फूलपुर। गुरुवार को कस्बा स्थित नागा बाबा सरोवर ,पार्क में एकादशी के पावन पर्व पर श्री बाबा परमहंस सेवा समिति व नगर पंचायत फूलपुर के तत्वाधान में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसमे स्थानीय सहित अन्य जिले के प्रतिभागी बच्चियों ने भी भाग लिया, रंग बिरंगी, एकता और अखंडता, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, भारत की विकास यात्रा, सभ्यता संस्कृति को लेकर अनेकों रंगोली बनाई प्रतियोगित में 66 टीमों द्वारा 66 से अधिक रंगोली बनाई गई। बनाई गई रंगोली का अवलोकन लालगंज सांसद श्रीमती संगीता आजाद, अजय नरेश यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल, उपजिलाधिकारी श्रीश्याम प्रताप सिंह ने किया जिसके आधार पर आयोजन समिति के निर्णायक मंडल द्वारा रंगोली प्रतियोगिता में बच्चियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार वाशिंग मशीन नेहा गुप्ता, द्रुतीय पुरस्कार सिलाई मशीन प्रीति चौहान,तृतीय पुरस्कार सायकिल प्रीति प्रजापति, चौथा पुरस्कार कूलर उजाला को दिया गया अन्य में सभी को स्वंत्वना पुरस्कृत दिया गया।इस मौके पर खाटू श्यामजी जी के जन्मोत्सव मनाते हुए तुलसी पूजन भी किया साथ ही देव दीपावाली पर घाटों को दीपक से सजाया गया। इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष मनीष प्रजापति, अजय सेठ, सत्यम,विनोद, आकाश सोनी, चंदन,मनोज गुप्ता, डा दिनेश, देवेश ,कैलाश चंद्रिका प्रताप यादव, नसीम साज, रफीक फूलपुरी, श्रवण गुप्ता, भानू प्रताप चौहान, अजय गुप्ता, सितला अग्रहरी, विजय प्रकाश जायसवाल, अशोक जायसवाल, संजय सेठ, प्रदीप मौर्य, मनीष रूंगटा,लालबहादुर यादव सहित आदि लोग रहे।
115 आईएएस अफसरों को नये साल पर मिलेगा प्रमोशन का तोहफा !
Lucknow… उत्तर प्रदेश के 115 से ज्यादा आईएएस अफसरों को नए साल पर प्रमोशन मिलेगा। इसमें 2000 बैच के अफसरों को प्रमुख सचिव की रैंक पर प्रमोट किया जाएगा। वहीं, 2009 बैच के अफसर सचिव रैंक पर प्रमोट होगे। इन प्रमोशन के साथ ही कई अफसरों की जिम्मेदारियां भी बदलेगी। इसके अलावा 2012 बैच के