Satyavan Samachar

पीड़ित महिला दर-दर भटक रही !प्रशासन ने कोई उम्मीद की किरण नहीं दिखाई!

सुधीर सिंह ब्यूरो रिर्पोट:

औरैया अजीतमल।।पीड़ित महिला रिपोर्ट लिखाने आई अजीतमल थाने में लिखित तैयारी दी है। पीड़ित महिला दर-दर भटक रही है प्रशासन से कोई उम्मीद की किरण नहीं दिखाई दे रही है पीड़ित महिला दर-दर भटक रही है और काफी डरी हुई है प्रशासन ने भी मुख मोड़ लिया है अपना क्या प्रशासन आंखों में पट्टी बांधकर और कान बंद कर कर सो गया है पीड़ित महिला अजीतमल थाने में रिपोर्ट दर्ज करा कर अपना न्याय मांग रही है!

जबकि पीड़ित महिला का कहना है पूजा देवी एवं माधुरी देवी पिता तेजराम निवासी बिधूना क्षेत्र के ग्राम पट्टी के पुरआ का निवासी है। महिला ने आरोप लगाया है की पूजा देवी एवं तेजराम उनके पुत्र आए दिन मारपीट जबकि 20 11 2023 को दबंग के द्वारा हद ही पर हो गई इतना पीड़ित महिला को मारपीट की हाथ पैरों में इतना मरा हुआ है काफी छोटे आई हुई है और काफी ब्लड भी निकला हुआ है।

21 11 2023 को प्रार्थना पत्र देकर अजीतमल कोतवाली में दिया था !अभी तक प्रशासन की तरफ से पीड़ित महिला को कोई न्याय नहीं मिला है क्या सरकार में इस प्रशासन का यही रवैया रहेगा !सरकार मिशन शक्ति नारी सुरक्षा का अभियान चला रही है यही नारी सुरक्षा का अभियान है

दर-दर भटकती पीड़ित महिला कोई प्रशासन से न्याय नहीं मिल रहा है दबंगई से मारपीट करने वाले हौसले बुलंद हो रहे हैं क्या प्रशासन से उम्मीद की जाए की लंबी सांस डकार कर बैठ हुए हैं। बहादुरपुर ऊंचा चौकी का मामला है यह। जबकि पूजा देवी और उनके पिता तेजराम और उनके पुत्र अमित गुंडागर्दी के नाम पर आए दिन बच्चों को धमकियां देते हैं

पीड़ित महिला का कहना है कि प्रशासन से बाहर लगाई है कि मुझे न्याय मिले और मेरे बच्चों की सुरक्षा की जाए जिसके कारण दबंग  काफी खुलेआम दबंगई कर रहे हैं
पूजा देवी एवं माधुरी अपने पिता तेजराम पुत्र अमित कुमार बिधूना के रहने वाले हैं पट्टी के पूर्व का रहने वाला है तेजराम और माधुरी देवी!

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

प्राप्त होने वाली शिकायत का स्वयं संज्ञान लेकर स्थलीय जांच करते हुए जिलाधिकारी!

किसी भी स्तर से प्राप्त होने वाली शिकायत का स्वयं संज्ञान लेकर स्थलीय जांच करते हुए संवाद कर संस्तुष्टि पूर्ण समाधान ससमय करायें सुनिश्चित। समय से जानकारी प्राप्त होने के पश्चात भी यदि शिकायत डिफाल्टर होती है तो संबंधित के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि की जाएगी अंकित। कोई आवेदक बार-बार शिकायत के लिए परेशान होता है

Read More »

24 फरवरी से शुरू होगी यूपी बोर्ड परीक्षा, प्रशासन ने तैयारियां पूरी की।

अम्बेडकरनगर। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षा को नकलविहीन एवं सुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसी क्रम में राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, सद्दरपुर के ऑडिटोरियम हॉल में जिलाधिकारी अविनाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार

Read More »

शहीद चंद्रशेखर आज़ाद क्रिकेट प्रतियोगिता अजगैन उन्नाव।

खबर उन्नाव  16/2/2025 को खेला जाएगा फाइनल मैच दा ऑलराउंडर अजगैन व जे डी एस जलाल पुर के बीच खेला जाएगा मुकाबला बत्तीस टीमो की दौड़ में दो टीमें पहुंची फाइनल में जहां एक ओर भारी सख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना पायी जा रही है वहीं दूसरी ओर इस अवसर पर पत्रकार ग्राम

Read More »

हवाओं से प्रदेश में बदला मौसम, आने वाले दिनों में बारिश का पूर्वानुमान !

हवाओं से प्रदेश में बदला मौसम, आने वाले दिनों में बारिश का पूर्वानुमान प्रदेश में मौसम का बदलाव शुरू हो गया है। बृहस्पतिवार से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे मौसम में हल्का ठंडक का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक इसी तरह

Read More »