सुधीर सिंह ब्यूरो रिर्पोट:
औरैया 23 नवंबर 2023 – जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक में निर्देश दिए कि प्रगति पुस्तिका में जिन परियोजनाओं का डेटा खराब स्थिति में है, उक्त बाल परियोजना अधिकारी मीजरिंग, टीएचआर, सीबीई एवं वीएचएसएनडी आदि की फीडिंग को सत प्रतिशत पूर्ण करायें। वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 में निर्मित हो रहे आंगनबाड़ी केंद्रों के संबंधित कार्यदाई संस्था ग्रामीण अभियंत्रण सेवा (आरईएस) को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों को एक माह में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में जिला कार्यक्रम अधिकारी को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत को निर्देश दिए कि एक माह के अंदर आंगनबाड़ी केंद्र भवनों को पूर्ण कराकर विभाग को हस्तांतरित कराएं। हॉट कुक्ड फूड योजना के संचालन हेतु जिलाधिकारी के द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देश दिए गए की हॉट कुक्ड फूड योजना का क्रियान्वन नियमानुसार कराकर दिनांक 24 नवंबर 2023 को जनपद में शुभारंभ कराया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कामिनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बीरेंद्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद राम आसरे कमल, जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्र, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।