आजमगढ़ थाना- (फूलपुर) चोरी की घटना का अनावरण , चोरी गये आभूषण व नगदी के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
पुर्व की घटना का इतिहास- दिनांक 06-11-2023 को मुकदमा वादी मुकदमा फूरकान अहमद पुत्र इजहार अहमद सा0 सैदपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ ने थाना फूलपुर पर लिखित तहरीर दिया कि ग्राम गहनी खुर्द में अज्ञात चोरो द्वारा चोरी की घटना कारित किया गया है जिसके सम्बन्ध मे थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0 519/23 धारा 457/380 भादवि विरुद्ध अज्ञात कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण – दिनांक 13.11.2023 को उ0नि0 शिवप्रसाद सिह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अनिल पुत्र फूलचन्द्र राजभर साकिन रीवां सुल्तानपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 20 वर्ष व सोनू पुत्र अच्छे लाल राजभर निवासी रीवां सुल्तानपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 21 वर्ष को दुर्वाषा गेट सदरपुर बरौली से समय 19-20 बजे चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से एक सोने की अगुठी, एक मांग टीका, एक जोडा कान का टपस, व कुल 3500 रुपया बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
पंजीकृत अभियोग का विवरण- मु0अ0सं0 519/23 धारा 457/380 भादवि ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. अनिल पुत्र फूलचन्द्र राजभर साकिन रीवां सुल्तानपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 20 वर्ष
2- सोनू पुत्र अच्छे लाल राजभर निवासी रीवां सुल्तानपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 21 वर्ष
बरामदगी का विवरण- एक सोने की अगुठी, एक मांग टीका, एक जोडा कान का टपस, व कुल 3500 रुपया ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम – उ0नि0 शिवप्रसाद सिंह, का0 आशीष कुमार थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
दमोह जिले में लगातार 10 वर्षों से अवैध शराब का कारोबार कर रही महिला लीलाबाई के पास से भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पुलिस की संयुक्त छापामार कार्रवाई में में बरामद हुई दो पेटी से अधिक अवैध शराब !
जिला दमोह मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश के दमोह जिले से जहां पर हिंडोरिया थाना अंतर्गत बांदकपुर चौकी क्षेत्र के बलारपुर ग्राम में एक महिला द्वारा लगातार अवैध शराब का व्यापार किया जाता है जिसे भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा कई बार पकड़वाया गया उसी क्रम में इस बार भी भगवती मानव कल्याण संगठन के