Satyavan Samachar

FOLLOW US :

अम्बेडकरनगर  100 बेंड का रैन बसेरा तैयार यात्रियों को पहुंचाएंगे वाहन!

सब ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर

अम्बेडकरनगर । बढ़ती ठंड को देखते हुए अकबरपुर नगर पालिका परिषद प्रशासन ने मोहसिनपुर स्थित 100 बेड के पंडित दीनदयाल उपाध्याय आश्रय स्थल की व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली हैं। इस बार खास प्रबंध यह है कि स्थायी रैन बसेरे तक यात्रियों को पहुंचाने के लिए अकबरपुर बस स्टेशन व रेलवे स्टेशन पर एक-एक वाहन भी उपलब्ध कराए जाएंगे
अकबरपुर नगर के मोहसिनपुर स्थित 100 बेड की क्षमता वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय आश्रयस्थल की व्यवस्था दुरुस्त करने को नगर पालिका परिषद अकबरपुर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। साफ-सफाई व अन्य प्रबंध फिलहाल पूरे कर लिए गए हैं। प्रशासन के अनुसार जो अन्य जरूरत होंगी वह आगे बढ़ाई जाएंगी। मालूम हो कि पूर्व में इस स्थायी रैन बसेरे की व्यवस्था शासन द्वारा नामित एजेंसी द्वारा की जाती थी लेकिन गत एक नवंबर से नामित एजेंसी की वैधता समाप्त हो गई। इसके बाद इसकी देखरेख की जिम्मेदारी नगर पालिका परिषद प्रशासन के हाथों में आ गई।
अधिशासी अधिकारी बीना सिंह ने बताया कि ठंड को देखते हुए स्थायी रैन बसेरे में सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। रैन बसेरे तक यात्रियों को पहुंचाने के लिए शीघ्र ही रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर एक-एक वाहन तैनात किया जाएगा। वाहन पर चालक का मोबाइल नंबर अंकित रहेगा। रात में आने वाले यात्री को यदि रात गुजारने का स्थान न मिले तो वह चालक को फोन कर सकता है। चालक उन्हें रैन बसेरे तक पहुंचा देगा।
जिला अस्पताल में अस्थायी रैन बसेरा तैयार

जिला अस्पताल में 10 बेड के अस्थायी रैन बसेरे की स्थापना मंगलवार को कर दी गई। सीएमएस डॉ. ओमप्रकाश ने रैन बसेरे का मंगलवार को जायजा लिया। साथ ही जिम्मेदारों को निर्देशित किया कि सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जाएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उधर नगर पालिका परिषद द्वारा 15 दिसंबर से पहले अकबरपुर बस स्टेशन के निकट 10 बेड का अस्थायी रैन बसेरा स्थापित करने की तैयारी है। अलाव को लेकर भी अकबरपुर नगर पालिका प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसके लिए 20 लाख रुपये का टेंडर भी हो गया है

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

निकाय से लेकर राज्य स्तर पर होगी मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना की निगरानी !

नगरीय स्थानीय निकायों के इंफ्रास्ट्रक्चर और इनकम में वृद्धि के लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध स्टेट लेवल गवर्निंग बॉडी से लेकर नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत तक गठित होंगी कमेटियां मॉनीटरिंग के साथ ही टेक्निकल एप्रेजल कमेटी करेगी प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन योजना के माध्यम से प्रदेश में शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर में एकरूपता बनाने का होगा

Read More »

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के जनरल सर्जरी डिपार्टमेंट को मिलेगी नई बिल्डिंग, 315 करोड़ रुपए की लागत से होगा निर्माण

सीएम योगी के विजन अनुसार नियोजन विभाग ने शुरू की प्रक्रिया, टर्न-की बेसिस पर ईपीसी मोड में होगा बिल्डिंग का निर्माण व विकास दो बेसमेंट व ग्राउंड फ्लोर समेत 7 मंजिला ऊंची बिल्डिंग का होगा निर्माण, 300 बेड युक्त टीचिंग हॉस्पिटल, मॉर्चरी, रोबोटिक सर्जरी सिस्टम समेत विभिन्न सुविधाओं से किया जाएगा लैस 9.62 एकड़ में

Read More »

सांसदों, विधायकों और एमएलसी से मिले योगी, तैयार होगी क्षेत्रीय विकास की कार्ययोजना !

 बीते 20 दिन में प्रदेश के 18 मंडलों के जनप्रतिनिधियों संग मुख्यमंत्री ने की विस्तार से समीक्षा बैठक लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों के बाद सीएम ने बीजेपी और एनडीए के जनप्रतिनिधियों संग की बैठक शुक्रवार को सबसे आखिर में लखनऊ मंडल के जनप्रतिनिधियों ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात अपने-अपने क्षेत्र में हो रही दिक्कतों

Read More »

संदिग्ध परिस्थितियों में घायल युवक की मौत। ग्रामीणों में बना दहशत का माहौल।

दीदारगंज- आजमगढ सोमवार 22 जुलाई की देर शाम दीदारगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी 35 वर्षीय दिलीप यादव पुत्र राजाराम यादव क्षेत्र के पल्थी बाजार के लिए मोटरसाइकिल से निकला था, जो की पल्थी – शाहगंज मार्ग पर पल्थी बाजार से पश्चिम तरफ लगभग 500 मीटर की दूरी पर लगभग रात साढ़े आठ बजे

Read More »

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com