Satyavan Samachar

सिपाही पर लगा रुपया लेने का आरोप शिकायत पुलिस अधीक्षक से..

सब ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर..

जलालपुर अम्बेडकरनगर मालीपुर थाने में तैनात एक सिपाही के विरुद्ध बार-बार हो रही शिकायत क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है । ताजा मामला थाना क्षेत्र के भदोही गांव का है । जहां एक घर में आगजनी किए जाने का मुकदमा दर्ज करने के लिए सिपाही ने रुपया लिया किंतु विधिक कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। भदोही गांव निवासी अंगद यादव पुलिस अधीक्षक को भेजे गए पत्र में लिखा है कि बीते 25 नवंबर को रात लगभग 10:00 बजे वह अपने ट्यूबेल पर सोया था जहां 200 मीटर की दूरी पर छप्पर है। गांव निवासी विपक्षी रमेश यादव ने पुरानी रंजिश के चलते आग लगा दिया जिससे छप्पर में रखा चारा काटने की मशीन कीमत एक लाख चौदह हजार, चार बोरी धान, दो बोरी खाद, दो चार पाई जल गया आग लगते ही विपक्षी भागने लगा जिसे प्रार्थी ने दौड़ाया भी किंतु पकड़ नहीं सका। जब तक ग्रामीण पहुंचने और आग बुझाते तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया । सूचना पर पहुंचे थाने के दो सिपाही जांच पड़ताल कर वापस आ गए। 27 नवंबर को विपक्षी को थाना बुलाया गया जहां उसका 151 के तहत चालान कर दिया गया। विपक्षी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने के सिपाही सुनील यादव ने दस हजार रुपया लिया किंतु विपक्षी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। जब सिपाही से रुपए की मांग की जाने लगी तो वह डांट फटकार व अपमानित कर थाने से भगा दिया और कहां की ज्यादा शिकायत करोगे तुम्हें जेल भेज दिया जाएगा। पीड़ित अंगद यादव ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है । इस संबंध में थाना अध्यक्ष प्रियंका पांडे का कहना है कि आगजनी की घटना झूठी है दोनों के बीच पुरानी रंजिश में एक मुकदमा चल रहा है इसी पेशबंदी में वह पुलिस कर्मियों की शिकायत कर रहा !

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

प्रमुख भारतीय व्यवसायी अडानी की कंपनी और..??

प्रमुख भारतीय व्यवसायी अडानी की कंपनी और सहयोगियों भारत के चार राज्यों में सोलर ऊर्जा ठेका प्राप्त करने के प्रकरण को अमेरिका में अवांछित हवा देने और आरोप लगाने वाले अमरीकी जांचकर्ता CEC मुखिया गैंगस्टर ने ट्रम्प के सत्ता में वापसी निश्चित होने बाद दो साल पहले ही आज इस्तीफा दे दिया है! अमरीकी जांचकर्ता

Read More »

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का आज इकाना स्टेडियम में शो ?

लखनऊ पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का आज इकाना स्टेडियम में शो शो से पहले नगर निगम ने जारी किया इकाना स्टेडियम प्रबंधक को नोटिस स्वच्छ भारत मिशन के अनुपालन में जारी किया गया नोटिस कूड़ा प्रबंधन को लेकर जारी किया है नोटिस परिसर के अंदर सूखा व गीला कूड़ा अलग करने को लेकर नोटिस गीले

Read More »

दुल्हन लाने से पहले घर की छत पर चढ़ गए दो दूल्हे… हवा में उड़ा दिए 20 लाख

गोरखपुर। सिद्धार्थनगर में शादी का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देख आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे। यहां दो भाइयों की एक ही दिन शादी थी। लेकिन बारात निकलने से पहले दोनों ने घर की छत पर जाकर ऐसा काम किया कि नीचे भीड़ एकत्रित हो गई। ऐसा भी क्या कर डाला दोनों ने

Read More »

BJP का सिंहासन अब हिल रहा है !

BJP का सिंहासन अब हिल रहा है ! कुंदरकी के थाना अध्यक्ष, मीरापुर पुलिस अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह,डीसीपी सेंट्रल कानपुर, इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट, कर्नलगंज इंस्पेक्टर ऐसे अधिकारी सरकार के साथ मिलकर बेईमानी करवा रहे हैं.. कानपुर के कमिश्नर से बात हुई मैने कहा कम से कम कैरियर के आखिरी दौर में दाग लगवा के

Read More »