आजमगढ़ थाना- मेंहनगर हत्या कर शव को जलाकर साक्ष्य मिटाने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण- वादी श्री श्रीराम यादव पुत्र रामराज यादव ग्राम गंगापुर काजी थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ ने थाना मेंहनगर पर सूचना दिया कि मेरी लड़की उम्र करीब 14 साल को विपक्षी प्रदुम चौहान पुत्र धर्मेन्द्र चौहान ग्राम देवईत थाना मेहनगर दो माह पूर्व बहला फुसलाकर भगा ले गया था दिनांक 9.11.23 को मुझे पता चला कि उपरोक्त प्रदुम व प्रदुम के पिता धर्मेन्द्र व धर्मेन्द्र की औरत व तीन लडकिया व 1 लडका 4-5 दिन पूर्व मार कर हत्या कर दिये तथा उसके शव को जला दिये । के सम्बन्ध में थाना मेंहनगर पर मु0अ0सं0- 486/23 धारा 34/363/302/201 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण – दिनांक 14.11.2023 को प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1.प्रदुम्न चौहान पुत्र धर्मेन्द्र चौहान उम्र 18 वर्ष निवासी देवईत थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ 2.धर्मेन्द्र चौहान पुत्र सुधिराम चौहान उम्र 48 वर्ष निवासी देवईत थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ को देवईत पुलिया से समय करीब 13.25 बजे गिरफ्तार किया गया। तथा अभियुक्तगण के निशा देही पर हत्या में प्रयुक्त मोटर साइकिल को मौके से व गमछा को उनके घर से बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
पंजीकृत अभियोग- मु.अ.सं. 486/23 धारा 34/363/302/201 भादवि थाना मेंहनगर आजमगढ़
बरामदगी का विवरण- हत्या में प्रयुक्त गमछा, व एक अदद मोटर साइकिल
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.प्रदुम्न चौहान पुत्र धर्मेन्द्र चौहान उम्र 18 वर्ष निवासी देवईत थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़
2.धर्मेन्द्र चौहान पुत्र सुधिराम चौहान उम्र 48 वर्ष निवासी देवईत थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़
गिरफ्तारी करने वाली टीम – प्र0नि0 संजय कुमार सिंह मय हमराह का0 हिमांशु गिरि, का0 वसीम अकरम, का0 प्रणय यादव, म0का0 तनु सिंह थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़
त्योहारों को लेकर डीजीपी ने अफसर को जारी किए निर्देश
लखनऊ त्योहारों को लेकर डीजीपी ने अफसर को जारी किए निर्देश भीड़भाड़ वाले बाजारों में सादे वस्त्रों में तैनात रहे पुलिसकर्मी-डीजीपी बाजारों की ड्रोन कैमरों से भी करें निगरानी-डीजीपी रेलवे बस अड्डा और मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर में अतिरिक्त सतर्कता के निर्देश महिला सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड को भी किया जाएगा तैनात पुलिस और पीएसी