सुधीर सिंह ब्यूरो रिर्पोट:
औरैया-प्रधान सचिव का नहीं हो रहा दीदार। कौन जिम्मेदार,ग्राम पंचायत में योगी सरकार के अरमानों पर पानी फेर रहें पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान।पंचायत घरों में लटकते ताले, सार्वजनिक शौचालय की सुविधा मिलने के लाले।पीएम के स्वच्छ भारत मिशन अभियान पर लग रहा पलीता।अधिकारी और कर्मचारी , सचिव, प्रधान मिलकर लगा रहे पलीता। ग्राम पंचायत में बदहाल पड़ा है सार्वजनिक शौचालय। सालों से खराब पड़ी शौचालय की समर। टूटी-फूटी पड़ी शौचालय की सीटे। भाग्यनगर विकासखंड में शौचालय के धन में हुआ बंदरबांट।सार्वजनिक शौचालय में वर्षो से ताला।स्वच्छ भारत मिशन में हुआ था निर्माण।भुगतान के बाद भी नहीं पूरा हुआ शौचालय का काम। ग्राम पंचायतवासी शौच क्रिया के लिए खेतों में जाने पर मजबूर। भाग्यनगर विकास खंड के फतेहपुर रामू ग्राम का पूरा मामला।