Satyavan Samachar

जिला विकास अधिकारी अंबेडकर नगर द्वारा किया गया एक फर्जी वाडा सामने आया। मामला विकासखंड अकबरपुर जनसुनवाई पोर्टल के शिकायत के निस्तारण से संबंधित है।

सब ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर:

अम्बेडकर नगर।शाहिद मुनीर सिद्दीकी ने जनसुनवाई पोर्टल पर ग्राम पंचायत सोनगांव में प्रधानमंत्री आवास से संबंधित शिकायत दी थी जिसकी जांच आख्या पर खंड विकास अधिकारी का नाम सतीश कुमार सिंह और उनका मोबाइल नंबर लिखा है। जबकि वर्तमान में अकबरपुर में खंड विकास अधिकारी पद पर सुनील कुमार तिवारी अपने आदेश से स्वयं तैनात है। सतीश कुमार सिंह नामी व्यक्ति न तो विकास खंड अकबरपुर से संबद्ध है न ही उसे कोई वित्तीय या प्रशासनिक अधिकार प्राप्त है। जिला विकास अधिकारी पर अभी शासनादेश के विरुद्ध खंड विकास अधिकारी अकबरपुर का पद हथियाने की जांच शासन स्तर पर चल ही रही थी जिसमें जिला अधिकारी पर भी अनुमोदन देने आरोप है। जिसकी पत्रावली जिला अधिकारी ने तलब कर रखी है। ऐसे में एक और फर्जीवाड़ा निकल आया। जिला विकास अधिकारी की मुश्किलें कम होने के बजाए बढ़ती ही जा रही है।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

मनमाने ढंग से जबरन करा दिया गया आबादी में नाली निर्माण नायब तहसीलदार पर पीड़ित ने विपक्षी से प्रभावित होने का लगाया आरोप !

आलापुर (अम्बेडकर नगर) तमाम शिकायतों के बावजूद भी तहसील एवं पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में आबादी की भूमि से जबरन नाली निर्माण कराए जाने की

Read More »