Satyavan Samachar

FOLLOW US :

उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र पाल सिंह ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली

औरैया  उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र पाल सिंह ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर जनपद की 202- बिधूना, 203-दिबियापुर एवं 204 औरैया(अ0जा0) विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 हेतु दिनांक 27 अक्टूबर 20243 को जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन कर दिया गया है। दावे तथ आपत्तियां प्राप्त करने का अंतिम दिनांक 09 दिसंबर 2023 हैं। मतदाताओं की सुविधा हेतु डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेंटर दूरभाष संख्या 05683 249533 एवं टोल फ्री नंबर 1950 की स्थापना की गई है जो निरंतर 5 जनवरी 2024 तक संचालित रहेगा। मतदाता उक्त टेलीफोन नंबर पर संपर्क स्थापित कर किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। जनपद की आलेख्य प्रकाशित फोटो रहित मतदाता सूची डीईओ पोर्टल पर उपलब्ध है। मतदाता अपना नाम उक्त मतदाता सूची में अवलोकित कर सकते हैं। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 को संपन्न कराए जाने हेतु समस्त बीएलओ एवं पदाभिहित अधिकारी आयोग द्वारा निर्धारित विशेष अभियान दिनांक 04 नवंबर एवं 05 नवंबर 2023 को मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहकर समस्त अर्ह मतदाताओं के प्रारूप 6, 7 एवं 8 प्राप्त करेंगे। ( दिव्यांग मतदाता 18-19 आयु वर्ग के मतदाता, महिला मतदाता एवं छूटे हुए मतदाता) प्राप्त करेंगे। आयोग के निर्देशानुसार समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के बीएलए संबंधित मतदेय स्थलों के बीएलओ के साथ मतदाता सूची में अर्ह मतदाताओं के नाम को मतदाता सूची में सम्मिलित करने तथा मतदाताओं के नाम हटाए जाने में सहयोग कर सकते हैं। विशेष अभियान की तिथियों में जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी/ उप जिलाधिकारी/तहसीलदार/समस्त सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/ समस्त सुपरवाइजर भ्रमण पर रहेंगे। विशेष अभियान तिथियों में अनुपस्थित पाए जाने वाले बीएलओ एवं पदाभिहित अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। अतः जनसामान्य से अपील की जाती है कि विधानसभा निर्वाचक नामावलियों को त्रुटिरहित अघवधिक रूप से तैयार किए जाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करें !

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

निकाय से लेकर राज्य स्तर पर होगी मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना की निगरानी !

नगरीय स्थानीय निकायों के इंफ्रास्ट्रक्चर और इनकम में वृद्धि के लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध स्टेट लेवल गवर्निंग बॉडी से लेकर नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत तक गठित होंगी कमेटियां मॉनीटरिंग के साथ ही टेक्निकल एप्रेजल कमेटी करेगी प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन योजना के माध्यम से प्रदेश में शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर में एकरूपता बनाने का होगा

Read More »

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के जनरल सर्जरी डिपार्टमेंट को मिलेगी नई बिल्डिंग, 315 करोड़ रुपए की लागत से होगा निर्माण

सीएम योगी के विजन अनुसार नियोजन विभाग ने शुरू की प्रक्रिया, टर्न-की बेसिस पर ईपीसी मोड में होगा बिल्डिंग का निर्माण व विकास दो बेसमेंट व ग्राउंड फ्लोर समेत 7 मंजिला ऊंची बिल्डिंग का होगा निर्माण, 300 बेड युक्त टीचिंग हॉस्पिटल, मॉर्चरी, रोबोटिक सर्जरी सिस्टम समेत विभिन्न सुविधाओं से किया जाएगा लैस 9.62 एकड़ में

Read More »

सांसदों, विधायकों और एमएलसी से मिले योगी, तैयार होगी क्षेत्रीय विकास की कार्ययोजना !

 बीते 20 दिन में प्रदेश के 18 मंडलों के जनप्रतिनिधियों संग मुख्यमंत्री ने की विस्तार से समीक्षा बैठक लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों के बाद सीएम ने बीजेपी और एनडीए के जनप्रतिनिधियों संग की बैठक शुक्रवार को सबसे आखिर में लखनऊ मंडल के जनप्रतिनिधियों ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात अपने-अपने क्षेत्र में हो रही दिक्कतों

Read More »

संदिग्ध परिस्थितियों में घायल युवक की मौत। ग्रामीणों में बना दहशत का माहौल।

दीदारगंज- आजमगढ सोमवार 22 जुलाई की देर शाम दीदारगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी 35 वर्षीय दिलीप यादव पुत्र राजाराम यादव क्षेत्र के पल्थी बाजार के लिए मोटरसाइकिल से निकला था, जो की पल्थी – शाहगंज मार्ग पर पल्थी बाजार से पश्चिम तरफ लगभग 500 मीटर की दूरी पर लगभग रात साढ़े आठ बजे

Read More »

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com