अधीक्षक औरैया द्वारा गोवंश की हत्याओं पर अंकुल लगाये जानें हेतु जनपद में चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 27/10/2023 को मुखविर की सूचना पर ग्राम शहवाजपुर तिराहे से गोवंश के 50 किग्रा मांस के साथ अभियुक्त जिव्रायल पुत्र हाजीवक्स थाना सहार जिला औरैया को गिरफ्तार थाना सहार पर मु0अ0स0 142/2023 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 पंजीकृत कराते हुए विधिक कार्यवाही कर अभि0 उपरोक्त को जिला कारागार इटावा भेजा गया तथा दौरानें विवेचना अभि0 इमरान पुत्र जिब्रायल निवासी ग्राम गोपालपुर थाना सहार जिला औरैया का नाम प्रकाश में आया। जिसकी गिरफ्तारी हेतु थाना स्थानीय से लगातार दबिस दी गयी किन्तु अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी होने के कारण लगातार पुलिस से बचते हुए फरार चल रहा था। श्रीमान पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा अभियुक्त इमरान उपरोक्त को 5000/-रु0 की धनराशि का इनामिया अपराधी घोषित करते हुए थाना स्थानीय पर गिरफ्तारी करने हेतु टीम घटित की गयी। श्रीमान पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दिगम्बर कुशवाह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी विधूना श्री अशोक कुमार के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्री कालीचरन सिंह मय हमराहियान में रोकथाम जुर्म जरायम व तलाश वांछित/वारण्टी/इनामिया अपराधी व संदिग्ध व्यक्ति /वाहन चैकिंग के दौरान पटना नहर पुल पास से इनामिया अभियुक्त इमरान पुत्र जिब्रायल निवासी ग्राम गोपालपुर थाना सहार जिला औऱैया उम्र करीब 23 वर्ष को मय एक अदद तमंचा 12 वोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 वोर नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 150/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सहार जिला औऱैया पंजीकृत कराते हुए विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त उपरोक्त को मा0न्यायालय औरैया भेजा गया ।
त्योहारों को लेकर डीजीपी ने अफसर को जारी किए निर्देश
लखनऊ त्योहारों को लेकर डीजीपी ने अफसर को जारी किए निर्देश भीड़भाड़ वाले बाजारों में सादे वस्त्रों में तैनात रहे पुलिसकर्मी-डीजीपी बाजारों की ड्रोन कैमरों से भी करें निगरानी-डीजीपी रेलवे बस अड्डा और मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर में अतिरिक्त सतर्कता के निर्देश महिला सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड को भी किया जाएगा तैनात पुलिस और पीएसी