Satyavan Samachar

फूलपुर के तत्वाधान में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित

फूलपुर। गुरुवार को कस्बा स्थित नागा बाबा सरोवर ,पार्क में एकादशी के पावन पर्व पर श्री बाबा परमहंस सेवा समिति व नगर पंचायत फूलपुर के तत्वाधान में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसमे स्थानीय सहित अन्य जिले के प्रतिभागी बच्चियों ने भी भाग लिया, रंग बिरंगी, एकता और अखंडता, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, भारत की विकास यात्रा, सभ्यता संस्कृति को लेकर अनेकों रंगोली बनाई प्रतियोगित में 66 टीमों द्वारा 66 से अधिक रंगोली बनाई गई। बनाई गई रंगोली का अवलोकन लालगंज सांसद श्रीमती संगीता आजाद, अजय नरेश यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल, उपजिलाधिकारी श्रीश्याम प्रताप सिंह ने किया जिसके आधार पर आयोजन समिति के निर्णायक मंडल द्वारा रंगोली प्रतियोगिता में बच्चियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार वाशिंग मशीन नेहा गुप्ता, द्रुतीय पुरस्कार सिलाई मशीन प्रीति चौहान,तृतीय पुरस्कार सायकिल प्रीति प्रजापति, चौथा पुरस्कार कूलर उजाला को दिया गया अन्य में सभी को स्वंत्वना पुरस्कृत दिया गया।इस मौके पर खाटू श्यामजी जी के जन्मोत्सव मनाते हुए तुलसी पूजन भी किया साथ ही देव दीपावाली पर घाटों को दीपक से सजाया गया। इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष मनीष प्रजापति, अजय सेठ, सत्यम,विनोद, आकाश सोनी, चंदन,मनोज गुप्ता, डा दिनेश, देवेश ,कैलाश चंद्रिका प्रताप यादव, नसीम साज, रफीक फूलपुरी, श्रवण गुप्ता, भानू प्रताप चौहान, अजय गुप्ता, सितला अग्रहरी, विजय प्रकाश जायसवाल, अशोक जायसवाल, संजय सेठ, प्रदीप मौर्य, मनीष रूंगटा,लालबहादुर यादव सहित आदि लोग रहे।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

115 आईएएस अफसरों को नये साल पर मिलेगा प्रमोशन का तोहफा !

Lucknow… उत्तर प्रदेश के 115 से ज्यादा आईएएस अफसरों को नए साल पर प्रमोशन मिलेगा। इसमें 2000 बैच के अफसरों को प्रमुख सचिव की रैंक पर प्रमोट किया जाएगा। वहीं, 2009 बैच के अफसर सचिव रैंक पर प्रमोट होगे। इन प्रमोशन के साथ ही कई अफसरों की जिम्मेदारियां भी बदलेगी। इसके अलावा 2012 बैच के

Read More »

चेकिंग के दौरान एक दर्जन वाहनों को किया गया सीज !

अजीतमल औरैया।पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजीत आर शंकर के निर्देशन पर अजीतमल कोतवाली पुलिस ने जगह जगह चेकिंग अभियान चलाया जिसमे करीब एक दर्जन वाहनों को सीज  किया गया। कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग कस्बा बाबरपुर अजीतमल में लगाकर विना हेलमेट,दस्तावेज, तीन सवारी आदि चेकिंग किया गया। उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह मय पुलिस

Read More »

उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्या ने सुनी पीड़ित महिलाओं की समस्याएं।

उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती पूनम द्विवेदी ने महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिए विकास भवन सभागार में महिला जनसुनवाई करते हुए पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुना। इस दौरान कुल 29 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसको निस्तारित करने के लिए उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को

Read More »

पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिध्दाश्रम एवं भगवती मानव कल्याण संगठन संयुक्त तत्वाधान में मासिक महाआरती जिला डिण्डौरी सारस भवन में संपन्न हुई।

जिला डिण्डौरी मध्यप्रदेश:पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिध्दाश्रम एवं भगवती मानव कल्याण संगठन संयुक्त तत्वाधान में मासिक महाआरती जिला डिण्डौरी सारस भवन में संपन्न हुई। जिला डिण्डौरी भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वावधान में हर जिले हर ब्लाक में शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देश माता भगवती आदि शक्ति जगत जननी जगदंबा जी की कृपा से मासिक

Read More »