औरैया 03 नवम्बर 2023 – संस्कृति विभाग उ ०प्र० द्वारा मलिका – ए- ग़ज़ल बेगम अख्तर की स्मृति में दादरा/ ठुमरी/ गजल विधाओं में ऐसे प्रतिभावान गायक जिसकी आयु 40 वर्ष से कम न हो, को बेगम अख्तर पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है जिसके अंतर्गत चयनित कलाकार को रुपये 5 लाख मात्र की धनराशि एवं अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र भेंट स्वरूप प्रदान किया जाता है।
कलाकार उत्तर प्रदेश का मूल निवासी अथवा उसकी कर्म भूमि उत्तर प्रदेश होना चाहिए।
कलाकार को अपनी प्रतिभा की दीर्घ साधना एवं श्रेष्ठ उपलब्धि के भरसक निर्विवाद मानदंडों के आधार पर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त होनी चाहिए।
यह पुरस्कार कलाकार के गायन के क्षेत्र में संपूर्ण उपलब्धियां के आधार पर प्रदान किया जाएगा न कि किसी एक विशिष्ट संरचना के लिए,बेगम अख्तर पुरस्कार का उद्देश्य दादरा, ठुमरी एवं गजल के क्षेत्र में विशेष प्रतिभावान विशिष्ट गायक को, जिसने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्ट आयाम स्थापित किया हो तथा राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया हो, को सम्मानित करना है। पुरस्कार संबंधी नियमावली और निर्धारित प्रारूप आवेदन पत्र संस्कृत विभाग, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट http://upculture.up.nic.in पर देखा जा सकता है।
उपरोक्त आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर दिनांक 15 अक्टूबर 2023 से 15 नवंबर 2023 शाम 5:00 बजे तक निदेशक, संस्कृत निदेशालय उत्तर प्रदेश, जवाहर भवन नवम तल, लखनऊ 226001 के कार्यालय में जमा किये जा सकते हैं।
नशामुक्त जन जागरण पदयात्रा रैली महाअभियान समाज कल्याण की दिशा में एक अद्वितीय वरदान!
मध्य प्रदेश जबलपुर:- भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा 11 जनवरी 2025 दिन शनिवार को जबलपुर में नशामुक्त जन जागरण पदयात्रा रैली का महाअभियान आज वर्तमान समाज के लिए एक अद्वितीय वरदान से कम नहीं जहाँ संगठन की केन्द्रीय अध्यक्ष शक्तिस्वरूपा बहन परम पूज्यनीया पूजा शुक्ला जी, सिद्धाश्रम चेतना आरुणी जी एवम महासचिव सिद्धाश्रमरन माननीय