सुधीर सिंह राजपूत* औरैया*ब्यूरो चीफ*
अजीतमल औरैया।
अजीतमल कस्बे के रामलीला मैदान में दीपावली महोत्सव पर नगर में एक दिवसीय तृतीय भव्य रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध कलाकारो के द्वारा आयोजन किया जाएगा।कार्यक्रम का शुभारंभ युवा समाजसेवी राहुल तिवारी(सभासद अम्बेडकर नगर) और सुशील दुबे(सभासद आर्य नगर) नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल ने पूजन अर्चन करके किया…इस में राम जी की भूमिका शैलेंद्र शुक्ला बांदा, लक्ष्मण की भूमिका आशीष त्रिपाठी शिवली कानपुर, परसुराम की भूमिका राम जी शुक्ला उन्नाव, बाणासुर की भूमिका देवेंद्र सिंह गौर वंदे मऊ कानपुर ,रावण की भूमिका रमन तिवारी कानपुर, जनक की भूमिका लक्ष्मी कांत अवस्थी कानपुर देहात तथा हास्य कलाकार की भूमिका छुन्ना तिवारी जाने-माने कलाकार के द्वारा कला प्रस्तुत की जाएगी। इस कार्यक्रम का आयोजक सत्य सनातन सांस्कृतिक समिति गांधीनगर अजीतमल के द्वारा कराया जा रहा है । इस कार्यक्रम में बालाजी साउंड सर्विस और शिव टेंट हाउस की विशेष भूमिका रही।
नवीन त्रिपाठी,जितेंद्र(बड़े लला) तिवारी,हरिओम भदौरिया,रजत शुक्ला,आशु दुबे,लकी दुबे,गोविंद भदौरिया,भानु दुबे,अंकित सविता,आयुष तिवारी,मोहित सेंगर,कमल दुबे,अर्पित पोरवाल,रोहित शर्मा,रजत यादव आदि भक्तगण रहे
