दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में आग लग गई। ट्रेन का S-1 कोच पूरी तरह जल गया। चलती ट्रेन में धुआं उठता देख यात्रियों में भगदड़ मच गई। यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर जान बचाई।
हादसा सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास का बताया जा रहा है
मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची हैं।
जानकारी मुताबिक,
बड़ी संख्या में लोग छठ पूजा मनाने बिहार की ओर रवाना हुए थे।
ट्रेन के धीमे होते ही यात्री इससे कूद-कूदकर अपनी जान बचाते नजर आए। कुछ ही मिनटों में यात्रियों ने अपने सामान के साथ पूरी ट्रेन को खाली कर दिया।
वही यात्री कंचन ने बताया कि हम पांच लोग दिल्ली से आ रहे थे तभी अचानक बोगी से एक पटाखे जैसी आवाज आई इसके बाद क्या हुआ कुछ पता ही नहीं चला और बोगी दूदू कर जलने लगी
वहीं जिला अस्पताल में घायल हुए यात्रियों को देखने पहुंचे भाजपा के जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत ने बताया कि 7 से 8 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज सही से हो इसके लिए हम और हमारे कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंचे हैं