Satyavan Samachar

माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार संविधान दिवस के अवसर पर….

सुधिर सिह ब्योरो औरैया : 

औरैया 26 नवंबर 2023- माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार संविधान दिवस के अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश ग्रीश कुमार वैश्य द्वारा न्यायालय परिसर में संविधान की प्रस्तावना का वाचन एवं मौलिक कर्तव्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया तथा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें उनके द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं समस्त कर्मचारियों को प्रस्तावना का वाचन करवाकर शपथ दिलाई गई। गोष्ठी में माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि संविधान देश का सर्वोच्च कानून है तथा अन्य समस्त कानूनों की जननी है जिसमें अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों को भी महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। अधिकार एवं कर्तव्य एक दूसरे के पूरक हैं तथा साथ-साथ चलते हैं हमें संवैधानिक मूल्यों को आत्मसात करते हुए अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी सम्यक पालन सुनिश्चित करना चाहिए।
उक्त आयोजन में जनपद न्यायाधीश ग्रीन कुमार वैश्य, मनराज सिंह विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट, संजय कुमार सिंह अपर जिला जज द्वितीय, सुनील कुमार सिंह अपर जिला जज एफटीसी द्वितीय, जीवक कुमार सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, निधि सिसोदिया सिविल जज सीडी, स्वाति चंद्रा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रवीण कुमार सिविल जज जूडी तथा समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे और संगोष्ठी में अपने-अपने विचार व्यक्त किया।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »