आजमगढ़ थाना- जीयनपुर दहेज हत्या में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना/इतिहास– दिनांक 12.11.2023 को वादी मुकदमा रामचन्द्र पुत्र ढून्नू नि0ग्राम रौनापार थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ ने लिखित सूचना दिया कि मेरी पुत्री सरोज को उसकी सास व पति द्वारा दहेज के लिये प्रताड़ित कर हत्या कर दिया गया है । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 733/2023 धारा-498ए,304-B भादवि व 3/4 डीपी एक्ट बनाम 1- सुरज पुत्र नथुनीलाल 2. सुरज की माँ नाम अज्ञात नि0गण ग्राम मनिकाडीह थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत कर विवेचना क्षेत्राधिकारी सगडी द्वारा प्रारम्भ की गयी ।
गिरफ्तारी का विवरण– दिनांक 13/11/2023 को उ0नि0 सुरेन्द्र प्रताप मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1.सुरज पुत्र नथुनीलाल 2. श्रीमती चनरमी देवी पत्नी नथुनीलाल निवासीगण ग्राम मनिकाडीह थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ को अभियुक्तो के घर ग्राम मनिकाडीह थाना जीयनपुर आजमगढ़ से समय करीब 10.15 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण का चालन मा0 न्यायालय किया गया ।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0- 733/2023 धारा 498-A,304-B भादवि व ¾ DP ACT थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1.सुरज पुत्र नथुनीलाल निवासी ग्राम मनिकाडीह थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 30 वर्ष
2. श्रीमती चनरमी देवी पत्नी नथुनीलाल निवासी ग्राम मनिकाडीह थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 52 वर्ष
आपराधिक इतिहास-मुकदमा उपरोक्त
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. उ0नि0सुरेन्द्र प्रताप थाना जीयनपुर आजमगढ़
2.का0सिकन्दर बासफोर थाना जीयनपुर आजमगढ़
3.का0अर्जून प्रसाद थाना जीयनपुर आजमगढ़
4.म0का0ममता थाना जीयनपुर आजमगढ़
5.म0का0रंजना सिंह थाना जीयनपुर आजमगढ़
आजमगढ़ के युवा ने शेयर बाजार में फहराया झंडा।
मार्टीनगंज आजमगढ़ आजमगढ़ के मार्टीनगंज स्थित कस्बे के छोटे से गांव महुजा नेवादा के राघवेन्द्र राय और समीर राय पुत्र उमेश राय की आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी मुंबई व लखनऊ ने शेयर बाजार में 150 करोड़ की कंपनी के रूप लिस्टेड हुई जिसमें फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कंपनी में इन्वेस्ट कर कंपनी