Satyavan Samachar

फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर बनकर वाहन चालकों को धमकाकर वसूली करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार

आजमगढ़/निजामाबाद: पूर्व की घटना:-
वादी मुकदमा अजीत यादव पुत्र स्व0 रामचन्दर यादव निवासी जगदीशपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ के द्वारा थाना स्थानीय पर प्रा0पत्र दिया गया कि दिनांक 06.11.23 को वादी अपने ट्रक से गिट्टी लादकर आ रहा था कि समय करीब 4.30 बजे भोर मे मुहम्मदपुर से फरिहा मार्ग पर एक व्यक्ति सड़क पर पुलिस इन्सपेक्टर की वर्दी मे गाड़ी को हाथ से रोकने का इशारा किया गाडी रोकने पर वादी को डराधमका कर भय मे डालकर जान से मारने की धमकी देने लगा तथा गाली गलौज देते हुए 5000 हजार रूपये की मांग करने लगा वादी द्वारा भयभीत होकर 2000/ रूपये दे दिया गया।
उस व्यक्ति के वर्दी के नेम प्लेट पर मुकेश पाण्डेय लिखा था वादी को उक्त व्यक्ति के फर्जी होने का संदेह हुआ.
जिसपर वादी द्वारा थाना निजामाबाद पर तहरीर दी गई प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 497/23 धारा 386 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री अनुराग आर्य द्वारा उपरोक्त घटना के सन्दर्भ में जनपदीय स्वाट टीम व थाने की टीम को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया

गिरफ्तारी का विवरण:-
आज दिनांक-07.11.2023 को स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक श्रीप्रकाश शुक्ला मय हमराह व उ0नि0 सौरभ त्रिपाठी मय हमराह को रात्रि में फरिहा चौराहे पर सुरागरसी के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो पुलिस इस्पेकटर की वर्दी पहने हुए मुकेश पाण्डेय नाम का नेम प्लेट लगाये हुये है फरीदाबाद तिराहे (आजमगढ-शाहगंज मार्ग) पर आने जाने वाले वाहनो आदि को रोककर वाहन चालको को वर्दी का रौब दिखा कर डरा धमका कर पैसे की वसुली कर रहा है।
इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल फरीदाबाद तिराहे (आजमगढ-शाहगंज मार्ग) पर घेराबंदी करके मौके से पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी में मौजूद व्यक्ति से पूछताछ करने पर फर्जी इंस्पेक्टर के रूप पहचान सुनिश्चित कर हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर अपना नाम मुकेश पाण्डेय पुत्र लल्लन पाण्डेय निवासी ग्राम कुसमहरा थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ बताया। मुकदमा उपरोक्त में वांछित होने की पुष्टि होने पर आज दिनांक 07.11.2023 को प्रात: करीब 04:10 बजे गिरफ्तार किया गया। मुकदमा उपरोक्त में धारा 419,420,467,468,471,171,411 IPC की वृद्धि की गई है।

पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0- 497/23 धारा 419,420,467,468,471,171,411 IPC थाना निजामाबाद आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. मुकेश पाण्डेय पुत्र लल्लन पाण्डेय निवासी ग्राम कुसमहरा थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़
बरामदगी-
एक वर्दी जिस पर छः स्टार
उ0प्र0 पुलिस का बैच
एक पी कैप
एक जोड़ी जूता रंग भूरा ,
एक परिचय पत्र,
दो मो0 फोन
दो हजार रूपये नकद
आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0- 201/22 धारा 323/506 IPC थाना कप्तानगंज आजमगढ़
गिरफ्तार करने वाली टीम-
निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी प्रभारी स्वाट प्रथम
उपनिरीक्षक श्रीप्रकाश शुक्ला
चौकी प्रभारी फरिहा उ0नि0 सौरभ त्रिपाठी थाना निजामाबाद आजमगढ़
मुख्य आरक्षी सर्विलांस सेल यशवन्त कुमार सिंह
मुख्य आरक्षी अमित सिंह स्वाट 1
मुख्य आरक्षी अभिमित तिवारी स्वाट 2
आरक्षी सुनील प्रजापति
का0 इन्द्रजीत पटेल थाना निजामाबाद आजमगढ़
का0 रवि मौर्य थाना निजामाबाद आजमगढ़

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी पन्ना व दमोह के कार्यकर्ताओं ने पकड़ी 2 पेटी अवैध शराब!

जिला दमोह मध्य प्रदेश नशामुक्ति अभियान चलाने वाले भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी पन्ना व दमोह के कार्यकर्ताओं ने बीती रात्रि 8:30 बजे के लगभग पकड़ी 2 पेटी अवैध शराब। पन्ना जिले के रैपुरा थानांतर्गत मोहन्द्रा रोड पर जरगंवा मोड़ पर पकड़ी अवैध शराब। पुलिस मौके पर पहुंची व आरोपियों के

Read More »

नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं ब्लॉक अध्यक्षों का फूल मालाओं से कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत !

जिला दमोह मध्य प्रदेश ब्लॉक स्तरीय बैठक में कार्यकर्ताओं ने एवं पदाधिकारियों ने अध्यक्षों का किया जोरदार स्वागत दमोह / हटा – भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की विशाल कार्यकर्ता मीटिंग का आयोजन 19 ,20 दिसंबर को पंच ज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम में ऋषियों के सिरमौर श्री शक्तिपुत्र जी महाराज

Read More »

महंत राजू दास द्वारा पदम् विभूषित स्व.मुलायम सिंह यादव जी के लिए की गई अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ़ हुआ ..

महंत राजू दास द्वारा पदम् विभूषित स्व.मुलायम सिंह यादव जी के लिए की गई अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ़ समाजवादी युवजन सभा महानगर आगरा द्वारा पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर श्री जे० रवीन्द्र गौड़,जी पुलिस कमिश्नर आगरा जी को प्रार्थना पत्र दिया गया और मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की आश्वासन मिला कि जांच कर कार्यवाही की

Read More »

जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति /जिला वृक्षारोपण समिति / जिला वेटलैंड समिति एवं जिला गंगा समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न !

जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति /जिला वृक्षारोपण समिति / जिला वेटलैंड समिति एवं जिला गंगा समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने सभी विभागों से वृक्षारोपण हेतु अभी से स्थान चिह्नित करने पौधों की संख्या आदि का प्लान तैयार कर प्रेषित करने

Read More »