औरैया ब्रेकिंग: कस्बे की मुख्य सड़क के निर्माण कार्य में जल्दबाजी से आमजन हुआ परेशान।
बिना बारीकी से सड़क साफ किए हुए , और बिना रास्ता बंद किए हुए ही कुछ समय में ही बना दी कस्बे की मुख्य सड़क।
अब सवाल उठता है। की क्या बिना ब्रश के बारीकी सफाई से , वाहनों की आवाजाही के चलते , निर्माण कार्य के बाद बिना कोई पाउडर छिड़के, क्या होगी समयावधि: सूत्र
दोपहर होते ही भरे बाजार में सड़क निर्माण से व्यापारी और आमजन हुए परेशान।
मामला अछल्दा कस्बे के हरीगंज बाजार स्थित ब्लॉक रोड़ मुख्य सड़क का।
