधान के लिए गुहार लगाई है l

ए डी ओ पंचायत संतोष तिवारी ने बताया कि ग्राम पंचायत फतेहपुररामू के सचिव राजेश गौतम से कहकर तालाब की सफाई जे सी बी मशीन द्वारा कराई जाएगी l

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

दमोह जिले में लगातार 10 वर्षों से अवैध शराब का कारोबार कर रही महिला लीलाबाई के पास से भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पुलिस की संयुक्त छापामार कार्रवाई में में बरामद हुई दो पेटी से अधिक अवैध शराब !

जिला दमोह मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश के दमोह जिले से जहां पर हिंडोरिया थाना अंतर्गत बांदकपुर चौकी क्षेत्र के बलारपुर ग्राम में एक महिला द्वारा लगातार अवैध शराब का व्यापार किया जाता है जिसे भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा कई बार पकड़वाया गया उसी क्रम में इस बार भी भगवती मानव कल्याण संगठन के

Read More »

पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नसीरपुर में NAS रेडीनेस माड्यूल-3 एवं कक्षा -5 वीं व 8वीं बोर्ड की सत्र -2023-24 की अंक सूची का वितरण !

आज दिनांक 28-11-2024 को पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नसीरपुर में CAC महोदय श्री रामबाबू मेहरा जी के द्वारा जन शिक्षा केंद्र नसीरपुर के अन्तर्गत आने वाले सभी शासकीय प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय के सभी संस्थाप्रधानों को NAS रेडीनेस माड्यूल-3 एवं कक्षा -5 वीं एवं 8 वीं की गत वर्ष -2023-24 की अंक

Read More »

जी हां बजरंग सेवा समिति द्वारा चतुर्दश सुंदरकांड पाठ का आयोजन।

अजीतमल औरैया। अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत सी.ओ. कॉलोनी कस्बा अजीतमल में जी हां बजरंग सेवा समिति द्वारा चतुर्दश सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अशोक कुमार दुबे के निज निवास पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सनातनियो में धर्म का प्रचार प्रसार करना तथा प्रत्येक धार्मिक स्थलों पर विलुप्त होते

Read More »

सुप्रीम कोर्ट ने चुनावों के दौरान फिजिकल बैलेट सिस्टम शुरू करने की मांग वाली जनहित याचिका खारिज की।

 जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अवगत कराया कि सुप्रीम कोर्ट ने इंजीलवादी डाॅ. केए पाॅल द्वारा दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) खारिज कर दी। जिसमें भारतीय चुनावों में फिजिकल बैलेट पेपर से मतदान फिर से शुरू करने की मांग की गई थी। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति पीबी वराले की पीठ ने मामले

Read More »