Satyavan Samachar

तालाब से साँप निकलकर घरों के अंदर आ जाते है ग्रामीणों को सताता है साँपो का डर l

सुधिर सिंह राजपूत औरैया :

तालाब मे ख़डी हरी घाँस गाँव मे फैली गंदगी के बीच कैसे हारेगे संचारी रोग! 

सर्दी के मौसम मे भी नहीं कम हुए मच्छर, सफाई न होने से नालियों मे भरा पानी औऱ कीचड l

गाँव के पास बने तालाब मे ख़डी हरी घाँस ग्रामीणों के उपयोग मे नहीं है तालाब l

फफूँद l औरैया l

भाग्यनगर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत फतेहपुररामू के मजरा गाँव शाशनगण के निवासी बदतर जिंदगी गुजारने को मजबूर है, संचारी रोगों को हराने की सरकार की मंसा को पलीता लगाया जा रहा है, नालियां गंदगी से अटी पड़ी है सर्दी का मौसम आ चुका है लेकिन मच्छर बढ़ रहे है गाँव के पास बना तालाब उपयोग मे नहीं है तालाब से निकलते साँपो का डर भी ग्रामीणों को सताता है जिम्मेदारों से कहने के बाद भी कोई हल नही निकलता है l

सर्दी के मौसम की शुरुआत होने पर भी मच्छर जनित डेंगूँ जैसे जानलेवा बुखार के मरीज सरकारी औऱ प्राइवेट अस्पतालों इलाज कराते देखे जा सकते है संचारी रोगों को समाप्त कराने की सरकार की मंसा को भाग्यनगर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत फतेहपुर रामू के मजरा ग्राम शाशनगण मे पलीता लगता नजर आ रहा है गाँव मे सफाई व्यवस्था नाम मात्र को भी नहीं है नालियों मे पानी भरा है जिससे मच्छर पनप रहे है, नालियों का पानी कच्चे रास्ते पर जाने से ग्रामीणों का निकलना भी दूभर हो जाता है l ग्रामीण स्वं अपने दरवाजों के सामने गली औऱ नालियों की सफाई तो करते है लेकिन कुछ नालियाँ ऐसी है जिनकी सफाई नहीं होती है सफाई कर्मी इस गाँव मे आता नहीं है, कलस्टर मे टीम बनाकर जो सफाई कराई जाती है वह टीम भी इस गाँव मे सफाई करने नहीं पहुंचती है l

गाँव के पास एक तालाब है जो अपनी दुर्दिशा की कहानी स्वं बयां कर रहा है, तालाब मे हाथी घाँस ख़डी है, तालाब ग्रामीणों की उपयोग की बात तो दुर मवेसियों के भी उपयोग के काबिल नहीं है तालाब मे गंदगी औऱ हाथी चारा के कारण पानी का पता ही नहीं चलता है, ग्रामीण अपने जानवरों को तालाब का पानी भी नहीं पिला सकते है l ग्रामीणों का कहना है कि तालाब मे अधिक जंगल हों जाने से उसमे साँप अधिक हों गए है जो तालाब की नाली से निकलकर घरों के अंदर आ जाते है तालाब से जहां सुबिधा होना चाहिए वहां ग्रामीणों को तालाब के कारण साँपो का डर सता रहा है पडोसी गावों मे साँपो के घरों के अंदर घुसने की इतनी घटनायें नहीं होती है जितनी गाँव शाशनगण मे होती है l ग्रामीणों ने ग्राम सचिव औऱ प्रधान से कहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है l ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से समस्या के समाधान के लिए गुहार लगाई है l

ए डी ओ पंचायत संतोष तिवारी ने बताया कि ग्राम पंचायत फतेहपुररामू के सचिव राजेश गौतम से कहकर तालाब की सफाई जे सी बी मशीन द्वारा कराई जाएगी l

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

Breaking News Azamgarh

फूलपुर/ आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील नवगत एसडीएम को ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ ने धूमधाम से आजमगढ़ जिला कार्यालय पर किया सम्मानि, सर्वप्रथम उपजिलाधिकारी

Read More »

मुख्यमंत्री की पहल से पुनर्जीवित हुई नून नदी, फिर लौटी हरियाली और पहचान।

मुख्यमंत्री की पहल से पुनर्जीवित हुई नून नदी, फिर लौटी हरियाली और पहचान एक जिला – एक नदी’ अभियान से नून नदी को मिला नया

Read More »

प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की ग्रामीणों ने की धुनाई,किया पुलिस के हवाले।

प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की ग्रामीणों ने की धुनाई,किया पुलिस के हवाले, माहुल(आजमगढ़)अहरौला थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को प्रेमिका से मिलने

Read More »