Satyavan Samachar

तालाब से साँप निकलकर घरों के अंदर आ जाते है ग्रामीणों को सताता है साँपो का डर l

सुधिर सिंह राजपूत औरैया :

तालाब मे ख़डी हरी घाँस गाँव मे फैली गंदगी के बीच कैसे हारेगे संचारी रोग! 

सर्दी के मौसम मे भी नहीं कम हुए मच्छर, सफाई न होने से नालियों मे भरा पानी औऱ कीचड l

गाँव के पास बने तालाब मे ख़डी हरी घाँस ग्रामीणों के उपयोग मे नहीं है तालाब l

फफूँद l औरैया l

भाग्यनगर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत फतेहपुररामू के मजरा गाँव शाशनगण के निवासी बदतर जिंदगी गुजारने को मजबूर है, संचारी रोगों को हराने की सरकार की मंसा को पलीता लगाया जा रहा है, नालियां गंदगी से अटी पड़ी है सर्दी का मौसम आ चुका है लेकिन मच्छर बढ़ रहे है गाँव के पास बना तालाब उपयोग मे नहीं है तालाब से निकलते साँपो का डर भी ग्रामीणों को सताता है जिम्मेदारों से कहने के बाद भी कोई हल नही निकलता है l

सर्दी के मौसम की शुरुआत होने पर भी मच्छर जनित डेंगूँ जैसे जानलेवा बुखार के मरीज सरकारी औऱ प्राइवेट अस्पतालों इलाज कराते देखे जा सकते है संचारी रोगों को समाप्त कराने की सरकार की मंसा को भाग्यनगर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत फतेहपुर रामू के मजरा ग्राम शाशनगण मे पलीता लगता नजर आ रहा है गाँव मे सफाई व्यवस्था नाम मात्र को भी नहीं है नालियों मे पानी भरा है जिससे मच्छर पनप रहे है, नालियों का पानी कच्चे रास्ते पर जाने से ग्रामीणों का निकलना भी दूभर हो जाता है l ग्रामीण स्वं अपने दरवाजों के सामने गली औऱ नालियों की सफाई तो करते है लेकिन कुछ नालियाँ ऐसी है जिनकी सफाई नहीं होती है सफाई कर्मी इस गाँव मे आता नहीं है, कलस्टर मे टीम बनाकर जो सफाई कराई जाती है वह टीम भी इस गाँव मे सफाई करने नहीं पहुंचती है l

गाँव के पास एक तालाब है जो अपनी दुर्दिशा की कहानी स्वं बयां कर रहा है, तालाब मे हाथी घाँस ख़डी है, तालाब ग्रामीणों की उपयोग की बात तो दुर मवेसियों के भी उपयोग के काबिल नहीं है तालाब मे गंदगी औऱ हाथी चारा के कारण पानी का पता ही नहीं चलता है, ग्रामीण अपने जानवरों को तालाब का पानी भी नहीं पिला सकते है l ग्रामीणों का कहना है कि तालाब मे अधिक जंगल हों जाने से उसमे साँप अधिक हों गए है जो तालाब की नाली से निकलकर घरों के अंदर आ जाते है तालाब से जहां सुबिधा होना चाहिए वहां ग्रामीणों को तालाब के कारण साँपो का डर सता रहा है पडोसी गावों मे साँपो के घरों के अंदर घुसने की इतनी घटनायें नहीं होती है जितनी गाँव शाशनगण मे होती है l ग्रामीणों ने ग्राम सचिव औऱ प्रधान से कहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है l ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से समस्या के समाधान के लिए गुहार लगाई है l

ए डी ओ पंचायत संतोष तिवारी ने बताया कि ग्राम पंचायत फतेहपुररामू के सचिव राजेश गौतम से कहकर तालाब की सफाई जे सी बी मशीन द्वारा कराई जाएगी l

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

ऑस्ट्रेलिया, इज़राइल और भारत मिलकर तैयार करेंगे आम की उपज और गुणवत्ता बढ़ाने का रोडमैप

शनिवार को होगा ‘नेशनल डायलॉग ऑन मैंगो इंप्रूवमेंट एंड स्ट्रेटजिस’ का आयोजन लखनऊ, 20 सितंबर। शनिवार (21 सितंबर) को केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान (संबद्ध, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान) रहमानखेड़ा में आम पर होने वाली संगोष्ठी (नेशनल डायलॉग ऑन मैंगो इंप्रूवमेंट एंड स्ट्रेटजिस) में भारत, ऑस्ट्रेलिया और इज़राइल के प्रसिद्ध आम वैज्ञानिक, प्रजनक और जैव प्रौद्योगिकी

Read More »

125 टीबी मरीजों को गोद लेंगे योगी सरकार के अधिकारी !

सीएम योगी के साल 2025 तक प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने की मुहिम से जुड़े अधिकारी एसजीपीजीआई में टीबी मरीजों को गोद लेने के साथ मरीजों को वितरित करेंगे नि:क्षय पोटली लखनऊ, 20 सितंबर: सीएम योगी के प्रदेश को साल 2025 तक टीबी मुक्त करने के अभियान से अब सरकारी अधिकारी भी जुड़ने लगे हैं।

Read More »

आंध्र प्रदेश में अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने बाढ़ पीड़ितों के लिए 25 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान

अहमदाबाद। भारी बारिश के कारण बाढ़ से जूझ रहे आंध्र प्रदेश के लोगों की मदद से लिए अदाणी ग्रुप (Adani Group) की ओर से गुरुवार को 25 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया गया। अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट में लिखा आंध्र प्रदेश

Read More »

भोजन बनाने मे क्या क्या सावधानिया रखनी चाहिये !

1-सब्ज़िया धो कर काटे,और काटने के बाद न धोये। 2-नमक, टमाटर, हरा धनिया इत्यादि सब्ज़ियो मैं पकाने के बाद मिलाये 3-सब्ज़ी काट कर बहुत देर तक न रखें। 4- कटी हुई सब्ज़ियो जॉव तलना अच्छा नहीं है, एसा करने से सब्ज़ियो के पोषण तत्व नष्ट हो जाते है 5- सब्ज़ियो को पका कर उनको यथा

Read More »