खंड विकास अधिकारी हौसिला प्रसाद
ज़िला संवाददाता अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर!
आलापुर तहसील के अंतर्गत 22 नवंबर को विकास खंड रामनगर के अछती एवं दिलावलपुर ग्राम सभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन कर ग्रामीणों को मिले लाभ एवं वंचित ग्रामीणों की सही जानकारी कर लोगों का नाम ब्लाक कर्मचारियों द्वारा मौके पर ही सूची बनाई जा रही है।
आज विकास खंड रामनगर के ग्राम पंचायत पगहरा एवं पटना मुबारकपुर में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन कर चयनित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र के साथ आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मन निधि, उज्जवला गैस सिलेंडर वाले लाभार्थियों को पासबुक वितरित किया गया।
विकसित भारत, संकल्प यात्रा का संदेश लेकर पहुंचे वाहन को हर ग्राम सभा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का एलसीडी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के उद्बबोधन को भी ग्रामीणों को सुनाया जा रहा है।
आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में ब्लॉक कर्मियों के अलावा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बीसीपीएम लल्लन प्रसाद गुप्ता, सीएचओ सुनीता, एनम नैन्सी, आशा संगीनी, निशा कामनी, गीता, मालती, उर्मिला देवी,उर्मिला प्रजापति, बाल विकास की तरफ से कंचन लता वर्मा मुख्य सेविका, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सरोज चौधरी, मीरा देवी, महिमा देवी, शकुंतला देवी, सहायिका पुनीता देवी, पशुपालन विभाग से डॉक्टर रितिका गौड़, कृषि विभाग की तरफ से सुरेंद्र कुमार साहनी ए0 टी 0एम0, अमरेश यादव, जल जीवन मिशन की तरफ से सर्वेश त्रिपाठी, अर्जुन प्रजापति, खाद रसद एवं एचपी गैस की तरफ से भी स्टॉल लगाया जा रहा है
इसके अलावा अन्य विभाग भी अपने-अपने स्टाल लगाकर विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।
उक्त अवसर पर खंड विकास अधिकारी हौसिला प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं उसको सत प्रतिशत पात्रों तक पहुंचा कर उनके जीवन को सुदृढ़ बनाने का कार्य किया जा रहा है
विकसित भारत, संकल्प यात्रा का मतलब है कि जिन लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल चुका है वह स्वंय बताएं कि सरकार की कौन-कौन सी योजनाएं का लाभ मिल चुका है और जो लोग लाभ से वंचित है उनका मौके ही पर नाम अंकित करते हुए सूची बनाई जा रही है जिससे उनको भी अविलंब लाभ पहुंचाया जा सके।
उक्त अवसर पर डिप्टी सीएमओ डॉक्टर आशुतोष सिंह,एआरो खाद रसद आलापुर सुरेश कुमार सिंह, पूर्ति निरीक्षक जहांगीरगंज डॉक्टर अमरदेव भास्कर, एडीओ पंचायत ब्रिजेश वर्मा, एडीओ आई एस बी सुरेन्द्र कुमार, ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता, अजय कुमार गौतम, अशोक राजभर, घनश्याम चौधरी, मंशाराम चौरसिया, बीएमएम संतोष कुमार, रोली, रीना अग्रहरि, के अलावा बड़ी संख्या में ब्लाक कर्मचारियों के अलावा अन्य विभागों के भी कर्मचारी मौजूद रहे।
खंड विकास अधिकारी हौसिला प्रसाद ने बताया कि यह जो कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है सीधे तौर पर इसका प्रसारण केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के पास जा रहा है कभी भी प्रधानमंत्री जी किसी लाभार्थी से ऑनलाइन बात कर सकते हैं
यह कार्यक्रम 22 नवंबर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक विकास खंड के हर ग्राम सभा में चलेगा।