Satyavan Samachar

उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र पाल सिंह ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली

औरैया  उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र पाल सिंह ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर जनपद की 202- बिधूना, 203-दिबियापुर एवं 204 औरैया(अ0जा0) विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 हेतु दिनांक 27 अक्टूबर 20243 को जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन कर दिया गया है। दावे तथ आपत्तियां प्राप्त करने का अंतिम दिनांक 09 दिसंबर 2023 हैं। मतदाताओं की सुविधा हेतु डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेंटर दूरभाष संख्या 05683 249533 एवं टोल फ्री नंबर 1950 की स्थापना की गई है जो निरंतर 5 जनवरी 2024 तक संचालित रहेगा। मतदाता उक्त टेलीफोन नंबर पर संपर्क स्थापित कर किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। जनपद की आलेख्य प्रकाशित फोटो रहित मतदाता सूची डीईओ पोर्टल पर उपलब्ध है। मतदाता अपना नाम उक्त मतदाता सूची में अवलोकित कर सकते हैं। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 को संपन्न कराए जाने हेतु समस्त बीएलओ एवं पदाभिहित अधिकारी आयोग द्वारा निर्धारित विशेष अभियान दिनांक 04 नवंबर एवं 05 नवंबर 2023 को मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहकर समस्त अर्ह मतदाताओं के प्रारूप 6, 7 एवं 8 प्राप्त करेंगे। ( दिव्यांग मतदाता 18-19 आयु वर्ग के मतदाता, महिला मतदाता एवं छूटे हुए मतदाता) प्राप्त करेंगे। आयोग के निर्देशानुसार समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के बीएलए संबंधित मतदेय स्थलों के बीएलओ के साथ मतदाता सूची में अर्ह मतदाताओं के नाम को मतदाता सूची में सम्मिलित करने तथा मतदाताओं के नाम हटाए जाने में सहयोग कर सकते हैं। विशेष अभियान की तिथियों में जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी/ उप जिलाधिकारी/तहसीलदार/समस्त सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/ समस्त सुपरवाइजर भ्रमण पर रहेंगे। विशेष अभियान तिथियों में अनुपस्थित पाए जाने वाले बीएलओ एवं पदाभिहित अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। अतः जनसामान्य से अपील की जाती है कि विधानसभा निर्वाचक नामावलियों को त्रुटिरहित अघवधिक रूप से तैयार किए जाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करें !

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

दिल्ली । वक़्फ़ संशोधन विधेयक 2025 को ले कर ‘सुप्रीम’ कोर्ट ने आज मुस्लिम पक्ष को अंतरिम राहत दे दी है ।

सुप्रीम कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में स्पष्ठ तौर पे कहा है के अगली सुनवाई तक, वक्फ, जिसमें पहले से पंजीकृत या अधिसूचना के माध्यम

Read More »

मनरेगा घोटाले में माहिर निकले तकनीकी सहायक –छैलबिहारी।

मनरेगा घोटाले में माहिर निकले तकनीकी सहायक –छैलबिहारी जिला सीतापुर कि ब्लॉक सकरन की ग्राम पंचायत उमरा खुर्द में तकनीकी सहायक छैलबिहारी व रोजगार सेवक

Read More »

सरकार द्वारा CCS(pension) नियमावली मे बदलाव से पेंशनर्स मे फैला असंतोष!

देश/प्रदेश भर के लाखों पुराने पेंशनर्स हुए लामबंद! 22 अप्रैल को प्रदेश व्यापी धरना-प्रदर्शन, विरोध सभाओं की जनपदों मे तैयारी जोरों पर प्रांतीय नेताओं ने

Read More »

अभी गर्मी का मौसम अपने पूरे परवान पर भी नहीं चढ़ा है उसके पहले ही बरदह उपकेंद्र ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था चरमराने लगी !

बरदह विद्युत उपकेंद्र पर लगे हुए 5 एम.वी.ए.के ट्रांसफार्मर के टैंक में लीकेज होने के कारण लगातार तेल का रिसाव हो रहा है जिससे ग्रामीण

Read More »