सब ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर:
अम्बेडकर नगर थाना समाधान दिवस पर एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने महरुआ थाना व अकबरपुर कोतवाली में पहुंचकर जनसुनवाई की इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा फरियादियों की शिकायतों को सुनकर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए शनिवार को थाना दिवस में पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा द्वारा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि थाना समाधान दिवस में आने वाले शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाए तथा मौके पर जाकर जाचोपरान्त शिकायत का समाधान किया जाये पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना समाधान दिवस के रजिस्ट्रार में दर्ज शिकायतों की निस्तारण जांच आख्या की समीक्षा भी की गयी और लंबित सभी प्रकरणों को शीध्र निस्तारण करने के निर्देश दिये थाना दिवस के दौरान संबंधित को निर्देशित करते हुए एसपी ने कहा कि जमीनी विवाद सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए जिससे फरियादियों को अलग अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सकें एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने जमीन सम्बंधित थाना स्तर आइजीआर एस या अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्ट्रार में अंकित करने एवं समाधान दिवस पर दोनों पक्षों को बुलवाकर पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा निस्तारित किए जाने हेतु निदेश दिए गए!