भरथना,इटावा- भरथना कोतवाली ग्रामीण क्षेत्र अन्तर्गत ऊसराहार-भरथना मार्ग स्थित ग्राम नगला अजीत के सामने बुधवार की दोपहर 12 बजे लग्जरी दो सिप्ट कारों में आमने सामने से जोरदार भिड़न्त हो गई। सड़क दुर्घटना इतनी जबरजस्त हुई कि दोनो कारों के अगले हिस्सों के परखच्चे उड़ गए और इंजन कारों के अन्दर घुस गए। दुर्घटना में लखना मन्दिर से देवी दर्शन कर लौट रहे दम्पति आकाश चन्द 52 बर्ष पुत्र श्याम प्रकाश व सुषमा वर्मा 50 निवासी शाहजहांपुर और ऊसराहार के ग्राम बदकनपुर निवासी कमलेश शाक्य 40 बर्ष पुत्र देवीदयाल शाक्य जो गांव से भरथना किसी काम से जा रहे थे,गम्भीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना को देख आस-पास ग्रामीणों व राहगीरों ने दोनो कारों में फंसे तीनों घायलों को निकाल कर इलाज हेतु भरथना चिकित्सालय भेजा जहाँ चिकित्सकों ने मुख्यालय जिलाचिकित्सालय को रैफर कर दिया,वही दम्पति की हालत चिंताजनक होता देख आकाश चन्द व सुषमा वर्मा को पीजीआई सैंफई रैफर कर दिया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने दुर्घटना स्थल का मौका मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।