Satyavan Samachar

हत्या कर शव को जलाकर साक्ष्य मिटाने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार

आजमगढ़ थाना- मेंहनगर हत्या कर शव को जलाकर साक्ष्य मिटाने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण- वादी श्री श्रीराम यादव पुत्र रामराज यादव ग्राम गंगापुर काजी थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ ने थाना मेंहनगर पर सूचना दिया कि मेरी लड़की उम्र करीब 14 साल को विपक्षी प्रदुम चौहान पुत्र धर्मेन्द्र चौहान ग्राम देवईत थाना मेहनगर दो माह पूर्व बहला फुसलाकर भगा ले गया था दिनांक 9.11.23 को मुझे पता चला कि उपरोक्त प्रदुम व प्रदुम के पिता धर्मेन्द्र व धर्मेन्द्र की औरत व तीन लडकिया व 1 लडका 4-5 दिन पूर्व मार कर हत्या कर दिये तथा उसके शव को जला दिये । के सम्बन्ध में थाना मेंहनगर पर मु0अ0सं0- 486/23 धारा 34/363/302/201 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण – दिनांक 14.11.2023 को प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1.प्रदुम्न चौहान पुत्र धर्मेन्द्र चौहान उम्र 18 वर्ष निवासी देवईत थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ 2.धर्मेन्द्र चौहान पुत्र सुधिराम चौहान उम्र 48 वर्ष निवासी देवईत थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ को देवईत पुलिया से समय करीब 13.25 बजे गिरफ्तार किया गया। तथा अभियुक्तगण के निशा देही पर हत्या में प्रयुक्त मोटर साइकिल को मौके से व गमछा को उनके घर से बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
पंजीकृत अभियोग- मु.अ.सं. 486/23 धारा 34/363/302/201 भादवि थाना मेंहनगर आजमगढ़
बरामदगी का विवरण- हत्या में प्रयुक्त गमछा, व एक अदद मोटर साइकिल
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.प्रदुम्न चौहान पुत्र धर्मेन्द्र चौहान उम्र 18 वर्ष निवासी देवईत थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़
2.धर्मेन्द्र चौहान पुत्र सुधिराम चौहान उम्र 48 वर्ष निवासी देवईत थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़
गिरफ्तारी करने वाली टीम – प्र0नि0 संजय कुमार सिंह मय हमराह का0 हिमांशु गिरि, का0 वसीम अकरम, का0 प्रणय यादव, म0का0 तनु सिंह थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

नव वर्ष की पहली मासिक महाआरती में उमड़ा जनसैलाब मां गुरुवर के जयकारों से गूंजा हटा नगर!

जिला दमोह मध्य प्रदेश दमोह / हटा – भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में हर मां की भांति माह के तीसरे रविवार को मासिक महा आरती का आयोजन हटानगर में किया जाता है इसी कड़ी में आज मां पीतांबरा पीठ देव श्री गौरी शंकर मंदिर धर्मशाला में मासिक

Read More »

बुंदेली रसोई के सामने भगवती मानव कल्याण संगठन ने पकड़ी अवैध शराब !

जिला दमोह मध्य प्रदेश हटा,दमोह! भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जिला दमोह के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना देकर पकड़वाई 100 गोवा इंग्लिश अबैध शराब है! आरोपियों का मोटरसाइकिल नंबर MP 34 MQ 7293 दो आरोपी दिलीप यादव छत्तरपुर दुसरा आरोपी सूरज वर्मा अवैध शराब मोटरसाइकिल सहित दिनांक – 19 जनवरी-

Read More »

टीबी मुक्त अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में गोद लिए 50 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरण

 इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के संयोजकत्व व चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में गोद लिए 50 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरण व 100 दिवसीय टीबी सघन अभियान के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ धर्मेंद्र चिकित्सा अधीक्षक

Read More »

ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश पर उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन ।

उत्तराखंड। पिथौरागढ़ में आज सुबह दस बजे राष्ट्रीय सचिव प्रेम किशोर गंगवार ने उत्तराखंड के सभी कार्यकर्ताओं को सूचित किया कि ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ पुत्र धर्म दास महाराज के निर्देश जारी किया है कि भारतीय जनता पार्टी को बहुमुल्य वोट दे और भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को

Read More »